कन्हैया और उमर खालिद की सजा अब भी नाकाफी लग रही है?
9 फरवरी को जेएनयू में हुई घटना को लेकर एक जांच पैनल ने उमर खालिद और कन्हैया कुमार सहित कई दूसरे छात्रों पर अपना फैसला दे दिया है. इस खबर के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने इन छात्र नेताओं के समर्थन में तो कुछ ने सजा को नाकाफी बताया.
-
Total Shares
9 फरवरी को जेएनयू में हुई घटना को लेकर एक जांच पैनल ने उमर खालिद और कन्हैया कुमार को अलग अलग सजा दी है. उमर खालिद को एक सेमिस्टर के लिए सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही 20 हजार रुपए जुर्माना भरने को कहा है. जबकि जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार को दस हजार रुपए जुर्माना भरने को कहा गया है.
दोनों ही छात्र नेता यूनिवर्सिटी नियमों के तहत अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए हैं. बता दें कि इस मामले में मुजीब गट्टू को भी एक सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया है. अनिर्बान भट्टाचार्य को 15 जुलाई तक निलंबित किया गया है. साथ ही अनिर्बान 23 जुलाई से अगले पांच साल तक जेएनयू से कोई भी कोर्स नहीं कर सकेंगे.
इस खबर के बाहर आने के बाद ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने और तीखी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने इन छात्र नेताओं के समर्थन में तो कुछ ने सजा को नाकाफी बताया.
Umar Khalid has been rusticated for one semester. Ah well, looks like he has won a holiday to campaign against BJP in upcoming state polls ????
— गीतिका (@ggiittiikkaa) April 25, 2016
It is better for Modi to forgive Umar Khalid, #KanhaiyaKumar etc. With such kid-like punishment, they will celebrate & Modi will be blamed.
— SecularScientist (@SwarupPhD) April 25, 2016
instead of rusticating Umar Khalid nd Anirban, JNU should have given them promotion to next sem, so that they could leave campus ASAP.#JNU
— Pritesh (@Priteshdubey07) April 25, 2016
Umar Khalid: "What's my punishment?"JNU Panel: "We won't let you study for one semester."Umar: "That's alright but what's the punishment?"
— Be'Havin! (@WrongDoc) April 25, 2016
Umar Khalid got #Azadi from one semester exam at JNU.@astitvam @mvmeet https://t.co/UDLDazPpLb
— Vignesh Kamath (@kamathvigneshk) April 25, 2016
आपकी राय