Exit poll के नतीजे अलग-अलग लेकिन सोशल मीडिया का PM एक
एग्जिट पोल 2019 आ गए हैं और इसके साथ ही ट्विटर पर एक नया घमासान शुरू हो गया है. ऐसा लग रहा है कि एनडीए और भाजपा के लिए समय से पहले ही मॉनसून आ गया.
-
Total Shares
Loksabha Election 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है और Exit poll 2019 live Results आने शुरू हो गए हैं. इन चुनावों की वोटिंग 7 चरणों में हुई है और ये पहली बार है जब एग्जिट पोल के रिजल्ट भी चरणों में आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद आधे घंटे तक रुकने की बात कही थी और इसलिए 6.30 बजे शाम से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हुए. News18-IPSOS, India Today-Axis, Times Now-CNX, NewsX-Neta, Republic Bharat-Jan Ki Baat, Republic-CVoter, ABP-CSDS और Today's Chanakya अपने-अपने एग्जिट पोल नतीजे जारी करने लगे हैं.
जहां एक ओर इन सभी एग्जिट पोल्स की अपनी अलग कहानी चल रही है वहीं दूसरी ओर ट्विटर ने एग्जिट पोल को लेकर क्रिएटिविटी दिखानी शुरू कर दी है. नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल को लेकर मीम्स सामने आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल की अलग ही कहानी नजर आ रही है. #ExitPoll2019, #RepublicExitPoll, #ZeeMahaExitPoll, #News18IPSOSExitPoll, #News24TodaysChanakya, #ExitPolls, #AajTakAxisExitPoll जैसे न जाने कितने हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे भारत में मोदी बनाम अन्य की लड़ाई को ट्विटर और भी ज्यादा दिलचस्प बना रहा है.
Modi hater after ..#ExitPoll2019 pic.twitter.com/QVvcw51pUY
— Choki-D@R (@supremee_leader) May 19, 2019
क्योंकि सभी एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं इसलिए मोदी समर्थकों की ट्वीट का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है.
Indian Army dropping Burnol in Khan Market..????????????????????#ExitPoll2019 pic.twitter.com/tgTpwdoA5a
— Priyanshu Singh (@onlypriyansh) May 19, 2019
कुछ तो इतने आगे बढ़ गए कि नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण दिखाना शुरू कर दिया.
Spoiler without context. #ExitPoll2019 pic.twitter.com/urvgbqriaP
— KAUSHAL PIRUKA (@shutupyaarKP) May 19, 2019
हालांकि, अन्य लोगों ने यहां एग्जिट पोल हैकिंग का इल्जाम भाजपा पर लगा दिया है. कहा जा रहा है कि EVM हैक करने से पहले भाजपा ने Exit Poll को ही हैक कर लिया है.
BJP hacked all #ExitPoll2019 before hacking EVMs... #PollofPolls #IndiaTodayAxisPoll #TimesNowExitPoll #ZeeMahaExitPoll #ViratExitPoll #AaegaToModiHi
— Asfaq Ahmed Abidi (@AbidiAsfaq) May 19, 2019
जहां कांग्रेस और भाजपा को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट हो रही हैं वहीं एग्जिट पोल के नतीजों के बाद केजरीवाल को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. अरविंद केजरीवाल को भी इसी तरह का रिएक्शन दिया जा रहा है.
Mubarak ho @ArvindKejriwal according to the #exitpoll2019 "AAP' ko ladoo hua hai!! ????????#ExitPolls pic.twitter.com/gHfQ4idIvX
— Rashmi (@Rush2220) May 19, 2019
एग्जिट पोल के नतीजों में आप की सीटें बिलकुल गायब ही नजर आ रही हैं.
हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों को सही नहीं माना जा सकता और कई बार ऐसा भी हुआ है कि एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक गलत साबित हुए हैं, लेकिन फिर भी लोग और शेयर बाज़ार इन एग्जिट पोल्स के सहारे 23 मई तक का इंतजार कर सकते हैं.
The circus of #exitpolls. Don't think one really needs a poll to know who is going to win given the level of absurdity that's acceptable. Markets and economy however, at least on a perceptive and sentiment basis likely to benefit as investors prefer stability over uncertainty.
— Agamoni Ghosh (@agamoni) May 19, 2019
कुछ लोगों के मुताबिक एग्जिट पोल के नतीजे कुछ नहीं बल्कि एक छलावा हैं और रिजल्ट काफी हद तक पलट सकता है.
एग्जिट पोल के रिजल्ट के कई लोग उदास भी हुए हैं और उनकी उदासी ऐसी ही ट्वीट्स से देखी जा सकती है.
Don't know if these exit polls are true or not. It's making me feel the same way as for tomorrow's final episode of GoT. TOTALLY UNINTERESTED. ????#ExitPoll2019 #GoT #ExitPolls
— Feroz Hussain (@ferozhussain_) May 19, 2019
जहां नरेंद्र मोदी मीम्स की बात हो रही है वहां नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए लोग इसी तरह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
everyone's eye on #ExitPoll2019 while @narendramodi chillin in Himalayas thinking caption for his winning photo pic.twitter.com/DNlhfYOOAj
— Pravin Purohit (@pravinpurohitz) May 19, 2019
यहां तक की कांग्रेस को चिढ़ाते हुए भी कई ट्वीट की जा रही हैं.
#ExitPoll2019 ????????????????????My Meme attempt on exit polls???? pic.twitter.com/pRgQITHR0L
— Kunal Thakur (@kunalthakur2020) May 19, 2019
कुल मिलाकर Exit Poll 2019 के नतीजों ने ट्विटर को बहुत आकर्षक जगह बना दिया है. हालांकि, ये कहना कि ये नतीजे सही हैं और 23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे बिलकुल ऐसे ही आएंगे, ये तो बिलकुल गलत होगा क्योंकि इसके पहले भी कई बार एग्जिट पोल के नतीजों में 50 से भी अधिक सीटों का अंतर देखा गया है. ये तो 23 मई को ही पता चलेगा कि असल में कौन बाजी मारता है, लेकिन तब तक के लिए एग्जिट पोल के नतीजों से ये तो कहा जा सकता है कि 'आएगा तो मोदी ही.'
ये भी पढ़ें-
एग्जिट पोल नतीजे आने लगे हैं: Aaj Tak और India Today TV की अपडेट जानिए
Exit Poll 2019: मीडिया से पहले नेताओं के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं
आपकी राय