सर्जिकल स्ट्राइक की खबर से पाकिस्तान में भूकंप
बीती रात हुई सर्जिकल स्ट्राइक की खबर सार्वजनिक होने के बाद पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज औंधे मुंह गिर गया है. पाकिस्तान में जंग कयास लगाए जा रहे हैं.
-
Total Shares
बीती रात एलओसी पर हुई फायरिंग में भारते ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया है. इस बात की आधिकारिक पुष्टी भी हो चुकी है. पाकिस्तानी अखबारों ने मान लिया है कि पाकिस्तान के 2 जवान मारे गए है. लेकिन गुरुवार को जैसे ही सर्जिकल स्ट्राइक की खबरें बाहर आईं, वैेसे भी पाकिस्तान के भीतर भूचाल आ गया है. वहां का स्टॉक एक्सचेंज औंधे मुंह गिर गया.
Pakistani troops befittingly responded to Indian unprovoked firing on loc in Bhimber, hotspring, kel, and Lipa sectors. Exchange of fire which started at 0230 hrs after midnight continued till 0800 hrs.
2 Pakistani soldiers embraced shahadat
इसके अलावा एक और बड़ी खबर आ सकती है. 2003 में भारत-पाक के बीच किया गया सीमा समझौता भी भारत अब रद्द कर सकता है. यानी की अब अगर सिजफायर उल्लंघन का कोई मसला ही नही रहेगा. सिधे फायरिंग ही होगी.
पाकिस्तानी मीडिया ने कबुला
PM मोदी की CCS के साथ मीटिंग जारी, पाकिस्तान के साथ सीजफायर खत्म करने का ऐलान संभव https://t.co/it5cpvAkoB pic.twitter.com/ZK8Xxvv42Z
— आज तक (@aajtak) September 29, 2016
पाक मीडिया ने की खबर की पुष्टि |
सीधे फायरिंग होगी. अब भारत ने कमर कस ली है. जवाब देना सीख लिया है. जंग का ऐलान हो चुका है. अब भारत किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाला नहीं है.
Pak PM Sharif: Strongly condemned the unprovoked & naked aggression of Indian forces resulting in martyrdom of two Pak soldiers along LoC
— ANI (@ANI_news) September 29, 2016
इससे पहले पाकिस्तान ने मार्च से लेकर अब तक 25 बार सीमा रेखा का उल्लंघन किया है. कल रात से ही दोनों ओर से ज़ोरदार फायरिंग कि गई थी. बदले में पाकिस्तान के दो सैनिक भारत ने मार गिराए है.
भारत ने सीमापार आतंकी कैंपो के खिलाफ शुरू किया अभियान |
फिलहाल फायरिंग जारी है. आगे-आगे देखिये और क्या-क्या होता है.
गौरतलब है कि मीडिया में भारतीय सेना के ऑपरेशन की खबर आते ही सुबह पाकिस्तान का शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया.
Pakistan : Karachi Stock Exchange (#KSE) today crashed (shed 525 points) after order of Supreme Court to arrest Pak PM. pic.twitter.com/EWVsMc6f
— India GK Time (@IndiaGkTime) January 15, 2013
#Indian - #Pakistan clash took a toll on Pak's stock marketKarachi Stock Exchange fell 569 points to close at 39,771Pak feeling the heat? pic.twitter.com/nJ74YWAhmo
— Vishal Sehgal (@VishalSehgal4U) September 22, 2016
खबर आई थी कि भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारियों से सहमे पाकिस्तान ने पीओके के 12 आतंकी कैंपों को बंद कर दिया हैं. इसके अलावा छह आतंकी प्रशिक्षण कैंपोँ के ठिकाने बदल दिए हैं. इन कैंपों को एलओसी से हटाकर पीओके के अंदरुनी जंगली इलाकों में ले जाया गया है.
पीओके में 45 से 50 आतंकी प्रशिक्षण शिविर हैं जिनमें से 42 के बारे में भारतीय सेना के पास पुख्ता इनपुट हैं. एलओसी पर पाकिस्तान सेना की तैनाती भी बढ़ी है और एलओसी पर उरी के अलावा घाटी के कई इलाकों में पीओके के गांव खाली कराए गए हैं.
आपकी राय