अमेरिका-नॉर्थ कोरिया तनाव और परमाणु युद्ध का संकट...
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच इस वक़्त तनाव चरम पर है. हालाँकि, उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका की तरफ से हो रही बयानबाजी पर रूस और चीन दोनों ने चेतावनी दी है कि किसी भी गलत कदम का भयानक परिणाम हो सकता है.
-
Total Shares
अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच जुबानी जंग पूरे शबाब पर है, दोनों देश के शीर्ष नेता एक दुसरे को भयंकर परिणाम भुगतने की या दूसरे शब्दों में कहें तो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की तरफ इशारा करते नजर आ रहे हैं. हालात तो यहाँ तक पहुँच चुके हैं कि अमेरिकी युद्धपोत और पनडुब्बियां उत्तर कोरिया पहुंच मोर्चा तक संभाल चुकी हैं तो वहीं उत्तर कोरिया भी युद्ध की पूरी तैयारी में है और अब तक का अपना सबसे बड़ा फायर अभ्यास कर चुका है. कुल मिलाकर अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच इस वक़्त तनाव चरम पर है. हालाँकि, उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका की तरफ से हो रही बयानबाजी पर रूस और चीन दोनों ने चेतावनी दी है कि किसी भी गलत कदम का भयानक परिणाम हो सकता है.
दोनो देश युद्ध की तैयारियां कर रहे हैंविश्व की महाशक्तियां जिस तरह एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं, उससे पूरे विश्व पर एक युद्ध का संकट मंडरा रहा है. युद्ध की सम्भावना को इसलिए भी नहीं नकारा जा सकता क्योंकि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया दोनों के ही शासक अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ISIS के खात्मे के लिए अफ़ग़ानिस्तान में सबसे बड़े नॉन न्यूक्लियर बम से हमला कर दिया था, तो दूसरी तरफ नॉर्थ कोरिआई तानाशाह भी तमाम प्रतिबंधों के बावजूद अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों को और आक्रामक तरीके से चला रहा है. अब ऐसे हालात में अगर इन दो देशों में युद्ध होता है तो विश्व के कई देश भी इस युद्ध में शामिल हो सकते हैं, और इन युद्धों में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी इंकार नहीं किया जा सकता. और अगर वर्तमान में विश्व भर में फैले परमाणु हथियारों पर गौर करें तो यह संख्या ही पूरे विश्व के कई देशों के खात्मे के लिए काफी है..
विश्व के कुल 9 देशों के पास इस वक़्त परमाणु हथियार हैं, इन नौ देशों में कुल मिला कर लगभग 15400 परमाणु हथियार हैं. इन देशों में अमेरिका(4571), रूस (4500), फ्रांस(300), चीन(260), यूके (175), पाकिस्तान(140), भारत (110), इजराइल (80) और नॉर्थ कोरिया हैं.
कोई भी दो देश अगर युद्ध में कूदे तो बाकी भी उसका हिस्सा बन सकते हैंकितने खतरनाक हो सकते हैं परमाणु हथियार... अंग्रेजी मीडिया के एक रिसर्च के अनुसार अमेरिका और रूस के परमाणु हथियारों की कुल शक्ति 6,600 मेगाटन की है, यह धरती पर सूरज से एक मिनट में मिलने वाली कुल ऊर्जा का दसवें हिस्से के बराबर है. और अगर बात करें अमेरिका के सबसे शक्तिशाली परमाणु हथियार B-83 की, तो यह अकेले ही पहले 24 घंटे में 14 लाख लोगों को मारने में सक्षम है, साथ ही साथ इससे निकलने वाले रेडिएशन से 13 किलोमीटर के दायरे में 37 लाख लोगों को घायल होने का भी अनुमान है. वहीं अगर रूस के सबसे बड़े परमाणु हथियार 'तसार बोम्बा' की शक्ति पर गौर करें तो यह लगभग 42 लाख लोगों को मौत की नींद सुलाने जबकि 76 लाख लोगों को घायल करने में सक्षम है, और इसका रेडिएशन 7880 किलोमीटर के दायरे तक फ़ैल सकता है, जो लाखों और लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रंप एक बड़ा यू-टर्न हमें तीसरे विश्व युद्ध की तरफ ले जा रहा है
आपकी राय