सिद्धू का एक लाइन का इस्तीफा, लोगों ने ठोको ताली और शायरी की यूं दिलाई याद
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने इस्तीफे में सिर्फ एक लाइन लिखी है. 'मैडम, मैं अपने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.' अब लोगों को सिद्धू का 17 शब्दों वाला यह इस्तीफा पच नहीं रहा है.
-
Total Shares
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस (Congress) को ही ठोक दिया, ऐसे हम नहीं लोग कह रहे हैं. चुनाव में कांग्रेस का सफाया करने के बाद आखिरकार सिद्धू पाजी ने इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार, मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.
अब यह साफ हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह कॉमेडियन बनकर टीवी स्क्रीन पर लौट रहे हैं, ठोको ताली...
असल में सिद्दधू ने अपने इस्तीफे में सिर्फ एक लाइन लिखी है. माने इतना ताली ठोकने वाले और शायरी करने वाले इंसान ने इस बार न दुआ किया है न सलाम. सीधे लिखा है 'मैडम, मैं अपने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.' इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर पाजी का चुटकी ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि, इतनी भी क्या बेरूखी? एक शायरी तो बनती है. शायरी ना सही, कम से कम ठोको ताली ही बोल देते.
As desired by the Congress President I have sent my resignation … pic.twitter.com/Xq2Ne1SyjJ
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 16, 2022
लोगों को सिद्धू का एक लाइन का इस्तीफा पच नहीं रहा है. कोई इनके नाम पर शायरी कर रहा है तो कोई ठोको ताली बोल रहा है. लोग कह रहे हैं कि, पंजाब में कांग्रेस को निपटाने के बाद ऐसे कैसे सिद्धू ने एक लाइन में इस्तीफा निपटा दिया? लोगों का कहना है कि ना हम नहीं मानेंगे. कोई उनके पुराने इस्तीफे की कॉपी शेयर कर रहा है तो कोई उनकी कॉमेडियन वाली वीडियो.
कई ने तो शायरी भी लिख दी. एक ने लिखा है कि बड़ी आरजू थी कि दस जनपथ के कूचे में दम निकले, बड़ी बेआबरू होकर दस जनपथ से सिद्धू निकले...एक ने लिखा है कि धोबी का कुत्ता न घर का ना घाट का...ठोको ताली! कई तो यह भी कह रहे हैं कि नवजोत अभी कपिल शर्मा को मैसेज भेज रहे होंगें, ठोको ताली!
अब आप ही देखिए, लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा है?
Today Congress leader #NavjotSinghSidhu resigns from the post of the President of Punjab Pradesh Congress Committee. pic.twitter.com/BhtYedLZQF
— Live Adalat (@LiveAdalat) March 16, 2022
कांग्रेस के चक्कर में हाथ से सब कुछ गया, सिद्धू भाई न एमपी ना एमएलए और ना ही प्रदेश अध्यक्ष...
Thoko Taali ??Resigns from congress!! #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/9bWcgNPjW8
— Sunil Yadav (@SunilYadavBJP) March 16, 2022
एक यूजर ने पीएम मोदी के साथ सिद्धू की फोटो लगाकर लिखा है कि, तुम जिस पार्टी को ज्वाइन करोगे वो हार जाएगी, एक काम करो अब शिवसेना ज्वाइन कर लो. दूसरे यूजर ने तो हद ही कर दी है, एक तरफ सिद्धू की फोटो लगाई है और दूसरी तरफ लोटे की और पूछ रहा है कि कौन ज्यादा सही है?
एक का कहना है कि, अब यह साफ हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह कॉमेडियन बनकर टीवी स्क्रीन पर लौट रहे हैं, ताली ठोको भाई लोग. ये वही है, जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्दधू के साथ किया है.
This is what #SoniaGandhi n #RahulGandhi did with#NavjotSinghSidhu . Thoko taali pic.twitter.com/uom9Bzk29b
— Atrij Kasera (@AtrijKasera) March 16, 2022
आता है जाता है और फिर वापस आ जाता है...
#NavjotSinghSidhu is all set to return back to Kapil Sharma show.Archana Puran Singh : pic.twitter.com/izr8Tmkyvc
— Tweetera? (@DoctorrSays) March 10, 2022
अंतत: सिद्दधू को वही मिल गया जिसका वो हकदार था, बाबा जी का ठुल्लू
Navjot Singh Sidhu the loudmouth commedian becomes a laughing stock. #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/tmvqP0yavD
— Arvind Vishwakarma ?? (@ArvindVishwak10) March 11, 2022
एक समय में भगवंत मान सिद्दधू को हसाने की कोशिश करते थे, अब हंसो पाजी...
Ek Wakt tha - When Bhagwant Mann used to do comedy to make Sidhu laugh.. #BhagwantMann#NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/PAX0gHfWqj
— Dais World ᵀᴹ (@world_dais) March 13, 2022
आपकी राय