'चोरनी' मरियम औरंगज़ेब शेरनी हैं तो फिर मदीना में चोर चोर सुन चुके शाहबाज शरीफ भी टाइगर हुए!
संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए पीएम शहबाज़ शरीफ़ के डेलिगेशन में शामिल मरियम औरंगज़ेब लंदन हैं. जहां उन्हें पाकिस्तानियों के विरोध का सामना करना पड़ा है. भीड़ उनके पीछे है जो उन्हें देखकर चोरनी-चोरनी के नारे लगा रही है. मामले में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सवालों के घेरे में हैं.
-
Total Shares
पाकिस्तान में इमरान समर्थकों और नवाज के चाहने वालों का झगड़ा किसी परिचय का मोहताज नहीं है. कभी कराची -इस्लामाबाद तो कभी लाहौर, अक्सर ही दोनों गुट सामने आ जाते हैं और अपनी संस्कृति का परिचय देते हैं. इस बार इमरान समर्थकों के निशाने पर पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब रहीं. मरियम लंदन थीं जहां उन्हें लंदन में रह रहे पाकिस्तानियों की लानत मलामत का सामना करना पड़ा और लोगों की भीड़ उन्हें चोरनी कहने से भी नहीं चूकि. घटना का वीडियो वायरल है. हम जब वीडियो में मरियम को देखते हैं तो लोगों के प्रति उनके नजरिये को देखते हैं तो महसूस यही होता है कि एक पाकिस्तानी राजनेता होने के कारण शायद उन्होंने भी कई बातों को स्वीकार कर लिया है और अब उन्हें चोरनी, लुटेरी जैसी बातों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता.
लंदन की कॉफी शॉप में पाकिस्तानी आवाम ने मरियम औरंगज़ेब को आईना दिखा दिया है
दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए पीएम शहबाज़ शरीफ़ के डेलिगेशन में शामिल मरियम औरंगज़ेब फिलहाल लंदन में हैं. काम के साथ साथ मरियम को वहां खूब एन्जॉय करते हुए भी देखा जा रहा है. इसी के तहत कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के उद्देश्य से मरियम एक कॉफी शॉप में गईं थीं जहां उन्हें इमरान खान के समर्थकों की भीड़ ने घेर लिया.
Federal Minister for Information Maryam Aurangzeb met overseas Pakistanis in London pic.twitter.com/4XQ1icDBwu
— Zubair Ali Khan (@ZubairAlikhanUN) September 25, 2022
वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है जिसमें लोग उन्हें चोरनी-चोरनी कहते और उनके साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. मामले में सबसे मजेदार मरियम का रवैया था जो अपशब्द कहते और आलोचना करते इमरान समर्थकों को बिलकुल भी कान नहीं दे रही थीं.
We found Chor Maryam Aurangzeb in London! #audioleak#Shameful pic.twitter.com/p4zlgc1oQg
— Jawad Kabir (@jawadkabir87) September 25, 2022
लंदन की ही कॉफी शॉप का एक वीडियो वो भी इंटरनेट पर तैर रहा है जिसमें वो खुले तौर पर सवाल पूछते पाकिस्तानी आवाम को धमकी देते हुए नजर आ रही हैं. मरियम लोगों से कहती नजर आ रही हैं कि अगर वो धैर्य नहीं रख सकते तो वो (पीटीआई समर्थक ) पाकिस्तान आ जाएं.
“if you don’t want to calm down, come to Pakistan” - Maryam Aurangzeb threats to PTI activists. #تم_ہوتے_کون_ہو_ڈرانے_والے pic.twitter.com/yMdVinZi5H
— Maheen Faisal (@MaheenFaisal20) September 25, 2022
लंदन में रह रहे पाकिस्तान क्यों मरियम को अपने बीच पाकर आहत हैं इसकी भी वजह कम दिलचस्प नहीं है है. ध्यान रहे पाकिस्तान में बाढ से पैदा हुए बुरे हालातों के बीच तमाम लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि एक ऐसे समय में जब लोग मुश्किलों में घिरे हैं सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ धरकर बैठी है. सरकार द्वारा ऐसे कोई प्रयास नहीं किये जिससे जनता का कुछ भला हो सके.
जैसी उम्मीद थी विदेश में जो कुछ भी मरियम औरंगजेब के साथ हुआ उसने मुल्क की सियासत में गर्मी पैदा कर दी है. मरियम ने इस विरोध प्रदर्शन को हथियार बनाकर इमरान खान को आड़े हाथों लिया है. मरियम ने कहा है कि इमरान खान ने पाकिस्तानी सोसायटी को बर्बाद कर दिया है. इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति से बेहद निराश हूं. इमरान की इसी राजनीति के चलते विदेशों तक पाकिस्तानी भड़क रहे हैं. लेकिन हम लोगों को एकजुट करने के लिए काम करते रहेंगे.
She braved it with aplomb. The shame is for the harassers. The trend will be irresistible for others. It is only a matter of time before PTI women or Imran himself face the same situation. I will condemn it even then but with the reminder that what goes around comes around. pic.twitter.com/UA61Co7Tim
— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) September 25, 2022
वहीं पाकिस्तान में सत्ता पक्ष इस बात को भी दोहरा रहा है कि ब्रिटेन जाने के बाद भी कुछ लोगों (पाकिस्तानियों) की सोच नहीं बदली है और आज भी वो पहले जैसे ही हैं. मामले के तहत पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया है और कहा है कि ब्रिटेन जाने के बाद भी कुछ लोगों का नजरिया नहीं बदला है, विदेशी पाकिस्तानी घटिया स्तर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह असहिष्णुता की पराकाष्ठा है.
भले ही लोगों के विरोध का सामना करने वाली मरियम औरंगज़ेब को पाकिस्तान का सत्ता पक्ष 'शेरनी' की संज्ञा दे रहा हो लेकिन 'चोर' शब्द मौजूदा सरकार के लिए कोई नया नहीं है. इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफके नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को देखकर मदीना स्थित मस्जिद-ए-नबावी में चोर-चोर के नारे लगे थे . तब शाहबाज अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे.
The Pakistani delegation surrounded by people yelling “chor chor” when they made their way to Masjid-e-Nabwi in Madina. PM Shehbaz Sharif is in Saudi Arabia for a three day tour. #ShehbazSharif #SaudiArabia pic.twitter.com/aRuVmOwWrH
— The Current (@TheCurrentPK) April 28, 2022
घटना के बाद सऊदी अरब की पुलिस भी हरकत में आई थी और पुलिस द्वारा नारे लगाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तब भी सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने सऊदी अरब में पवित्र जगह हुई इस हरकत के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया था. बहरहाल देखना दिलचस्प रहेगा कि लंदन की हुकूमत सऊदी से प्रेरणा लेकर कोई एक्शन लेती है या पाकिस्तान के संदर्भ में कुत्ते बिल्ली का ये खेल ऐसे ही बदस्तूर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें -
2024 के लिए अमित शाह का 'संपर्क फॉर समर्थन' सीजन 2 का ट्रेलर देखा आपने?
अमित शाह 2024 की लड़ाई को मोदी बनाम राहुल गांधी ही बनाये रखना चाहते हैं - क्यों?
केरल में थरूर 'काली भेड़' हैं उन्हें कहां ही चुनाव लड़ने दिया जाएगा, सुरेश ने सिद्ध भी किया!
आपकी राय