New

होम -> सियासत

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 दिसम्बर, 2016 06:30 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

जयललिता उस पारस के समान थीं, जिन्होंने जिसे भी छुआ उसे सोना कर दिया. उन्होंने जिस विधा पर हाथ रखा उसमें अपार सफलता पाई, चाहे वो कला का क्षेत्र हो, फिल्मी दुनिया हो या फिर राजनीति.

पढ़िए उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जो शायद सब लोग नहीं जानते-

1. शास्त्रीय संगीत और नृत्य में पारंगत-

dance_120616035013.jpg
 नृत्य और गायन दोनों में पारंगत

जयललिता को घर पर सब अम्मू बुलाते थे, 3 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. सिर्फ भारतनाट्यम ही नहीं कत्थक, मोहिनीअट्टम और मणिपुरी नृत्य की भी जानकार थीं जयललिता. वो शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी शास्त्रीय पियानो बजाने में भी निपुण थीं.

2. शिक्षा में भी अव्वल-

fl17mother_2133306g_120616035440.jpg
जयललिता(बाएं से दूसरी) और उनकी मां (बाएं से तीसरी)

सिर्फ कला ही नहीं जयललिता पढ़ाई में भी निपुण थीं. कक्षा 10 में उन्होंने पूरे तमिलनाडू में टॉप किया था, जिसके लिए उन्हें गोल्ड स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. वो लॉ की पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक परेशानियों के कारण, मां के कहने पर फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें- ब्राह्मणवाद विरोधी राज्‍य में एक ब्राह्मण नेता का देवी बन जाना

3. फिल्मों में आते ही चर्चित हो गईं

2_120616035601.jpg
 पहली ही फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

जयललिता की पहली तमिल फिल्म थी 1965 में आई 'वेन्निरा आदाई' जो रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी, क्योंकि उसे A सर्टिफिकेट दिया गया था. इस फिल्म के एक गाने में जयललिता को झरने के नीचे साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ पहने नहाते दिखाया गया था, जिसपर फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड को आपत्ति थी. इस A सर्टिफिकेट के कारण जयललिता खुद ही ये फिल्म नहीं देख पाई थीं, क्योंकि उस वक्त वो केवल 17 साल की थीं. ये फिल्म सुपर हिट रही और उस जमाने में 100 दिनों तक सिनेमा हॉल्स में दिखाई जाती रही. इसके बाद जयललिता रातोंरात स्टार बन गई थीं.

4. सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं जयललिता

3_120616040825.jpg
 पहले ही साल में 11 हिट फिल्में दीं

1966 में 11 हिट फिल्में देकर जयललिता तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. 1964-1980 तक वो सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली भारतीय अभिनेत्री रही थीं.

5. फिल्मों में रहा बिंदास अंदाज

4_120616035732.jpg
 तमिल फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस पहनने वाली पहली अभिनेत्री

जयललिता पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने 60 के दशक में तमिल फिल्मों में स्कर्ट, घुटनों तक ड्रेस, स्लीवलेस सूट और गाउन पहने थे.

6. सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड

jayalalita650_120616035927.jpg
 125 फिल्मों में किया काम

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 125 फिल्मों में काम किया और 8 फिल्मों में डबल रोल निभाया था. तमिल फिल्मों में सबसे ज्यादा सिल्वर जुबली हिट्स देने का रिकॉर्ड जयललिता के पास ही है. 89 तमिल फिल्मों में से 84 सुपर हिट फिल्में थीं और 28 तेलुगू फिल्में भी बेहद सफल रहीं. इसके अलावा उन्होंने 5 कन्नड़, एक अंग्रेजी और एक हिंदी फिल्म भी की. वो 1968 में फिल्म 'इज्जत' में धर्मेंद्र के साथ दिखाई दी थीं. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में 7 फिल्म फेयर अवार्ड और 6 तमिल नाडू सिनेमा फैन अवार्ड अपने नाम किए. अभिनय ही नहीं जयललिता ने कई फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग भी की.

7. MGR के साथ हिट थी जोड़ी

mgr-jayalalitha-movi_120616040200.jpg
 MGR  के साथ 28 फिल्मों में काम किया

जब उन्हें पहली बार MGR कास्ट किया गया था तो उनकी उम्र केवल 17 साल की थी और MGR की 48 साल. उम्र के इतने अंतर के बावजूद ये जोड़ी सुपरहिट रही. इसके बाद इन्होंने 28 फिल्मों में साथ ही काम किया, जिसमें से 24 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.

8. सबसे महंगा घर

1967 में जयललिता ने चेन्नई के पोइज़ गारेडन में अपना बंगला 'वेद निलयम' 1.32 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी कीमत आज 43.96 करोड़ रुपये है.

9. MGR के अंतिम संस्कार में हुआ हमला

5_120616040546.jpg
 MGR के अंतिम संस्कार में साथ खड़ी रहीं जयललिता

MGR के अंतिम संस्कार में जब जयललिता उनके शव के साथ खड़ी थीं तब उनपर हमला हुआ था. MGR की शवयात्रा में जब वो शव को ले जा रही गाड़ी पर बैठने लगीं तब MGR की पत्नी के भतीजे ने उनके सिर पर मारा. बताया जाता है कि MGR की पत्नी, जयललिता के वहां होने से सहज नहीं थीं.

fl17gun-carriage_213_120616040605.jpg
 शवयात्रा में गाड़ी पर चढ़ने नहीं दिया गया

10. विधानसभा में भी हुई बदसुलूकी

fl17media_2133304g_120616040654.jpg
 विधानसभा में की गई बदसुलूकी

जयललिता ने दावा किया था कि 26 मार्च 1989 में विधानसभा में जब करुणानिधी बजट पेश कर रहे थे तब वो एक मुद्दा उठाने की कोशिश कर रही थीं, तब वहां मौजूद डीएमके के विधायकों ने उनपर हमला किया था. इसके बाद जयललिता ने कसम खाई कि वो अब सभा में मुख्यमंत्री बनने के बाद ही प्रवेश करेंगी और 1991 में वो चुनाव में जीत गईं.

11. आय से अधिक संपत्ति का आरोप

fl17step-down_213330_120616042500.jpg
2001 में मुख्यमंत्री का पदभार पनीरसेलवम को दिया गया, तब जयललिता के पैर पड़ते हुए पनीरसेलवम

मुख्यमंत्री के तौर पर 1991 से 1996 जयललिता का पहला कार्यकाल रहा, जिसमें उनपर आरोप लगा कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और 66.65 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की. इस संपत्ति में चेन्नई में फार्महाउस और बंगले, तमिलनाडु में कृषि भूमि, हैदराबाद में फार्महाउस और नीलगिरी में टी स्टेट शामिल थे. 1997 में उनके घर पर की गई रेड में कीमती सामान के साथ 28 किलो सोना, 800 किलो चांदी, 91 घड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 10,500 साड़ियां मिले थे.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय