New

होम -> सियासत

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 दिसम्बर, 2016 12:07 PM
अरविंद मिश्रा
अरविंद मिश्रा
  @arvind.mishra.505523
  • Total Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में परिवर्तन रैली के दौरान नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी मेरा क्या बिगाड़ लेंगे. हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे.......

‘‘हिन्दुस्तान की पाई पाई पर अगर किसी का अधिकार है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों का है. मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. ज्यादा से ज्यादा (विरोधी) मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे. ये फकीरी है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है.’’

modibeggar_650_120416120548.jpg
 सांकेतिक फोटो

उन्होंने जनता से पूछा  ‘‘अगर कोई ये काम करता है तो वह गुनाहगार है क्या? कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है तो गुनाहगार है क्या? मैं हैरान हूं कि आजकल मेरे ही देश में कुछ लोग मुझे गुनाहगार कह रहे हैं. क्या मेरा यही गुनाह है कि भ्रष्टाचार के दिन पूरे होते जा रहे हैं? क्या यही मेरा गुनाह है कि गरीबों का हक छीनने वालों को अब हिसाब देना पड़ रहा है?’’

हालाँकि, प्रधानमंत्री ने ये बातें नोटबंदी के संबंध में बोलीं लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई में हमारे देश के प्रधानमंत्री फकीर हैं?

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति...

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में नरेंद्र मोदी की संपत्ति 32 लाख 22 हजार रुपए बढ़ी है. अभी उनकी कुल प्रॉपर्टी 73 लाख 36 हजार 966 रुपए के बराबर है. 2014-15 में मोदी के पास 4,700 रुपए कैश था जो कि इस साल बढ़कर 89,700 रुपए हो गया. इसमें भी 19 गुना इजाफा हुआ. इसके अलावा मोदी को 12.35 लाख रुपए की रॉयल्टी भी मिलने लगी है. यह सभी आंकड़े पीएमओ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- '70 साल की लूट' गिनाने में मोदी से हुई भारी भूल

मोदी को मिलती है रॉयल्टी...

नरेंद्र मोदी को पिछले साल कोई रॉयल्टी नहीं मिलती थी, लेकिन 2015-16 में उन्हें अपनी किताबों पर रॉयल्टी मिलने लगी है. ये किताबें मोदी ने खुद लिखी हैं जिससे 12.35 लाख रुपए रॉयल्टी आती है. मोदी की ये किताब हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी में छपती हैं.

केजरीवाल का पीएम पर ट्विटर बम...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. पीएम मोदी के फकीर वाले बयान पर केजरीवाल ने ट्वीट किया है- रोज 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हैं, 10 लाख का सूट पहनकर पूरी दुनिया घूमते हैं और खुद को फकीर कह रहे हैं. जनता का आप पर से विश्वास खत्म हो गया है.

आगे अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के जरिए लोगों से फिर से समय मांगे जाने पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि जनता आपसे लाइन में बिताए गए एक-एक मिनट का बदला लेगी. उन्होंने पीएम से पूछा कि क्या देश की जनता ने आपको इसलिए वोट दिया था कि उन्हें परेशानी हो?

मोदी के बयान केवल नाकामी पर पर्दा डालने की कोशिश: मायावती

अरविंद केजरीवाल के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. मायावती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के जरिए जनता से किए गए वादों को पूरा न किए जाने के चलते ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. और ये बयान महज नाकामी पर पर्दा डालने की कोशिश है. मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के इस स्वार्थ भरे कदम के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी और उनकी पार्टी हर कुर्बानी देने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- पांच उदाहरण जो बताते हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं...

ट्वीटबाजों ने भी जम कर लिया मजा..

पीएम मोदी की मुरादाबाद रैली में दिए गए भाषण के बाद ट्वीटर पर यूजर्स ने खूब मज़े लिए तथागत खंडेलवाल ने ट्वीट किया, 'भगवान कृष्ण के दिए विमान से उतरते सुदामा.' विनय कुमार ने मोदी के चुनाव प्रचार के समय का हेलीकॉप्टर से हाथ हिलाते हुए उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी बैलगाड़ी में सवार होकर गांव की ओर जाता एक गरीब फकीर.'

मोदी के समर्थक भी पीछे नही रहे....

भैया आर जे ने लिखा, 'तुमसे ना हो पाएगा वामपंथियों. जरा बता तो कितनी जमीन या फ्लैट हैं इनके नाम. कितने का बैंक बैलेंस? ये फकीरी तुम क्या जानो.'

चाहें कुछ भी हो, ये तो साफ है कि मोदी के किसी भी भाषण का असर देश पर जरूर होता है.

लेखक

अरविंद मिश्रा अरविंद मिश्रा @arvind.mishra.505523

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय