New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 जुलाई, 2016 02:40 PM
शुभम गुप्ता
शुभम गुप्ता
  @shubham.gupta.5667
  • Total Shares

फ्रांस में हुए हमले को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. फ्रांस के नीस शहर में आतंकी ने ना तो इस बार खुद को बम से उड़ाया और ना ही अंधाधुंध फायरिंग की. इस बार हमले को एक नया रूप दिया गया. आतंकी का लक्ष्य सिर्फ लोगों को मारना है. अब वो फिर चाहे ट्रक से मारा जाए या फिर बंदूक से.

ये हादसा उस वक्त हुआ जब फ्रांसीसी क्रांति के एक अहम दिन की याद में सारा फ्रांस जश्न में डूबा हुआ था. और अचानक ही एक ट्रक आता है और लोगों को कुचलने लगता है. कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और सड़को पर लाशें बिछती चलीं गई. फांस में पहले ही आपातकाल लागू था और इस हमले को देखते हुए 3 महीने के लिए आपातकाल को बढ़ा दिया गया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने इसे एक आतंकवादी हमला क़रार दिया है.

truck1_650_071516021227.jpg
 

ऐसा नहीं है की ये कोई पहला हमला है फ्रांस में. इससे पहले नवंबर 2015 में ही ISIS ने एक भयानक हमले को अंजाम दिया था. जिसमें 130 लोगों की मौत हुई थी. आशंका यही है कि इस हमले की ज़िम्मेदारी भी ISIS ही ले. ISIS अब विश्व के कौने-कौने में आतंक फैला रहा है. 28 जुन 2016 को ही इंस्तांबुल के एयरपोर्ट पर हमला हुआ और कई लोगों ने अपनी जान गवां दी.

truck2_650_071516021239.jpg
 

इससे पहले पेरिस में जनवरी 2015 में भी हमला हुआ. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. भारत की खुफिया एजेंसियां पहले ही किसी हमले की आशंका जता चुकी हैं. ऐसा लगता है भारत अब हर ओर से घिर गया है. कश्मीर में आतंकी लगातार किसी बड़े हमले की तलाश में हैं. आतंकी बुरहान की मौत के बाद हालात ये है कि कश्मीर के चार जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

truck4_650_071516021256.jpg
 

कश्मीर हिंसा में अब तक 38 लोगों को मौत भी हो चुंकी है. कल ही मुंबई एटीएस ने 31 साल के शख्स को ISIS में शामिल होने के तहत गिरफ्तार किया है. अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से ISIS से जुड़ने के आरोप में 45 लोग गिरफ्तार हो चुके है. उधर हाफिज़ सईद अपने आतंकी तैयार कर रहा है. जिससे की भारत पर एक और बड़ा हमला किया जा सके. भारत की सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ये तो शुक्र है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों की जिसने अभी तक ISIS के हर मंसूबे को नाकायाब किया है.

लेखक

शुभम गुप्ता शुभम गुप्ता @shubham.gupta.5667

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय