New

होम -> सियासत

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 अगस्त, 2016 07:31 PM
रीमा पाराशर
रीमा पाराशर
  @reema.parashar.315
  • Total Shares

काशी का हर आम भी ख़ास है. धर्म-कर्म का मर्म यहाँ बच्चा बच्चा समझता है. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ से चुनाव लड़कर इसका सियासी रुतबा भी आसमान पर पहुँचा दिया. पीएम के संसदीय क्षेत्र के लोगों का यह अहसास और मज़बूत हो, इसे भी मोदी शिद्दत से सुनिश्चित कर रहे हैं.

बाबा विश्वनाथ की प्रजा को मोदी अपनी जन्मभूमि गुजरात के सोमनाथ और द्वारका से भी सीधे जोड़कर रिश्तों को भावनात्मक स्तर पर ठोस बंधन में कस रहे हैं. काशी यानी वाराणसी के क़रीब 500 प्रधानों को उनके पति या पत्नी के साथ पीएम पहले दिल्ली में मिल रहे हैं. अपने आवास यानी सात रेसकोर्स में उनकी मेज़बानी वह ठेठ बनारसी अंदाज़ में कर रहे हैं. फिर दिल्ली में संसद से लेकर अक्षरधाम की सैर करा उन्हें गुजरात भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का नया सॉफ्ट अवतार

प्रधानमंत्री ने खुद लगभग 500 ग्राम प्रधानो को निमंत्रण भेजकर दिल्ली बुलाया. जहाँ पुरुष प्रधान हैं उन्हें पत्नी के साथ और जहाँ प्रधान महिला है उन्हें पति के साथ न्योता भेजा गया. एसी कोच से दिल्ली पहुचते ही विश्व युवा केंद्र में प्रधानो को ठहराया जाता है और फिर प्रधानमंत्री से चाय पर चर्चा होती है. बनारस की गर्म जलेबी और कचोरी का लुत्फ़ उठाते-उठाते मोदी प्रधानों से इस तरह मिलते हैं जैसे बरसों से उन्हें जानते हो.

modi_650_081116061031.jpg
 वाराणसी के ग्राम प्रधानों से मिलते प्रधानमंत्री मोदी

खुद को प्रधान सेवक कहने वाले मोदी ने प्रधानों से कहा कि "आप प्रधान हैं और मैं मंत्री हूँ हम दोनों से ही प्रधानमंत्री बनता है ." मोदी की इस ख़ास पहल ने ज़ाहिर है उनके क्षेत्र वाराणसी के लोगों को नतमस्तक कर दिया. चाय के बाद खाने पर मोदी ने स्वच्छ्ता अभियान से लेकर बच्चों को पोलियो का टीका लगवाने की ज़रूरत पर बात की. और भरोसा दिलाया की जब भी उन्हें मोदी की ज़रूरत हो वो बेझिझक अपने सांसद को याद करें.

इसे भी पढ़ें: चार महीने में बीजेपी के चार गलत फैसले

वाराणसी के ग्राम प्रधानों को पहले गुजरात का वैभव दिखाने के लिए बड़ौदा के कुछ स्थानों पर ले जाया जा रहा है. इसके बाद सोमनाथ और द्वारका के दर्शन करा पूरी तरह से अभिभूत प्रधानों को इनके जीवनसाथी के साथ पूरी आवभगत के साथ वापस काशी भेजा जा रहा है.

इसे यूपी चुनावों से पहले की सियासी क़वायद कहें या फिर अपने संसदीय क्षेत्र से रिश्ता प्रगाढ़ करने की मंशा, लेकिन काशी के सभी प्रधानों के लिए यह आजीवन याद रहने वाला अवसर जरूर बन गया है. ख़ासतौर से जिस आत्मीयता और गर्मजोशी से मोदी सभी प्रधानों व उनके पति या पत्नियों से मिल रहे हैं वह बाकी नेताओ के लिए उदाहरण ज़रूर बन गया है.

लेखक

रीमा पाराशर रीमा पाराशर @reema.parashar.315

लेखिका आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय