लो आ रहे 100 और ‘सहिष्णु’
अब सरकारी बंगलों और फ्लैटों पर शुरू होगी नई सियासत. उम्मीद है कि सरकार की असहिष्णुता पर बड़ा सवाल उठेगा.
-
Total Shares
दिल्ली के वीवीआईपी इलाके लुटियन जोन में घर अलॉटमेंट के लिए बनी केन्द्रीय कैबिनेट की एक कमेटी ने 27 प्रमुख कलाकारों को मिले सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस थमा दिया है. केन्द्र सरकार का मानना है कि ये कलाकार इन बंगलों में अलॉटमेंट की मियाद से ज्यादा समय से रह रहे हैं. कुछ तो दशकों से इन बंगलों पर काबिज हैं. अगले कुछ दिनों में 60 वरिष्ठ पत्रकारों को भी सरकारी बंगले और फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया जा सकता है.
देश के जिन कलाकारों को इस आशय नोटिस दिया गया है उनमें पेंटर जतिन दास, डांसर शोवना नारायण और पंडित बिरजू महाराज और संतूर वादक भजन सोपोरी शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ कलाकार जिनके परिवारजनों ने इन बंगलों पर कब्जा कर रखा है उनमें ध्रुपद गायक आरएपके दुग्गर, रुद्र वीणा वादक असद अली खान और सितार वादक विलायत अली खान शामिल हैं.
केन्द्र सरकार के इस नए कदम से भले सरकार को 100 के आसपास खाली बंगले और फ्लैट मिल जाएंगे लेकिन इसके साथ ही उनकों मिलेंगे 100 नए ‘सहिष्णु’. बंगला नहीं है तो फिर अवार्ड की क्या जरूरत? फ्लैट नहीं तो फिर खबरों में सरकार की पैरोकारी का क्या मतलब? लिहाजा खुल कर विरोध करने की अब जिंदगी में वजह मिल गई.
अब इन वीवीआईपी बंगलों और फ्लैटों पर नए सिरे से राजनीति होगी और हो सकता है कि सरकार की सहिष्णुता पर एक बार फिर सवाल उठाया जाए.
आपकी राय