जब पाकिस्तान ने कर दिया कश्मीर लेने से इनकार
आपने सुना होगा दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे. ये कश्मीर के लिए हमारी संवेदना है. अब देखिए जब कश्मीर को बिहार के साथ जोड़ दें तो मामला कितना संवेनशील हो जाता है...
-
Total Shares
बिहार फिर परेशान हो गया है. उसकी अस्मिता पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के साथ उसे जोड़ जो दिया गया. पाकिस्तान और बिहार को जोड़ने का यह का काम किया है देश-विदेश के किसी भी मुद्दे पर, किसी भी समय बेबाक राय रखने वाले रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज मार्कन्डेय काटजू ने.
कुछ घटें पहले काटजू साहब ने ट्वीटर फेसबुक का सहारा लेते हुए दावा किया कि उन्हें विश्वस्नीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार के एक प्रस्ताव को ठुकराते हुए कश्मीर लेने से मना कर दिया है. काटजू ने लिखा कि पाकिस्तान को भारत की तरफ से पेशकश की गई थी कि यदि उसे कश्मीर चाहिए तो उसके साथ उसे बिहार भी लेना होगा.
काटजू के इस फेसबुक पोस्ट पर बवाल |
इतना ही नहीं, कुछ घंटों के बाद काटजू साहेब ने फिर ट्वीट किया कि उनकी जानकारी के मुताबिक बड़ी सोच-विचार के बाद पाकिस्तान सरकार ने भारत के इस कॉम्बो ऑफर को ठुकरा दिया है.
इतना कहना भर था कि बिहार में मानों राजनीतिक भूचाल सा आ गया. डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का तो युवा खून कुछ इस कदर खौल उठा कि उन्होंने कहीं से बिहार का पूरा का पूरा गरिमामयी इतिहास उठाकर ट्वीट करना शुरू कर दिया. उनके ट्वीट देखिए, लग रहा है कि वाकई काटजू के बयान या व्यंग ने उन्हें दिल से आहत किया है.
Plz be aware @mkatju Ji tht Bihar is the land of great rulers like Chandragupta Maurya, the Great Ashoka, Vikramaditya and Sher Shah Suri
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2016
FYI & A @mkatju Ji, Bihar is the holy land of Lord Mahavira, Lord Buddha, Guru Govind Singh Ji , Devi Mata Sita Ji & many Sufi saints.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2016
Katju Ji, Bihar may lack resources but tht doesn't mean anyone can lambast it. Bihar has always shown the way to country in good & bad times
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2016
अब छोटे मुख्यमंत्री ने बिहार के गरिमा गान के लिए पता नहीं किस सचिव को नियुक्त किया कि कुछ गलतियां भी कर बैठे. चूंकि भूचाल राजनीतिक था तो कांग्रेस के खेमे में बैठे शशी थरूर कैसे चूकते. एक गलती पकड़ी और ट्वीट कर दिया छोटे मुख्यमंत्री को कि सुधार कर लें.
@yadavtejashwi Aryabhata came from Kerala to do his astronomical observations near Patna. North-South co-operation, can't credit Bihar alone
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 27, 2016
@ShashiTharoor सर आप भी कहाँ यादव साहब से विवाद कर रहें हैं, आप बोलो @yadavtejashwi जी, मैं तो कहता हूँ गांधी जी भी बिहार के थे।
— कमल उपाध्याय (@KamalRUpadhyay) September 27, 2016
अब काटजू और शशी थरूर सरीखे लोगों के साथ छोटे मुख्यमंत्री को मोर्चा संभाले देख भला बड़े मुख्यमंत्री नीतिश कुमार कैसे शांत रहते. अपनी पार्टी जदयू के राज्य परिषद की बैठक के दौरान माइक मिला तो बिना नाम लिया काटजू को खरी खोटी सुना दी. इस बैठक को रिपोर्ट कर रहे हमारे आजतक संवाददाता के मुताबिक, नीतिश ने कहा 'नीतीश कुमार ने कहा बिहार के माई बाप वही (काटजू) हैं क्या? बिहार का गौरवशाली इतिहास है? और ऐसे कोई कैसे कह सकता है? बिहार में शाम कैसे काटेगी इसको लेकर कुछ लोग बेचैन है. (यह आरोप बिहार के उन विरोधियों पर मढ़ दिया जो प्रदेश में शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं.)
काटजू पर भड़के नीतिश कुमार |
बहरहाल, मामले को अधिक तूल पकड़ता देख रिटायर्ड जज साहेब को महसूस हो गया कि उन्होंने अपने बयान से बिहार की अस्मिता और एतिहासिक गौरव को ठेस पहुंचा दी है.
विवाद बढ़ा तो काटजू की ये सफाई |
लिहाजा, एक ट्वीट कर उन्होंने साफ कह दिया कि इतना गौरवशाली बिहार आज एक मजाक या चुटकुले को समझने में नाकामयाब हो रहा है.
Complaint by Biharis to me तुझे अठखेलियां सूझीं हम बेज़ार बैठे हैं Tujhe athkheliyan soojhin, hum bezaar baithe hainUrdu poet Insha
— Markandey Katju (@mkatju) September 27, 2016
Mr. K.C. Tyagi,Gen.Sec. of JDU said I should be charged for sedition. I have a better suggestion. I should be charged under the Lunatics Act
— Markandey Katju (@mkatju) September 27, 2016
आपकी राय