एक गुब्बारे के लिए 5 मिसाइल छोड़ीं!
इस देश का सुकून किस कदर छीन लिया गया है, इसका अंदाजा गणतंत्र दिवस पर दूर राजस्थान में हुई एक घटना से समझा जा सकता है...
-
Total Shares
देश के 67वें गणतंत्र दिवस समारोहों के लिए सेना इस कदर अलर्ट थी कि रडार में दर्ज हुए नो फ्लाई जोन में उड़ रही एक गुब्बारे जैसे संदिग्ध चीज को मिसाइलों से नष्ट कर दिया. इंडियन एयरफोर्स के रडार ने गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 10.30 से 11.00 बजे के करीब राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक आसमान में एक गुब्बारे जैसी संदिग्ध चीज को उड़ते हुए देखा. गणतंत्र दिवस की चाकचौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडियन एयर फोर्स ने तुरंत ही अपने सुखोई फाइटर प्लेन को रवाना किया, जिसने इस गुब्बारे को नष्ट करने के लिए उस पर पांच मिसाइलें छोड़ी.
मीडिया में आई शुरुआती खबरों में एयर फोर्स के फाइटर प्लेन द्वारा गलती से बाड़मेर के गुगड़ी गांव में पांच बम गिरने की खबरें आईं. लेकिन एयरफोर्स द्वारा बयान जारी करने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि ये गलती से गिरे बम नहीं बल्कि संदिग्ध गुब्बारे को नष्ट करने के लिए एयरफोर्स द्वारा छोड़ी गई मिसाइलें थीं. इन मिसाइलों के टुकड़े गुगड़ी गांव में गिरे और वहां इनके धमाकों से पहले से ही खौफजदां स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. गांववालों को लगा कि एयरफोर्स के पांच बम गलती से गांव में गिर गए हैं. घटनास्थल पर पहुंची राजस्थान पुलिस ने भी गलती से बम गिरने की बात का खंडन किया.
#SpotVisuals Five bombs accidentally drop from a fighter plane over Gugdi (Barmer, Rajasthan). No casualties. pic.twitter.com/dSrceNnJKg
— ANI (@ANI_news) January 26, 2016
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे गुब्बारों में कैमरा लगाकर एयरबेस की रिकॉर्डिंग की कोशिश की जा सकती है. हालांकि एयरफोर्स के इस कारनामे से सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई और बाड़मेर जल्द ही टॉप ट्रेंड करने लगा.
Radars pick up unidentified balloon-shaped object over Barmer, Rajashan. IAF scrambles Su-30 which brought it down at 11am. No details.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 26, 2016
Barmer (Rajasthan): An Unidentified balloon shaped object was picked up by by IAF radar between 10:30 and 11:00 today, says IAF
— ANI (@ANI_news) January 26, 2016
Barmer (Rajasthan):An IAF fighter was launched which intercepted the object & brought it down. Further investigation under progress,says IAF
— ANI (@ANI_news) January 26, 2016
IAF fighter shoots down a balloon-like object detected in Barmer area!
— Rajat Pandit (@rajatpTOI) January 26, 2016
#Breaking: Indian fighter jet drops 5 bombs in Rajasthan's barmer, no casualty reported pic.twitter.com/b2QpqICDTJ
— JAAG TV (@JaagAlerts) January 26, 2016
दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर आईबी ने पहले ही आतंकी हमला होने के अलर्ट जारी किए हुए थे. हिमाचल से लापता हुई ऑल्टो कार और उसे अगवा करने वालों का पता नहीं चल पाया था. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था अपने सबसे हाई अलर्ट पर थीं. गणतंत्र दिवस की परेड इस बार अपनी भव्यता से ज्यादा सुरक्षा को लेकर चर्चा में थी. एक नई परंपरा के साथ कि अब हम उत्सव भी डर के साथ पहरे में मनाया करेंगे.
आपकी राय