Mika Singh का कराची शो पाकिस्तानियों को सर्जिकल स्ट्राइक जैसा क्यों लगा!
मीका सिंह का पाकिस्तान जाकर गाना गाना पाकिस्तान को अपने चेहरे पर तमाचे की तरह लग रहा है. कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर छटपटा रहे पाकिस्तान को महसूस हो रहा है कि भारत पर उस वक्त कैसी बीतती थी, जब हमारे यहां पाकिस्तान प्रायोजित तनाव की घटना होती थी.
-
Total Shares
पाकिस्तान और भारत के रिश्ते जब-जब खराब हुए, भारत से एक आवाज जोर-शोर से सुनाई आती कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम देना बंद करो. इसपर जमकर राजनीति भी हुई और फिर पाकिस्तानी कलाकारों को काम देना भी बंद हो गया. ऐसा करके भारत ने अपना गुस्सा जाहिर किया और पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में दुकान बंद करके भारतीयों का आत्म सम्मान भी बना रहा. आज इसी स्थिति में पाकिस्तान है. जो हमेशा भारत में हुआ करता था वो आजकल पाकिस्तान में हो रहा है. यानी पाकिस्तान के खिलाफ जो फैसले भारत किया करता था वो इस बार पहले पाकिस्तान ने किए, जैसे व्यापारिक संबंध तोड़ना, पाकिस्तान में भारतीय फिल्में बैन कर देना आदि. लेकिन कलाकारों को लेकर जो राजनीति भारत में होती थी वो Mika Singh की वजह से पाकिस्तान में हो रही है.
कराची में परफॉर्मेंस देने पर मीका सिंह की आलोचना हो रही है
सिंगर मीका सिंह इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच पिस गए हैं, दोनों तरफ से जमकर गालियां खा रहे हैं. पाकिस्तान में परफॉर्म करके जो आए हैं. वो भी तब जब पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ लिए हैं. दरअसल 8 अगस्त को मीका सिंह को पाकिस्तान के कराची में एक अरबपती की बेटी की शादी में गाना गाने के लिए बुलाया गया था, जो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का रिश्तेदार भी है. सामने वाली पार्टी रईस थी, और दुल्हा मीका का फैन था जो मीका को लाइव सुनना चाहता था. सो दुल्हे की इच्छा की खातिर मीका को अच्छे खासे पैसे देकर बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए मीका सिंह को करीब डेढ़ लाख डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए थे. साथ ही ऊंची पहुंच लगवाकर मीका एंड टीम का वीजा क्लीयर करवाया गया था.
मीका ने प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर पाकिस्तान में कार्यक्रम दिया, लेकिन कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही बवाल हो गया. मीका सिंह पर पाकिस्तान की राजनीति गर्माना तय था क्योंकि ये वो समय था जब पाकिस्तान भारत से रिश्ते खत्म कर अपने आत्मसम्मान को बचाने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में पाकिस्तान से सवाल उठे कि आखिर पाकिस्तान में आने के लिए इन्हें वीजा किसने दिया?
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने मीका का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘देखकर खुश हूं कि हाल ही में कराची में मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेंहदी की रस्म में परफॉर्म किया. अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते.’
Happy that Indian singer Mika Singh performed at the mehndi of Gen Musharraf's relative recently in Karachi. God for bid if it was Nawaz Sharif's relative it would be raining ghadari k hashtag already. pic.twitter.com/IVfE5hETiz
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 10, 2019
This is real issue as muslim we are not united in the world and as Pakistani we are not united in our country. How come #MikaSingh perform in #pak if all diplomatic relation were barred. Why air space is still open.Pak as nation has failed and our enemies know it.@ImranKhanPTI
— Engr Riaz (@riazkhanzada) August 10, 2019
पाकिस्तान की तरफ से ये सवाल भी उठे कि देशभक्ति क्या सिर्फ गरीबों के लिए होती है, अमीरों का देशभक्ति से कोई लेना देना नहीं होता. मीका को बुलाने वाले अमीर हैं तो लानत है ऐसी दौलत पर.
#Indians kicked out all #Pakistani Actors and Singers but a rich #Pakistani family invited #MikaSingh to perform in Karachi two days ago while #Kashmir burns.
SHAME on such wealth. SHAME on such affluence.
And shame on everyone who gave clearance for such an event.
ڈُوب مرو
— Mir Mohammad Alikhan (@MirMAKOfficial) August 10, 2019
#ImranKhan once again proved that powerful& influential people wil do what pleases them while rules& regulations are only for common #Pakistanis. Whn country has banned cultural exchanges wid #India, how come #MikaSingh was allowed to perform at Adnan daughter’s Mehendi ceremony? pic.twitter.com/10i5xI51nT
— Sabah Alam (@AlamSabah) August 10, 2019
बताया जा रहा है कि मीका को 29 जुलाई को 30 दिन का वीजा दिया गया था जिसमें मीका सिंह ने कराची में कार्यक्रम देने के अलावा ननकाना साहब और करतारपुर साहिब भी दर्शन के लिए गए थे.
in the meanwhile : #Indian Singer @MikaSingh visited #NankanaSahib & also performed religious rituals @ #GurdwaraBabaGuruNanak. Details of visa issued on July 29 to #MikaSingh & 14 others-valid for 30days &for 3cities-he performed in Pakistan on this visit#KashmirWantsFreedom pic.twitter.com/tIshvr8NLF
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 10, 2019
विरोध तो भारत की तरफ से भी है, लेकिन उतना नहीं जितना पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में परफॉर्म करने पर होता था. हालांकि मीका सिंह को शर्म करने की सलाह भारतीय दे रहे हैं. लेकिन भारत की तरफ से प्रतिक्रियाएं ऐसी भी हैं कि मीका सिंह ने पाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी.
Good job bro ,You did surgical strike on Pakistanis Entertainment Industry and BTW how did you managed @dawn_com #MikaSingh
— seshnath upadhaya (@seshnathu) August 12, 2019
गौर करने वाली बात है कि भारत से भी मीका सिंह के विरोध में सिर्फ आम आदमी की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो भारत की इज्जत की खातिर मीका का बायकॉट करने की भी बात कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड या फिर राजनीतिक गलियारों से अभी तक मीका सिंह के विरोध में कोई आवाज नहीं आई है.
पाकिस्तान इस वक्त वही झेल रहा है जो कभी भारत झेला करता था. जब पाकिस्तानी कलाकार भारत में परफॉर्म करते तो यहां भी जमकर राजनीति होती थी. आम आादमी हो या राजनीतिक पार्टियां पाकिस्तानी कलाकार बैन करो के नारे लगा करते थे. वहां भी सरकार पर उंगलियां उठ रही हैं. विरोध किया जा रहा है. क्योंकि अब मीका सिंह का पाकिस्तान जाकर गाना गाना पाकिस्तान को अपने चेहरे पर तमाचे की तरह लग रहा है.
कलाकार चाहे पाकिस्तान के हों या भारत के उनका एक दूसरे के देश में परफॉर्मेंस देना कभी किसी को फूटी आंख नहीं सुहाता, खासकर जब तनाव हो. लेकिन देशभक्ति से भी बड़ी एक सच्चाई होती है, जो है पैसा. आप इसे प्रोफेशनलिज्म भी कह सकते हैं. मीका को वीजा 29 जुलाई को दिया गया. और ये वो समय था जब पाकिस्तान और भारत के बीच इस तरह की कोई बात नहीं थी. सभी जानते हैं कि 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का ऐलान किया गया था और उसके बाद ही पाकिस्तान से प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई थी. मीका की परफॉर्मेंस के पहले ही पाकिस्तान ने संबंध तोड़ दिए तो मीका क्या कॉन्ट्रैक्ट तोड़ देते? लेकिन मामला अगर 10 करोड़ का हो तो मीका सिंह रिस्क लेना ज्यादा पसंद करेंगे. उन्होंने सभी बातों को दरकिनार कर अपने काम पर फोकस किया बस. अब से अगर पाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सर्जिकल स्ट्राइक कहें तो यही सही. लेकिन हम तो यही कहेंगे- बाप बड़ा न भइया...सबसे बड़ा रुपैया!
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की बर्बादी के लिए इमरान खान को नमन रहेगा!
बॉलीवुड से पाकिस्तान की Love-Hate रिलेशनशिप बड़ी पुरानी है
मीका सिंह का गिरफ्तार होना बॉलीवुड के #Metoo का फेल होना ही है
आपकी राय