Lok Sabha Election 2019: आखिरी चरण आते-आते कई राज्यों तक फैल गई हिंसा की आग !
इन लोकसभा चुनावों में हर चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. आखिरी चरण में तो हिंसा की आग अन्य राज्यों में भी फैली हुई दिख रही है. कहीं आगजनी तो कहीं हिंसक झड़प हो रही है.
-
Total Shares
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव जारी है और इस चरण में भी पश्चिम बंगाल ही सबसे अधिक चर्चा में है. जिस तरह हर चरण में चर्चा की वजह पश्चिम बंगाल की हिंसा रही, उसी तरह इस बार भी हिंसा ने ही पश्चिम बंगाल को सुर्खियों में ला दिया. अभी चुनाव शुरू भी नहीं हो पाया था और पश्चिम बंगाल में आगजनी की गई और बम तक चलाए गए. शुरुआती 6 चरणों के चुनावों में भी पश्चिम बंगाल में ही सबसे अधिक घटनाएं हुई थीं. खबर तो ये भी है कि दक्षिण कोलकाता से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी माला रॉय को बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने रोक लिया है.
आज 7वें चरण के चुनाव में यूपी और पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों की कुल 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें पंजाब में 13, यूपी में 13, बिहार में 8, मध्य प्रदेश में 8, पश्चिम बंगाल में 9, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ सीट पर मतदान हो रहा है.
चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल में आगजनी और बमबारी की घटनाएं सामने आ गईं.
अगजनी से लेकर बम तक चले !
पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शुरू होने से पहले ही हिंसा भड़क उठी. गाड़ियों में आग लाग दी गई. हालात इतने खराब हो गए कि बम तक फेंके गए. भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि इन घटनाओं को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है. वहीं दूसरी ओर, मथुरापुर में टीएमसी के समर्थकों पर ही बमबारी की घटनाएं सामने आई हैं. चुनाव से पहले ही हिंसा की घटना होने की वजह से पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई. पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
पश्चिम बंगाल के ही बसीरहाट में पोलिंग बूथ नंबर 189 के बाहर मतदाताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. आरोप लगाया जा रहा है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं. बसीरहाट से भाजपा के प्रत्याशी सयांतन बसु ने कहा है कि करीब 100 लोगों को वोट देने से रोक दिया गया, हम उन्हें वोट डलवाने के लिए ले जाएंगे.
West Bengal: Voters hold protest outside polling station number 189 in Basirhat, allege that TMC workers are not allowing them to cast their vote. BJP MP candidate from Basirhat, Sayantan Basu says, "100 people were stopped from voting. We will take them to cast their vote." pic.twitter.com/9qoXEi8YDV
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पश्चिम बंगाल के जादवपुर में बूथ नंबर 150 और 137 से भी भाजपा प्रत्याशी अनुपम हजरा ने शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी की महिला कार्यकर्ताएं मुंह ढक कर फर्जी वोट डाल रही हैं, उनकी पहचान नहीं की जा सकती. जब हमने उस पर सवाल उठाए तो उन्होंने पोलिंग बूथ पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया.
BJP MP candidate Anupam Hazra at polling booth number 150/137 in Jadavpur: Women TMC workers with covered faces are casting proxy votes, it is difficult to establish their identity. When we raised objection to it, they created a ruckus at the polling station. pic.twitter.com/Grf3rwoVc6
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- अनुपम हजरा ने कहा- टीएमसी के गुंडों ने भाजपा मंडल के प्रेसिडेंट और एक ड्राइवर को पीटा है. कार पर भी हमला कर दिया है. लोग भाजपा को वोट देने के लिए बेताब हैं, लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ता ऐसा करने नहीं दे रहे हैं.
BJP MP candidate Anupam Hazra in Jadavpur: TMC goons have beaten up a BJP mandal president, a driver&attacked a car. We also rescued our 3 polling agents.TMC goons were going to carry out rigging at 52 booths. People are eager to vote for BJP but they are not allowing ppl to vote pic.twitter.com/7qlRPg73HA
— ANI (@ANI) May 19, 2019
अन्य राज्यों में भी हिंसा और अगजनी
- टीएमसी के उम्मीदवार मदन मित्रा ने एक सुरक्षाकर्मी को गाली दी है. केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा बार-बार भाटपाड़ा बूथ पर अंदर जाने से रोकने पर मदन मित्रा भड़क गए और अपना आपा खो बैठे.
- पंजाब के गुरदासपुर में अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है. इस हिंसक झड़प में 3 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.
- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक लकड़ी के डिपो पर खड़े ट्रक में आग लगा दी.
Maharashtra: Naxals have torched a truck at a wood depot in Gadchiroli. pic.twitter.com/CKlgT9nGHs
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रस ने बादल गांव में अपने गुंडे छोड़े हुए हैं. आरोप ये भी है कि उन लोगों ने चुनाव से एक दिन पहले गाड़ियों की तलाशी ली थी. हरसिमरत कौर ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने ये भी कहा कि बठिंडा रूरल में भाजपा कार्यकर्ता पर हमला भी हुआ.
Harsimrat Kaur Badal in Badal village: Congress have brought their goons here from outside. Y'day, their goons in Mansa conducted checking of cars. We complained to poll officials but no action was taken. In Bhatinda Rural, our worker Titu Randhawa was also attacked. #Punjab pic.twitter.com/QGt95LBL2d
— ANI (@ANI) May 19, 2019
- आखिरी चरण के चुनाव में बिहार से भी कुछ घटनाओं की खबरें आ रही हैं. बिहार के पाटलीपुत्र से भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके अनुसार मतदान केंद्रों पर वोटर्स को आरजेडी द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी कर दी है. आरोप ये भी है कि आरजेडी मीसा भारती को फायदा पहुंचाने की कोशिश में ये सब कर रही है.
- आखिरी दौर में बिहार की 8 सीटों पर चुनाव जारी है. इसी बीच तेज प्रताप को लेकर विवाद हो गया है. दरअसल, वह वोट डालने के लिए ई-रिक्शे से बूथ पर पहुंचे थे. वहां एक कैमरामैन का पैर उनकी गाड़ी के नीचे आ गया. इसी बीच धक्का-मुक्की में तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा टूट गया और देखते ही देखते उनके सुरक्षाकर्मियों ने उस कैमरामैन को पीटना शुरू कर दिया.
5 मंत्रियों की किस्मत का फैसला
आखिरी चरण में 5 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला होना है. इसमें पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, गाजीपुर से मनोज सिन्हा, आरा से आरके सिंह, अमृतसर से हरदीप सिंह पुरी और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल के सामने अपनी सीट बचाए रखने की चुनौती है. इतना ही नहीं, आज ही पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और टीएमसी सांसस सौगत रॉय की किस्मत भी जनता के हाथों तय होगी.
ये भी पढ़ें-
चुनावों में धांधली करने का क्या है बंगाली तरीका
राहुल गांधी के PM बनने पर कांग्रेस ने फैसला दुरूस्त तो लिया है - मगर देर से!
आपकी राय