New

होम -> सियासत

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 मई, 2017 07:43 PM
राहुल लाल
राहुल लाल
  @rahul.lal.3110
  • Total Shares

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रोन के जीत को जहाँ संपूर्ण दुनिया में लोकतंत्र की जीत बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अब पुन: लोगों का ध्यान फ्रांस की फर्स्ट लेडी बनने वाली ब्रिजिट ट्रोग्न्यूक्स पर गया है. अपनी अनोखी लव स्टोरी में ब्रिजिट ने टीचर से फ्रांस के फर्स्ट लेडी तक की यात्रा भी अनोखे ढंग से तय की है. आज के इस चुनाव परिणाम से जहाँ फ्रांस को सबसे युवा राष्ट्रपति मिला, वहीं एक काफी प्यारी लव स्टोरी की ओर भी विश्व समुदाय का ध्यान गया है.

फ्रांसफ्रांसीसी राष्ट्रपति की लव स्टोरी पूरी दुनिया में फेमस हैरविवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में मैक्रोन ने अपनी प्रतिद्वन्दी और धुर दक्षिणपंथी रुझानों वाली मेरी ली पेन को मात दी. मैक्रोन को 65.8% वोट मिले, वहीं ली पेन को 34.2% वोट मिले. संपूर्ण चुनावी अभियान में मैक्रोन की 64 वर्षीय प्रेमिका और पत्नी सदैव साथ रही. वे मैक्रोन के हर बात पर बारीकी से नजर रख रही थीं. मैक्रोन भी लगातार उनसे राय लेते और क्रियान्वित करते थे. इन दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. पूरे फ्रांस ही नहीं अपितु संपूर्ण दुनिया में इस प्रेम कहानी के प्रति काफी जिज्ञासा है. यह बात उस दौर की है, जब 15 वर्षीय मैक्रोन स्कूल में पढ़ते थे और उस दौरान अपने से उम्र में 24 वर्ष बड़ी टीचर के साथ रोमांस में गिरफ्तार हो गए थे. 

दरअसल, मैक्रोन किशोरावस्था में थे तो स्कूल टीचर ब्रिजिट ट्रोगनेक्स से उनको प्रेम हो गया. उस समय ब्रिगिट न केवल शादीशुदा थी, अपितु तीन बच्चों की माँ भी थीं. दोनों की मुलाकात एक नाटक के दौरान हुई, जिसे ब्रिजिट निर्देशित कर रही थीं. मैक्रोन ने 15 वर्ष की उम्र में अपनी स्कूल टीचर ब्रिजिट को प्रपोज कर दिया था. जब मैक्रोन के पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने ब्रिजिट से कहा कि जब तक उनका बेटा 18 साल का बालिग नहीं हो जाता वह उनसे दूर रहें. परंतु मैकरोन के प्यार में डुबी ब्रिगिट ने ऐसा वादा करने से इंकार कर दिया. मैक्रोन ब्रिजिट से दूर रहें, इसलिए उनके माता पिता ने पढ़ाई के लिए उन्हे पेरिस से बाहर भेज दिया. परंतु प्यार में डूबी ब्रिजिट एवं मैक्रोन कहाँ मानने वाले थे. उस समय मैक्रोन 15 साल के थे और ब्रिजिट उनकी ड्रामा टीचर थी, जो मैकरोन से 24 वर्ष बड़ी थी. उनके संबंध बने रहे.

उत्तरी फ्रांस के एमियेंज शहर में 13 अप्रैल 1953 को एक मध्यवर्गी परिवार में ब्रिजिट का जन्म हुआ. अपने माता पिता के सातों बच्चों में ब्रिजिट सबसे छोटी हैं. उन्होंने पहले एक बैंकर से शादी की थी, जिनसे उनके 3 बच्चे भी हैं. हालांकि, मैक्रोन से प्यार होने के कारण ब्रिजिट ने 2006 में अपने पति को तलाक दिया और 2008 में मैक्रोन और ब्रिजिट परिणयसूत्र में बंध गए. शादी के बाद ब्रिजिट पेरिस शिफ्ट हो गईं. मैक्रोन दर्शनशास्त्र के छात्र थे और 2004 में स्नातक करने के बाद इनवेस्टमेंट बैंकर बन गए.

2007 में मैक्रोन और ब्रिजिट की शादी के बाद तमाम मैगजीनों समेत पूरे फ्रांस में उनकी अनोखी लव स्टोरी के किस्से मशहूर हुए. एक किताब "एमैनुअल मैकरोन:ए परफैक्ट यंग मैन" में इस किस्से को बखूबी पेश किया गया है.

फ्रांसब्रिजिट के तीन बच्चे हैं2006 से 2009 तक मैक्रोन सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य रहे. 2012 में पहली बार जब फ्रांस्वा ओलांद की सरकार बनी तब मैक्रोन को डिप्टी सेक्रेटरी जनरल चुना गया. साल 2014 में मैक्रोन ने वित्त मंत्री का जिम्मा संभाला. इसके बाद तो ब्रिजिट ने अपना सफल कैरियर छोड़ पुन: पति की मदद करना शुरु कर दिया. राजनीतिक भाषण की तैयारी से लेकर वो हर काम में मैक्रोन का साथ देती थीं. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ब्रिजिट मैक्रोन को हर छोटे बड़े सुझाव दे रही थीं. ब्रिजिट पुन: प्रेमपूर्वक अपनी पति की टीचर बन गई और मैक्रोन का संपूर्ण चुनाव अभियान अबाधित एवं त्रुटिरहित संपन्न हुआ.

फ्रांस के प्रथम चरण के चुनाव के पूर्व हुए आतंकवादी हमले, ब्रेक्जिट के प्रभाव, फ्रांस के आर्थिक मॉडल की असफलता के गंभीर मुद्दों के बीच सबकी जुबां पर यह अनोखा रोमांस का अफसाना भी रहा. द्वितीय चरण के चुनाव के पूर्व टीवी बहस में ली पेन ने मैक्रोन पर गंभीर निजी हमले किए. एक तरह से संपूर्ण चुनावी अभियान फ्रांस में अप्रत्याशित रूप से तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन इन तमाम तनावों व गंभीरता के बीच मैक्रोन एवं ब्रिजिट की अनोखी लव स्टोरी सबकी जुबां पर रहा. इस आनोखे रोमांस के अफसानों के बीच अब ब्रिजिट टीचर से फ्रांस की फर्स्ट लेडी तक की यात्रा तय कर रही हैं.

फ्रांस में फर्स्ट लेडी को सार्वजनिक तौर पर अमेरिका जितना महत्व नहीं दिया जाता है, फिर भी मैक्रोन पहले ही यह कह चुके हैं कि अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो अपनी पत्नी ब्रिजिट को प्रशासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देंगे. मैक्रोन के चुनाव जीतते ही न केवल फ्रांस अपितु पूरे अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के गलियों में यह अनोखी प्रेम कहानी गूँज रही है, जिसकी प्रतिध्वनि लंबे समय तक रहेगी.

ये भी पढ़ें-

बड़ी दक्षिणपंथी है डगर यूरोप की

बिना कैश के चल पड़े ये 5 देश

लेखक

राहुल लाल राहुल लाल @rahul.lal.3110

लेखक अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय