Corona virus की ताकत का अंदाजा हमारे sensex और इरान के मंत्री की सेहत से लगाइए...
कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ताजा शिकार सेंसेक्स बना है. अकेले शुक्रवार को ही सेंसेक्स डेढ़ हजार अंक गिरा है. जहां तक जान-माल के नुकसान की बात है, तो इस बीमारी के असर को ईरान (Iran) के स्वास्थ्य मंत्री इराज हरिरची (Iraj Harirchi) के वीडियो वायरल (Viral Video) से समझा जा सकता है.
-
Total Shares
Coronavirus latest news update: कोरोनावायरस का दायरा अब चीन से निकलकर पूरी दुनिया में असर दिखा रहा है. चीन के अलावा ईरान, जापान, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों में कोरोनावायरस ने तबाही मचा दी है. भारत ने चीन के बाद जापान से आने वाले लोगों को भी वीजा (Japan Visa on arrival banned) देने पर रोक लगा दी है. इंसानी जान के बाद कोरोनावायरस से फैली बीमारी ने अर्थव्यवस्था को चपेट में ले लिया है. अकेले शुक्रवार को कोरोनावायरस के असर से सेंसेक्स करीब 1500 पाइंट गिरा (Coronavirus impact on Sensex) है. बाजार के जानकार बता रहे हैं कि सुबह का कारोबार शुरू होते ही पांच मिनट के भीतर ये जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई थी. छह कारोबारी सत्रों में निवेशकों को 148 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
Coronavirus Iran Story: कोरोना वायरस कितना ताकतवर है? अगर इसे समझना हो तो हम ईरान (Iran) का रुख कर सकते हैं. ईरान में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस खतरनाक बीमारी के चलते अब तक ईरान में 15 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. चीन के बाद ईरान ही वो मुल्क है जिसके सबसे ज्यादा नागरिक इस भयंकर और जानलेवा बीमारी की चपेट में हैं और अब ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री इराज हरिरची (Iraj Harirchi) भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री इराज हरिरची का भी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है
इंटरनेट पर ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री इराज हरिरची का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो एक टीवी शो का है. ज्ञात हो कि ईरान में फैले कोरोना वायरस पर मची गफलत और मास्क के इस्तेमाल को लेकर बात करने के लिए स्वास्थ्य उपमंत्री इराज हरिरची मीडिया से मुखातिब हुए थे. ईरान में खबर उड़ी थी कि तमाम सांसद इस बीमारी का प्रकोप झेल रहे हैं और हालात बद से बदतर हैं. स्वास्थ्य उपमंत्री इराज हरिरची ने इसे अफवाह करार दिया था और कहा था कि लोग व्यर्थ की अफवाहों से बचें. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि शो के दौरान भी स्वास्थ्य उपमंत्री की तबियत नहीं ठीक थी और वो छींकते और खांसते हुए तमाम तरह के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
This is the Deputy Health Minister of #Iran Harirchi who is infected with #CoronaVirus had a joint TV interview and a press conference yesterday among journalists with no mask. Today media inside Iran announced that other officials had been infected with the virus. pic.twitter.com/UZxg7RfdxZ
— Masih Alinejad ????️ (@AlinejadMasih) February 25, 2020
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हरिरची का एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें वो एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसमें भी उनकी तबियत ख़राब दिख रही है और वो अपना पसीना पोंछते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनकी जांच के पहले का बताया जा रहा है.
#Iran's Deputy Health Minister sweats and coughs through press conference one day before coronavirus diagnosis.On Tuesday, authorities announced that #Harirchi tested positive for #COVID19 pic.twitter.com/fW1zRhsyy5
— Pichincha Communications (@EnPichinchaU) February 26, 2020
बाद में स्वास्थ्य उपमंत्री इराज हरिरची ने अपनी जांच करवाई जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है. जानकारी खुद हरिरची ने दी है जिनके अनुसार वो जनता से कह रहे हैं कि उन्हें बीते कुछ दिनों से बुखार था और रात में ही उन्होंने इसका टेस्ट कराया जिसमें नतीजे पॉजिटिव आए. उन्होंने जनता को ये भी कहा कि, वो लगातार दवाएं ले रहा हूं और जो फाइनल टेस्ट हुआ है उसमें भी नतीजे पॉजिटिव आए हैं.
“I say this to you from my heart, look after yourselves.”
Iran's deputy health minister has tested positive for the coronavirus, as the country struggles with one of the worst outbreaks outside of China.
Read the latest: https://t.co/M9xmITqdcK pic.twitter.com/jwuw9WRdSz
— Al Jazeera English (@AJEnglish) February 25, 2020
स्वास्थ्य उपमंत्री ने जनता को इस बात का भरोसा दिलाया है कि सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए संघर्ष कर रही है और जल्द ही इस चुनौती पर ईरान एक बड़ी जीत हासिल करेगा. खबर ये भी है कि स्वास्थ्य मंत्री के बाद ईरान के एक अन्य सांसद भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि ये वही सांसद हैं जो प्रेस कांफ्रेंस में अपने स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद थे.
Iran's deputy health minister, Iraj Harirchi and a Member of Parliament from Tehran, Mahmoud Sadeghi tests positive for coronavirus@billwamukota #COVID19 #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/gDWhke4voG
— Brian Mrira (@BrianMrira) February 25, 2020
वहीं ईरान की जनता अपने नेताओं की इन दलीलों से संतुष्ट नहीं है और इसे झूठ बता रही है. जनता का कहना है कि बार बार सरकार ये झूठ फैला रही है और अब जबकि स्वास्थ्य उपमंत्री खुद इस वायरस की चपेट में हैं और भयंकर रूप से बीमार हैं सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.
Iranian people believe that #Iran's government officials are telling lie about being infected with #CoronaVirus to show everything is normal. Yesterday Iran's deputy health minister Harirchi and member of parliament Mahmoud Sadeghi claimed that they have #COVID19. pic.twitter.com/xSkxLxcBUR
— Khatereh (@Khateratman) February 26, 2020
बता दें कि सिर्फ ईरान के स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं बल्कि मिनिस्ट्री के तमाम नेता इस बीमारी की चपेट में हैं. ईरान में लगातार मांग यही की जा रही है कि जनता अपना ख्याल रखे और मास्क लगाकर ही बहार निकले. गौरतलब है कि ईरान में कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने भी बड़ी ही गंभीरता से लिया है. ईरान में इस बीमारी के बाद से हालात लगातार ख़राब हो रहे हैं और जिसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता जाहिर की है और विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजी है.
सिर्फ ईरान ही नहीं पूरा मिडिल ईस्ट कोरोना वायरस को लेकर बहुत गंभीर है और शायद यही वो कारण है कि बहरीन और यूएई जैसे मुल्कों ने एहतियात के तौर पर ईरान से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.
बहरहाल कब ईरान के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा बाकी लोग सही होते हैं इसका जवाब वक़्त की गर्त में छुपा है. मगर जिस तरह स्वास्थ्य मंत्री का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया इतना तो समझा जा सकता है कि बीमारी के मद्देनजर मुल्क के हालात कहीं से भी सुखद नहीं हैं.
ये भी पढ़ें -
Coronavirus से जुड़ी साजिशों-अफवाहों का विश्व युद्ध: 7 देश, 7 दावे
Coronavirus से जुड़ी गफलत दूर कर देंगे एक्सपर्ट डॉक्टर के ये जवाब
आपकी राय