गीता लौटी घर, ट्विटर पर खुशी इधर भी, उधर भी
14 साल के 'वनवास' के बाद गीता की हुई वतन वापसी. उनके लिए पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन ने बजरंगी भाईजान की भूमिका निभाई और...
-
Total Shares
अपने घर, परिवार और वतन से 14 वर्षों तक बिछड़ने के बाद कोई लौट आए तो उस वापसी को भगवान राम के वनवास से वापसी की तुलना में कम क्या आंका जाए! गीता की भी वनवास से वापसी हुई है, वो भी पड़ोसी मुल्क से, जो दोस्त कम दुश्मन ज्यादा रहा है. लेकिन बजरंगी भाईजान सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं होते... पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन ने गीता के मामले में रियल लाइफ वाले बजरंगी भाईजान की भूमिका निभाई. और गीता आज हम सब के बीच अपने वतन पहुंच गई.
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता का स्वागत |
दिल्ली एयरपोर्ट पर गीता |
ईदी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ गीता |
पाकिस्तान के कराची से सोमवार को विशेष विमान से गीता की वतन वापसी हुई. गीता के साथ पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन के भी पांच सदस्य भारत आए हैं. गीता करीब 14 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. गीता के भाई ने भी इसे राम के वनवास से लौटने जैसा बताया है.
पाकिस्तान और इंडिया दोनों में ट्विटर पर छाई रही गीता |
A daughter returns home. Geeta arrives in New Delhi accompanied by members of Edhi Foundation pic.twitter.com/v0CIu7RWmc
— Vikas Swarup (@MEAIndia) October 26, 2015
परिवार से मिलन में होगी कागजी देरी
गीता के आने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उससे मुलाकात करेंगी. इसके बाद गीता का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. टेस्ट के बाद ही बिहार के सहरसा के जनार्दन महतो को, जिन्होंने गीता को अपनी बेटी बताया है, उन्हें सौंपा जाएगा. गीता को अपने साथ ले चलने के लिए महतो परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है.
I am very happy, & back in the village it is just like Diwali, atmosphere is festive-Janardhan Mahto,Geeta's father pic.twitter.com/u6EG7sdmlU
— ANI (@ANI_news) October 26, 2015
Geeta leaving from her home in Karachi earlier today pic.twitter.com/713YeA79QE
— ANI (@ANI_news) October 26, 2015
आपकी राय