जानिए 12 से 26 जून तक क्या हुआ, जो इंदिरा ने लगाया आपातकाल
40 बरस पहले वो घटनाक्रम शुरू हुआ था, जिसने हिंदुस्तान से लोकतंत्र छीनकर उसे आपातकाल की काली कोठरियों में धकेल दिया था.
-
Total Shares
40 बरस पहले वो घटनाक्रम शुरू हुआ था, जिसने हिंदुस्तान से लोकतंत्र छीनकर उसे आपातकाल की काली कोठरियों में धकेल दिया था. तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद आपातकाल था. जानिए कैसे लगा था आपातकाल-
आपकी राय