New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 नवम्बर, 2015 05:18 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आतंकियों ने एक बार फिर फ्रांस को निशाना बनाया है. शुक्रवार की रात को सिलसिलेवार आतंकी हमलों में अब तक 127 फ्रेंच नागरिकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह दूसरा मौका है जब फ्रांस ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा की है. ऐसे में जाहिर है वहां की सरकार के साथ-साथ लोग भी सदमे में होंगे.

यूरोप में आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला फ्रांस शुक्रवार की घटना से सदमे में तो है... लेकिन गुस्सा भी कम नहीं है. फ्रांसीसी मीडिया का एक बड़ा तबका दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रभावित रहा है. और यह गुस्सा वहां के अखबारों ने अपने-अपने शीर्षकों से जाहिर भी किया है.

1_111415035752.jpg
L’Equipe का शीर्षक

L’Equipe फ्रांस में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले अखबारों में से एक है. शुक्रवार की रात को हुए पेरिस हमलों के लिए इस अखबार ने शीर्षक दिया है - L’Horreur - The Horror - डरावना. पूरे पन्ने को काले रंग में दिखाकर अखबार ने आतंकी हमले के डरावने पहलू को भी बखूबी उतारा है.

2_111415035849.jpg
L’Est Republicain का शीर्षक

L’Est Republicain अखबार अपनी दक्षिणपंथी विचारधारा के लिए जाना जाता है. इसने अपना शीर्षक रखा - En guerre - At war - युद्ध में.

3_111415035922.jpg
Le Figaro का शीर्षक

Le Figaro अखबार की पहचान भी दक्षिणपंथी विचारों के समर्थन वाली रही है. इसने शीर्षक दिया - La Guerre en plein Paris - An open war in Paris - पेरिस में प्रत्यक्ष युद्ध.

4_111415035954.jpg
Libération का शीर्षक

Libération वामपंथी विचारों वाला अखबार है. इसने अपना शीर्षक रखा - CARNAGES À PARIS - CARNAGES IN PARIS - पेरिस में नरसंहार.

5_111415040023.jpg
La Voix Du Nord का शीर्षक

La Voix Du Nord उत्तरी फ्रांस का एक क्षेत्रीय अखबार है. इसका शीर्षक है - L'HORREUR À PARIS - HORROR IN PARIS - पेरिस में आतंक.

6_111415040050.jpg
LA Depeche du Midi का शीर्षक

LA Depeche du Midi दक्षिण-पश्चिम फ्रांस की एक क्षेत्रीय अखबार है. इसने शीर्षक दिया है - Attaques terroristes à Paris – Terrorists attack in Paris - पेरिस में आतंकवादी हमला.

7_111415040120.jpg
LA Press De La Manche का शीर्षक

LA Press De La Manche ने भी अपना शीर्षक दिया - L'horreur à Paris - HORROR IN PARIS - पेरिस में आतंक.

#पेरिस अटैक, #आतंकी हमला, #ISIS, पेरिस अटैक, आतंकी हमला, ISIS

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय