Lok Sabha Election 2019 Results Live pdates| जहां एक ओर NDA की 300+ सीटों पर बढ़त की खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर EVM को लेकर अब सवाल उठाने वाले एक बार फिर से सामने आ गए हैं. EVM Hacking और VVPAT Scandal की खबरें वायरल होनी शुरू हो गई हैं. ये बात तो अब लगभग तय मानी जा रही है कि Narendra Modi अब देश में 5 साल और प्रधानमंत्री पद पर डटे रहेंगे. Rahul Gandhi को एक बार फिर से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच, विपक्ष ने एक बार फिर से EVM हैक होने का राग अलापना शुरू कर दिया है.
EVM हैकिंग को लेकर 2014 से ही लगभग हर चुनावों में इसी तरह की बातें सामने आती हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने EVM Hacking के सवाल को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.
जालंधर के निर्दलीय प्रत्याशी नीटू शटरांवाला फूट-फूट कर रोने लगे. वो जालंधर के ही एक पोलिंग बूथ पर अपनी दुविधा लोगों को बता रहे थे. उनका दावा था कि उनके परिवार में 9 सदस्य हैं और फिर भी ईवीएम में उन्हें सिर्फ 5 ही वोट दिए गए हैं.
कुछ ही देर में नीटू जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
सिर्फ एक ही नहीं उन्होंने कई चैनलों पर इस तरह का दावा किया कि ईवीएम में गड़बड़ी हो गई है और अब से वो चुनाव लड़ेंगे ही नहीं.
नीटू शटरांवाला की दुविधा देखकर कई लोगों ने उनकी हालत पर तरस खाया. कई को लगा कि वाकई यहां ईवीएम की धांधली हो रही है. कई लोगों ने तो कहा कि परिवार को भी नरेंद्र मोदी पर ही भरोसा था. तो कुछ को लगा कि कम से कम परिवार को तो इस इंसान को वोट देना था.