केजरीवाल मसीहा हैं, फ्रॉड हैं या फिर एक्टर?
केजरीवाल ने एक साथ कई मोर्चों पर जंग छेड़ दी है. पहले उन्होंने पुलिसवालों को 'ठुल्ला' कहा. फिर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भिड़ गए.
-
Total Shares
अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी हमेशा यादगार रहेगी. खासतौर पर उस जादू की झप्पी को लेकर. जादू की उस स्पेशल झप्पी में उनके पार्टनर दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग थे. झप्पी का वो लम्हा बस यादों में ही बचा होगा - क्योंकि जंग उसके बाद भी जारी है.
कौन अक्षम, कौन सक्षम
केजरीवाल ने एक साथ कई मोर्चों पर जंग छेड़ दी है. पहले उन्होंने पुलिसवालों को 'ठुल्ला' कहा. फिर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भिड़ गए. प्रधानमंत्री तो उनके निशाने पर नियमित तौर पर रहते ही हैं.
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के नाम एक ट्वीट किया है, ''दिल्ली में कानून व्यवस्था हर दिन बिगड़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस सीधे प्रधानमंत्री के अंडर है. तो प्रधानमंत्री जी कुछ करें और या फिर दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंप दें.''
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ दिल्लीवालों से भी एक पत्र लिख कर जोशीली अपील की है. पत्र में कुछ कसमें वादे भी हैं. आखिर दिल्ली पुलिस को केजरीवाल अपनी सरकार के दायरे में क्यों लाना चाहते हैं? पहले तो उनकी राय अलग थी. दो साल पहले तक तो केजरीवाल इसी बात पर तब की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अक्षम साबित बताया करते थे.
Sheila Dikshit's response after each rape - "what can I do? Delhi police not in my control." Do we want such a helpless CM?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 27, 2013
इस ट्वीट के आधार पर तो अब शीला दीक्षित भी उन्हें अक्षम मुख्यमंत्री साबित कर सकती हैं. अगर दिल्ली पुलिस के बूते ही मुख्यमंत्री सक्षम या अक्षम हो सकता है तो कोई भी ये सवाल केजरीवाल से पूछ सकता है.
एक्टिंग करते हैं
केजरीवाल की पूर्व सहयोगी शाजिया इल्मी ने उनकी अपील को नाटकीय बताया है. शाजिया का कहना है कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता से अपील की बजाए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से माफी मांगनी चाहिए. शाजिया का कहना है कि केजरीवाल को स्वीकार कर लेना चाहिए वो अपने किए गए वादों में आधे भी पूरे नहीं कर सकते.
इसके साथ शाजिया ने उन्हें अच्छा एक्टर बताते हुए कॅरियर शिफ्ट कर एक्टिंग की सलाह दी है. शाजिया के अनुसार केजरीवाल को एक्टिंग के क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए क्योंकि इसमें उनका शानदार कॅरियर हो सकता है.
I think the ultimate career for Arvind Kejriwal is acting, that is really who he is: Shazia Ilmi, BJP pic.twitter.com/5F7Pj2kTO4
— ANI (@ANI_news) July 21, 2015
टोटल फ्रॉड
दिल्ली पुलिस को लेकर उनकी की मांग पर जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी केजरीवाल को कठघरे में खड़ा किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में काटजू ने संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि चाह कर भी केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर सकती. काटजू ने कहा कि इसके लिए संविधान संशोधन करना पड़ेगा और उसे संसद के दोनों सदनों की मंजूरी चाहिए होगी. जस्टिस काटजू कहते हैं, "तो केजरीवाल किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वो ये सोचते हैं कि ज्यादातर लोग कानून नहीं जानते इसलिए उन्हें धोखा दिया जा सकता है?"
एक अन्य पोस्ट में काटजू ने उन्हें 'टोटल फ्रॉड' बताया है. काटजू का कहना है कि केजरीवाल के बारे में पहले जो धारणा बनी थी, उनके पुरजोर समर्थकों की ताजा राय उसे सही साबित कर रही है. काटजू की नजर में केजरीवाल वाकई 'सपनों के सौदागर' हैं. केजरीवाल को लोग मसीहा मानते रहे हैं. केजरीवाल की टीम का हिस्सा रह चुकीं शाजिया उन्हें एक्टर बना रही हैं. उनके पुराने सहयोगी प्रशांत भूषण उन्हें कपटी और बेशर्म तक कह चुके हैं.
After abusing 'Sale, Kamine' and orchestrating a physical attack by his MLAs in the NC meeting, Kejriwal wants us back! Hypocrite Shameless!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 17, 2015
अब सवाल उठता है कि केजरीवाल क्या हैं? मसीहा? फ्रॉड? या फिर एक्टर? जवाब तो केजरीवाल को ही देने पड़ेंगे.
आपकी राय