मोदी से सियासी दुश्मनी साधने में कांग्रेस नेता ने आम आदमी की औकात भी बता दी
दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए अपने ट्वीट में उन्हीं अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिन पर दिग्विजय सिंह सफाई दे चुके हैं.
-
Total Shares
कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने तीर तो एक ही छोड़ी थी, लेकिन वो दो-दो निशानों पर जा लगी. मनीष तिवारी के निशाने पर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, लेकिन वही तीर देश के आम आदमी पर जा लगा और उसे मालूम हुआ कि कांग्रेस के नेता की नजर में आम लोगों की औकात क्या है?
कांग्रेस नेता की नजर में आम आदमी की औकात
हफ्ते भर पहले ही कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ अपशब्दों वाला ट्वीट किया था. ट्वीट के कुछ ही देर बाद जब दिग्विजय को ट्रोल ने दौड़ाया तो सफाई देने लगे. दिग्विजय फिर भी नहीं समझा पाये कि जिस गाली का इस्तेमाल उन्होंने ट्वीट में किया था वो मूर्ख के लिए प्रयोग होता है. तब दिग्विजय के ट्वीट के कुछ ही देर बाद जब ट्विटर पर #GaaliWaliCongress ट्रेंड होने लगा था.
जिस शब्द का अर्थ दिग्विजय ने मूर्ख बताया...
दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के ही एक और सीनियर नेता मनीष तिवारी ने भी मोदी को टारगेट करते हुए अपने ट्वीट में उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया जिन पर दिग्विजय सिंह सफाई दे चुके हैं.
मोदी ने कांग्रेस को टारगेट किया
अपने 67वें जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं को लेकर मोदी ने कहा, 'मुझे जन्मदिन की बधाई देने वालों का शुक्रिया. मैं जन्मदिन नहीं मनाता हूं, लेकिन लोगों के शुभकामना का धन्यवाद.'
मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में मनीष तिवारी भी शामिल हैं. बधाई देने से ठीक पहले मनीष तिवारी ने एक ट्वीट किया और मोदी का मजाक उड़ाने की कोशिश की.
The Hon'ble Prime Minister of India & the National Anthem of India - Must watch pic.twitter.com/PMVgVw7CYY
— Manish Tewari (@ManishTewari) September 17, 2017
मनीष तिवारी के ट्वीट की प्रतिक्रिया में जब एक यूजर ने टिप्पणी की तो वो उसी पर टूट पड़े. इस ट्वीट के साथ ही मनीष तिवारी ने साफ कर दिया कि दिग्विजय की बातों से वो कितना इत्तेफाक रखते हैं.
Is Se Khate Hain Chutiyon Ko Bhakt Bana Na or Bhakton Ko Permanent Chutiya Bana Na -Jai Ho. Even Mahatma can not teach MODI Deshbhakti ???????????????? https://t.co/JifB926g0M
— Manish Tewari (@ManishTewari) September 17, 2017
मनीष तिवारी के इस ट्वीट से प्रधानमंत्री मोदी के बारे उनकी राय ही नहीं देश के आम लोगों के बारे में भी उनके विचार जग जाहिर हो चुके हैं. समझ लेना होगा कि कांग्रेस के ये दोनों नेता विरोधी दलों के नेताओं के बारे में जैसा बोलते हैं वैसा सोचते भी हैं और आम लोगों के बारे में भी उनकी वही राय है.
मनीष तिवारी ने दिग्विजय से इत्तेफाक जताया
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि कुछ मुट्ठीभर लोगों ने ही देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है. प्रधानमंत्री ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके भाषण में कांग्रेस का शासन और उसके नेता ही निशाने पर रहे. मोदी ने कहा कि अगर साजिशें नहीं रची गयी होतीं तो सरदार सरोवर बांध 60-70 के दशक में तैयार हो गया होता. एक तरफ मोदी कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रहे थे तो दूसरी तरफ सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल को सारा क्रेडिट दे दिया. साफ ये बातें कांग्रेस नेताओं को कैसे हजम होतीं.
मनीष तिवारी के ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर पर घेर लिया और निजी हमले करने लगे. हालांकि, कुछ लोग गाली-गलौज पर भी उतर आये. अगर गाली का जवाब गाली ही है फिर तो फर्क कहां बचता है.
Is your family aware/proud of the words you use for Indian voters, @ManishTewari? Did you show them your tweet? pic.twitter.com/fMfFdUpx5t
— Jay Dave (जय दवे) (@TheJayDave) September 17, 2017
What is with out of work Congressmen n their obsession with d C word? Waise, d word wd make a grt title for Manish Tewari's autobiography! https://t.co/ZIVGbzUqx4
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) September 17, 2017
In the great tradition of Congress's decline, I propose @ManishTewari for Congress President. https://t.co/DuQJIrHvRn
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) September 17, 2017
So former I&B Minister & @INCIndia spokesperson @ManishTewari calls d people of India "Chutiya". Another feather in the hat for Congress.???? https://t.co/emgaAASYce
— UTKARSH KUMAR SHAHI (@ukshahi) September 17, 2017
1st thought parody account of @ManishTewari was tweeting this filth.Now seems C word is the fav in @INCIndia discourse.Keep it classy boys pic.twitter.com/lID73I3y8L
— Smita Barooah (@smitabarooah) September 17, 2017
कहने को तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री मोदी को कायर और मनोरोगी तक कह चुके हैं - और खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें खून का दलाल भी बता चुके हैं. लेकिन मनीष तिवारी के अचानक इस अवतार में आ धमकने की क्या वजह हो सकती है? कहीं ऐसा तो नहीं कि दिग्विजय के छुट्टी पर चले जाने के बाद मनीष तिवारी ही उनकी भूमिका निभाने वाले हैं?
इन्हें भी पढ़ें :
ट्विटर पर नेताओं के कायदे वो नहीं जो आप समझते हैं
गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ #BlockNarendraModi कितना वाजिब है?
लाइक, कमेंट, शेयर की भूख..विजेता जी आपने तो इंसानियत को शर्मिंदा कर दिया
आपकी राय