New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 दिसम्बर, 2017 05:59 PM
अरविंद मिश्रा
अरविंद मिश्रा
  @arvind.mishra.505523
  • Total Shares

23 दिसम्बर को CBI की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बहुचर्चित चारा घोटाले में दोषी करार दिया. उसके बाद लालू यादव को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रखा गया. उन्हें अपर डिविजनल सेल में रखा गया है. लंबे-चौड़े आलीशान बंगले में रहने के आदि लालू को यहां 10×12 का ही कमरा मिला है. 1991 और 1994 के बीच 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा का मामला था. वे कैदी नंबर 3351 बने और साथ में कुछ दागी माननीयों के पड़ोसी भी बने.

आइए जानते हैं लालू प्रसाद के 'जेल पड़ोसियों' के बारे में

जगदीश शर्मा:

lalu, fodder scam, jailलालू के साथ चारा घोटाले में ये भी दोषी पाए गए

चारा घोटाले में लालू प्रसाद के साथ दोषी पाए गए बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा को भी इसी जेल में रखा गया है. साल 2013 में जगदीश शर्मा को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लोक सभा से अयोग्य ठहराया गया था.

डॉ. रवींद्र कुमार राणा:

चारा घोटाले में लालू प्रसाद के साथ ये भी दोषी पाए गए हैं. ये पूर्व विधायक हैं और इनको अपर डिवीजन सेल का कमरा मिला है.

राजा पीटर:

lalu, fodder scam, jailहत्या के षड़यंत्र में हैं बिरसा मुंडा जेल के मेहमान

असली नाम तो गोपाल कृष्ण पातर है, लेकिन राजा पीटर के नाम से विख्यात हैं. ये पूर्व मंत्री हैं तथा इन पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप है. ये विचाराधीन कैदी हैं और लालू प्रसाद के कॉटेज की दायीं तरफ के कॉटेज में विराजमान है.

सावना लकड़ा:

ये कांग्रेस के खिजरी से पूर्व विधायक हैं तथा छात्र अविनाश की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे है. ये भी जेल में लालू प्रसाद के पड़ोसी हैं.

एनोस एक्का:

lalu, fodder scam, jailहत्या का आरोप इन पर भी लगा है

ये पूर्व मंत्री और विधायक हैं. इन पर पारा टीचर मनोज की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप है. ये इस जेल में विचाराधीन कैदी हैं.

संजीव सिंह:

lalu, fodder scam, jailहत्या के आरोपी है

ये माननीय, झरिया के विधायक हैं और पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोपी हैं. अपने ही चचेरे भाई और कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की हत्या के आरोप में संजीव को यहां रखा गया है. रांची जेल के अपर डिवीजन सेल में लालू प्रसाद के कॉटेज के बायीं ओर इनका कॉटेज है.

कमल किशोर भगत:

lalu, fodder scam, jail

ये पूर्व विधायक हैं और सात साल की सजा भुगत रहे हैं. इन पर रांची के मशहूर चिकित्सक डॉ. केके सिन्हा पर रंगदारी के लिए जानलेवा हमले का आरोप है.

चारा घोटाले में रांची की CBI की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को दोषी माना था और सजा का ऐलान 3 जनवरी को होना है.

ये भी पढ़ें-

लालू के फिर से जेल जाने के बाद क्या राहुल को RJD का साथ पसंद होगा

लालू के जेल जाने के बाद 2019 में तेजस्वी कहां खड़ा होंगे?

लालू यादव को चारा घोटाले में सजा होने पर जश्न कौन मना रहा है!

लेखक

अरविंद मिश्रा अरविंद मिश्रा @arvind.mishra.505523

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय