New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 अक्टूबर, 2015 12:14 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

अपने घर, परिवार और वतन से 14 वर्षों तक बिछड़ने के बाद कोई लौट आए तो उस वापसी को भगवान राम के वनवास से वापसी की तुलना में कम क्या आंका जाए! गीता की भी वनवास से वापसी हुई है, वो भी पड़ोसी मुल्क से, जो दोस्त कम दुश्मन ज्यादा रहा है. लेकिन बजरंगी भाईजान सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं होते... पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन ने गीता के मामले में रियल लाइफ वाले बजरंगी भाईजान की भूमिका निभाई. और गीता आज हम सब के बीच अपने वतन पहुंच गई.

geeta-0_102615112529.jpg
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता का स्वागत
geeta-0.5_102615112632.jpg
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता
geeta-1_102615112737.jpg
ईदी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ गीता

पाकिस्तान के कराची से सोमवार को विशेष विमान से गीता की वतन वापसी हुई. गीता के साथ पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन के भी पांच सदस्य भारत आए हैं. गीता करीब 14 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. गीता के भाई ने भी इसे राम के वनवास से लौटने जैसा बताया है.

geeta-3_102615113611.jpg
पाकिस्तान और इंडिया दोनों में ट्विटर पर छाई रही गीता

परिवार से मिलन में होगी कागजी देरी

गीता के आने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उससे मुलाकात करेंगी. इसके बाद गीता का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. टेस्ट के बाद ही बिहार के सहरसा के जनार्दन महतो को, जिन्होंने गीता को अपनी बेटी बताया है, उन्हें सौंपा जाएगा. गीता को अपने साथ ले चलने के लिए महतो परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है.

#गीता, #पाकिस्तान, #भारत, गीता, पाकिस्तान, भारत

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय