अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने पर भद्दे कमेंट करने वाले भी बीमार ही हैं
अमित शाह(Amit Shah ) को कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus infection) हुआ है और आलोचकों को मानसिक बीमारी. बात सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन सच यही है जैसे रिएक्शन सोशल मीडिया पर हैं साफ है कि आलोचना में आत्म मुग्ध इंसान नीचता के आखिरी सिरे तक आ गया है और ऐसा बहुत कुछ कह रहा है जिससे मानवता शर्मसार हो रही है.
-
Total Shares
कहते हैं जब व्यक्ति का स्वास्थ्य उसका साथ न दे रहा हो तब उसके लिए किसी भी प्रकार की दुर्भावना नहीं रखनी चाहिए. नैतिकता का तकाजा भी यही है. अब सवाल है कि क्या ऐसा होता है? जवाब बस इतना है कि कभी बहुत पहले ऐसा होता होगा अब के हालात ऐसे नहीं हैं. अब का आदमी आलोचना या दुश्मनी के नाम पर बहुत नीचे गिर जाता है और तमाम तरह की सीमाओं की लांघ देता है. इस बात को गहराई से समझने के लिए अमित शाह (Amit Shah) से मुफीद उदाहरण हो ही नहीं सकता. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव (Amit Shah Corona Positive )पाए गए हैं और इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि देश के गृह मंत्री बीते दिन शाम साढ़े चार बजे के करीब मेदांता अस्पताल (Amit Shah Treatment in Medanta)पहुंचे. उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बने अलग रूम में भर्ती किया गया है. खबर ये भी है कि दिल्ली एम्स की एक टीम भी शाह की देखरेख करेगी.
कोरोना के चलते अमित शाह के अस्पताल में भर्ती होने के बाद लोग आलोचना में जुट गए हैंमें भर्ती
देश के गृह मंत्री को कोरोना हुआ है इसकी जानकारी किसी और से नहीं बल्कि खुद अमित शाह से मिली. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
शाह कोरोना की चपेट में हैं इस खबर के बाहर निकलने भर की देर थी. आलोचकों और विरोधियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. आलोचना के नाम पर लोगों ने भौंडेपन की इंतेहा पार कर दी और वो तमाम बातें हुईं जिनको सुनकर एक बार तो मन में ये सवाल आया कि कोई आखिर कैसे इतना नीचे गिर सकता है.
शाह की बीमारी की सूचना के बाद जिस तरह का माहौल सोशल मीडिया का था वो वाक़ई विचलित करने वाला था. शुरुआत कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से करते हैं. भले ही शाह और सिंह की राजनीतिक विचारधारा और राजनीतिक दल अलग अलग हों मगर जो बात दोनों को एक करती है वो है इन दोनों ही नेताओं का इंसान होना. किसी की बीमारी पर इंसानियत ये बिल्कुल नहीं कहती कि किसी का उपहास किया जाए उस पर व्यंग्य कसा जाए.
मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन को हथियार बनाया है और एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि चूंकि भूमि पूजन अशुभ महूर्त में हो रहा है इसलिए एक के बाद एक भाजपा के शीर्ष पर बैठे लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और कुछ की तो मौत भी हुई है.
४- भारत के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पोजिटिव अस्पताल में। ५- मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में ६- कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
बात शाह की बीमारी पर भद्दे ट्वीट्स करने वालों की हुई है तो आइए कुछ और बात करने से पहले उन ट्वीट्स पर नजर डालें और समझने की कोशिश करें कि आखिर लोगों का स्तर क्या है.
Amit Shah tested Corona positive .We don’t believe it ,Show us document!
— Reshma Alam (@reshma_alam9) August 3, 2020
उपरोक्त ट्वीट में अमित शाह की बीमारी का जिक्र है साथ ही उनसे कागज दिखाने की बात की गयी है जोकि वाकई विचलित करने वाला है. आलोचक कम नहीं है वो इसलिए भी अमिट शाह को घेर रहे हैं की आखिर वो मेदांता क्यों गए.
Amit Shah - Medanta Sonia Gandhi - SGRHSatyendra Jain - Max SmartJyotiraditya Scindia - Max SmartShivraj Singh Chouhan - Chirayu HospitalBS Yeddyurappa - Manipal HospitalSambit Patra - Medanta + Countless other VIP's/ Doctors - All in PvtNeed one say more ?@AnantBhan
— Dr Sumeet Shah (@DrSumeetShah) August 3, 2020
@MrGauta83720519 नाम के यूजर ने अमित शाह को नसीहत दी है कि उन्हें शौचालय में भर्ती होना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार ने केवल शौचालय बनवाए हैं.
Ya Allah Good news please ????????????
— Bassar ???? (@bassar_here) August 2, 2020
लोग कह रहे हैं कि अगर उनमें हलके फुल्के लक्षण थे तो फिर भर्ती करने की जरूरत ही क्या थी? इलाज तो घर पर रहकर भी हो सकता था.
There is no need to admit if you have mild symptoms. Why different rule for people and politicians
— Pirate (@pirate_knightk) August 2, 2020
अपने ट्वीट में खालिद कुरैशी नाम के यूजर ने घटियापन की सारी सीमाएं पार कर दी हैं.
घबराने की जरूरत नहीं भाभीजी पापड़ और हनुमान चालीसा का नित्य 5 बार पाठ बाबाजी की कोरोनिल और भकतों से परामर्श कर गौमूत्र का सुबह शाम सेवन से लाभ होगाइसके अलावा अगर एम्स गए तो नेहरु जी पकड़ लेंगे ????
— khalid Qureshi (@RockQureshi1) August 2, 2020
यूजर्स अमित शाह को अस्पताल के खाने पर भी तंज कस रहे हैं जो ये बता देता है कि लोग उनसे किस हद तक नफरत करते हैं.
Breaking news अमित शाह अस्पताल मे नर्सों सै छेड़छाड़ करते पाये गए, ओर खाने मे नल्ला, नहारी पाया मांगा
— अंजू श्रीवास्तव (@Iamanjusree) August 2, 2020
आलोचकों का एक बहुत बड़ा वरह अपनी राजनीतिक रोटियां पकाने में जुट गया है.
When I saw this tweet, I thought of 7 mn Kashmiris kept in a brutal lockdown for a yr now. I thought about 81 yr old poet Vara Vara Rao. I thought of SaiBaba who is physically challenged. And I thought about Asifa, that angel destroyed by Hindutva brutes.Get well & Introspect!
— K Malmarugan/கோ மால்மருகன்- I Stand with Kashmiris (@Kodungolan737) August 2, 2020
लोग कह रहे हैं कि इन्होने लोगों को खूब सताया है और इसकी सजा इन्हें मिलनी ही चाहिए.
Jaldi jaldi upar jao sir .gareebo ko bahut sataye ho .un logo ka pyar apko jaldi upar bhejga.Uoar mai baki sab wait kiye hai apke swagat k liye.
— Debasish (@deydebasish668) August 2, 2020
ट्विटर पर जैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं अमित शाह के कोरोना ग्रसित होने के बाद वो फूले नहीं समा रहे हैं.
Tablighi Shah?Corona Jihadi Shah?Gow Mutra power Shah?Indian Super man Shah? Jihadi Shah? Hindu corona felate hain? Amit Shah Rss corona faylara raha hain? Article 370 Corona virus felara rahah hain?Aur kaya boloMitra khabra na nahi Thali Aur Mombati gand main dalo
— Mohammad Khademul Islam ???????????????? (@khademulislam08) August 2, 2020
बहरहाल ट्विटर पर खबर को लेकर लोग जिस तरह से ट्वीट कर रहे हैं जैसे उनके मेदांता जाने के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वो इसलिए भी सही नहीं है क्योंकि इंसानियत हमें ये सन्देश बिलकुल नहीं देती. बात सीधी और एकदम साफ़ है अगर हम किसी के लिए दुआ नहीं कर सकते तो हमें ये भी अधिकार नहीं है कि हम कुछ ऐसा कह जाएं जोकि इंसान और मानवता को शर्मसार करे.
ये भी पढ़ें -
राम मंदिर आंदोलन की राजनीतिक पूर्णाहुति के बाद BJP के पिटारे में और क्या बचा है?
कांग्रेस के आपसी झगड़े में निशाने पर सोनिया गांधी हैं, मनमोहन सिंह तो कतई नहीं!
अमर सिंह को मुलायम कभी भुला ना पाएंगे - और बच्चन परिवार को भी बहुत याद आएंगे!
आपकी राय