मायावती के जन्मदिन का केक कटा... बंटा... और लुटा
केक लूटने की इन वीडियो को देखकर यूं तो बसपा-सपा और अन्य राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता तक की हंसी छूट ही जाएगी, लेकिन जब हंसी रुके तो ये जरूर सोचिएगा कि हमारे देश में कोई इतना गरीब क्यों है कि उसे लूटमार कर केक खाना पड़ रहा है.
-
Total Shares
जन्मदिन के मौके पर केक का कटना और दोस्तों-रिश्तेदारों में बांटना तो आम बात है. लेकिन अगर जन्मदिन मायावती का हो, तो बात कुछ और ही होती है. 15 जनवरी को मायावती ने अपना 63वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने 63 किलो का केक काटा. अमरोहा में इस खास मौके पर एक बड़ा आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मायावती ने अपनी किताब 'अ ट्रैवलॉग ऑफ माइ स्ट्रगल-रिडेन लाइफ ऐंड बीएसपी मूवमेंट' का विमोचन भी किया. स्टेज पर सपा और बसपा का गठबंधन साफ दिख रहा था. लेकिन जब केक काटा गया, उसके बाद तस्वीर ही बदल गई.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर केक काटा और उसके बाद बसपा नेताओं ने सपा नेताओं को अपने हाथों से केक खिलाया. यहां तक को सब ठीक था, लेकिन जैसे ही ये केक जनता में बांटना शुरू किया गया, वैसे ही अफरा-तफरी मच गई. केक पर भीड़ टूट पड़ी. देखते ही देखते पूरा केक वहां मौजूद लोग झपट्टा मार-मारकर ले गए. हालात ऐसे हो गए कि केक की लूट मच गई. यहां तक कि जिस बोर्ड के ऊपर केक था, वो भी भीड़ ने खींचकर अपनी ओर गिरा दिया और केक लूटने लगे. फिलहाल केक की लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
People loot cake during an event in Amroha, on Bahujan Samaj Party (BSP) chief #Mayawati's 63rd #birthday today. @RahulSi90179878 pic.twitter.com/JR6X5MMMgl
— Rahul Singh Rajawat (@RahulSi90179878) January 15, 2019
#WATCH: People loot cake during an event in Amroha, on Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati's 63rd birthday today. pic.twitter.com/8Q4bDWdr66
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2019
बात सिर्फ केक की नहीं...
केक की लूट मचना ये दिखाता है कि वहां पहुंचे लोगों के हालात कैसे हैं. इससे ये दिखता है कि अभी भी एक वर्ग दो वक्त की रोटी के लिए तरसता है. वरना इस तरह लूटमार कर केक कौन खाएगा? केक लूटने वालों में एक बुजुर्ग शख्स भी है, जो स्टेज के परदे तक पर लगे केक को हाथों से निकाल कर खा रहा है.
केक की लूट मचना ये दिखाता है कि वहां पहुंचे लोगों के हालात कैसे हैं.
स्टेज 'तोड़ने' पहुंच गए थे सपा कार्यकर्ता
जब कोई स्टेज बनाया जाता है तो उसकी एक क्षमता होती है. लेकिन जब यूपी में सपा की सरकार बनी थी और अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सपा के नेताओं ने स्टेज को अखाड़ा बना दिया था. अखिलेश यादव शपथ लेकर अभी स्टेज से हटे ही थे, कि सपा कार्यकर्ता स्टेज पर चढ़ गए. एक दो नहीं, बल्कि पूरी भीड़ स्टेज पर इतने लोग थे कि धक्का मुक्की होने लगी. सीधे खड़े होने की भी जगह नहीं थी. ये वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे कि वहां पर हालात कैसे हो गए थे.
अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण में तो सारे कार्यकर्ता ही थे, जो अपने समर्थकों को अपनी झलक दिखाने के चक्कर में धक्का मुक्की कर रहे थे. लेकिन मायावती के समारोह में केक लूटने वाले कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आम जनता भी थी, जिसमें बच्चे भी थे. केक लूटने की इन वीडियो को देखकर यूं तो बसपा-सपा और अन्य राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता तक की हंसी छूट ही जाएगी, लेकिन जब हंसी रुके तो ये जरूर सोचिएगा कि हमारे देश में कोई इतना गरीब क्यों है कि उसे लूटमार कर केक खाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
2014 के मुखौटे से 2019 लोकसभा चुनाव तक पूरा बाजार ले आए मोदी
NaMo app बन गया है मोदी और अमित शाह के लिए चुनावी हथियार
शिवपाल यादव को मिली 'चाभी' क्या लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता का दरवाजा खोलेगी?
आपकी राय