सट्टा बाजार: असम-बंगाल समेत दक्षिण के इस 'राज्य' में BJP सरकार, केरल में खुल सकता है खाता
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में भी काफी गहमा-गहमी है. करीब 25 हजार करोड़ रुपये चुनावी हार-जीत और पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संख्या पर लगे हैं.
-
Total Shares
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में भी काफी गहमा-गहमी है. करीब 25 हजार करोड़ रुपये चुनावी हार-जीत और पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संख्या पर लगे हैं. देश में सट्टा बाजार अवैध है बावजूद चोरी-छिपे कारोबार चल रहा है. सटोरियों की नजर में भाजपा ना सिर्फ असम-बंगाल बल्कि उसका गठबंधन दक्षिण के केंद्र शासित राज्य पुद्दुचेरी में भी बड़ी जीत की ओर है. बाजार भाव के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी लगभग असंभव है.
पुद्दुचेरी में 15 से 17 सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत के लिए भाव लगाए गए हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 33 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 17 है. यहां 15 सीट के लिए 30 पैसे, 16 पर 55 पैसे और 17 सीट के लिए 100 पैसे का भाव है. 126 विधानसभा सीटों वाले असम में 60 से 71 सीटें जीतने का अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया है.
पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 147 है. सट्टा बाजार ने टीएमसी पर 100 से 120 सीटें जीतने का बेट लगाया है. ज्यादातर सटोरियों ने 100 सीटों के लिए 30 पैसे का भाव दिया है. जबकि 105 सीटों के लिए 60 पैसे और 110 सीटों के लिए 1 रुपये का भाव लगाया है. जागरण बंगाल की एक खबर के मुताबिक़- इससे पहले जब राज्य में सीआरपीएफ जवानों पर हमला हुआ था, तब टीएमसी के 140 सीट तक जीतने का बेट लगने लगा था. मगर बाद में धीरे-धीरे टीएमसी का भाव नीचे आता गया.
बंगाल में भाजपा की जीत पर लग रहे पैसे
बीजेपी ने बंगाल में आक्रामक चुनाव अभियान चलाया. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मिलकर करीब पांच दर्जन से ज्यादा सभाएं कीं. सट्टा बाजार की नजर में भाजपा बंगाल में 110 से 150 सीटें जीत सकती है. बाजार में भाजपा के 115 सीटें जीतने का भाव 130 पैसे, 140 का 22 पैसे, 145 का 62 पैसे और 150 का 100 पैसे है. द हिंदू बिजनेस लाइन को सट्टा बाजार के एक सूत्र ने बताया कि भाजपा राज्य में 10 सीटें दूर (बहुमत से) रह सकती है.
केरल में वाम मोर्चा की सरकार, खुल सकता है भाजपा का खाता
सटोरियों ने चुनावी नतीजे से 25 हजार करोड़ के टर्नओवर की उम्मीद लगाई है. सट्टा बाजार ट्रेंड में असम और पुद्दुचेरी में भी भाजपा की जीत दिख रही है. जबकि तमिलनाडु में डीएमके कांग्रेस और केरल में वाम मोर्चा आगे है. केरल में भाजपा के एक सीट जीतने पर से डेढ़ रुपये, दो सीट जीतने पर साढ़े तीन रुपये और तीन सीट जीतने पर पांच रुपये का भाव है. केरल में सटोरियों ने वाम मोर्चा को 65 से 75 सीटें और कांग्रेस के 45 से 55 सीटें जीतने का भाव लगाया है.
दो मई को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि विधानसभा के चुनावी नतीजों को लेकर सटोरियों के अनुमान कितना सही थे.
आपकी राय