'बच्चा' जब तक किसी की गोद में खेलेगा नहीं तो बढेगा कैसे!
बिहार में सामने आया टॉपर स्कैंडल ये साबित कर रहा है कि बच्चा राय को कई नेताओं का शह प्राप्त था. देखिए..अब ट्वीट जंग छिड़ी है और सब एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं...
-
Total Shares
हम सब जानते हैं कि किसी बच्चे का परवरिश तभी ठीक से होता है जब उसकी देखभाल ठीक से की जाती है. जरूरी नही कि बच्चा सिर्फ मां की गोद में ही खेले. बच्चे को जिस किसी का गोद प्यारा लगता है, वो उसी गोद में खेलने लगता है. इसमें चौंकने जैसा क्या है! दरअसल, हम उस बच्चा की बात कर रहे हैं जो बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वह पिछले 11 जून को पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बिहार में टॉपर घोटाले का मास्टर माइंड वैशाली के कीरतपुर स्थित वीआर कॉलेज के प्रिसिंपल अमित राय उर्फ बच्चा राय ने पुलिस के समक्ष कई जानकारियां दी हैं. बच्चा ने पुलिस को बताया कि उसके एक केन्द्रीय मंत्री से मधुर संबंध रहे हैं. वह उनके कॉलेज आते जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री की मदद से मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना थी.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय लघु सूक्ष्म और उधोग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बच्चा राय की तस्वीर को ट्वीट करते हुए बीजेपी नेताओं से जवाब मांगा था. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी जवाब मांगा.
गिरिराज सिंह के साथ बच्चा राय |
लेकिन मजेदार ये कि जवाब में गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बच्चा राय की तस्वीर को ट्वीट कर जवाब मांगा. यही नहीं, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साथ बच्चा राय की भी तस्वीर पोस्ट की गई.
गिरिराज के ट्ववीट कोई नई कहानी कह रहे हैं? |
गिरिराज सिंह ने अब तेजस्वी से जवाब मांगा है. जाहिर तौर पर ऐसे तस्वीरों से आम आदमी गुमराह होती रही है. शायद सियासी नेताओं का मकसद भी यही है. लेकिन समझनेवाली बात यह है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बच्चा राय अकेला नही है. नाम बदले हुए हो सकते हैं, लेकिन सैकड़ों बच्चा राय इस व्यवस्था में मौजूद हैं. यह भी सही है कि ये बच्चा अकेले दम पर इतनी गड़बड़ी कर भी नही सकता.
कई नेताओं से है नजदीकी! |
ऐसे बच्चा और सियासी नेताओं के बीच गहरे ताल्लुक रहे हैं. यही नहीं, इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भागीदार भी रहे हैं. यह बच्चा राय की करतूत उसी कड़ी का हिस्सा है. देखें तो, बच्चा राय जब गिरफ्तार हुआ था तब एक फोन पर उसे निकलने का अवसर दे दिया गया. उसके बाद 11 जून को वह पुलिस कस्टडी में आया तब कैमरे बंद होते ही वह पुलिस से एक ही सवाल करता था-अबतक किसी का फोन नही आया!
आपकी राय