New

होम -> सियासत

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 अक्टूबर, 2017 12:59 PM
अरविंद मिश्रा
अरविंद मिश्रा
  @arvind.mishra.505523
  • Total Shares

सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मज़ाक 'पप्पू' के नाम से बनाया जाता रहा है. राहुल अब तक सोशल मीडिया पर काफी डिफेंसिव रहे हैं. ट्विटर पर तो उनका अपना कोई पर्सनल हैंडल भी नहीं है. वे अब तक @OfficeOfRG के नाम से मौजूद हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि जल्‍द ही वे @RahulGandhi का नाम का ट्विटर हैंडल लेकर सोशल मीडिया पर उपस्थित होंगे. दरअसल, कुछ समय से राहुल गांधी अपनी छवि एक परिपक्व राजनेता की बनाने में लगे हुए हैं. भाषणों से लेकर उनके ट्वीट करने के अंदाज तक में काफी बदलाव आया है. आलम ये है कि उनके तीखे और सटीक ट्वीट्स मीडिया में खूब चर्चा का विषय भी बने हुए हैं. एक समय था, सोशल मीडिया पर भाजपा के नेता एजेंडा सेट करते थे और राहुल उसका जवाब देते थे. लेकिन आज-कल उल्टा ही हो रहा है. वे खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने से भी वो नहीं चूक रहे.

पहले की अपेक्षा राहुल का भाषण ज़्यादा धारदार

राहुल के पिछले कुछ समय के ट्वीट्स दर्शाते हैं कि कैसे उनके तेवर काफी आक्रामक हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा था कि गुजरात चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक लुभावन योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर की गुजरात यात्रा से पहले राहुल ने एक ख़बर का ज़िक्र करते हुए लिखा था-- 'मौसम का हाल : चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश...'

राहुल ने केंद्र सरकार और उसकी नीतियों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में कहा, 'मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से ग़रीबी मिटा देंगे. मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूं, 2025 तक मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर जाने के लिए रॉकेट देंगे.'

पाकिस्तान की मदद से अमेरिकी परिवार आतंकियों के चंगुल से छूटा था जिस पर ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ की. इस तारीफ में राहुल ने मौका ढूंढ लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- 'मोदी जी जल्दी करिए, देखिए राष्ट्रपति ट्रंप को एक और बार गले लगाने की जरूरत है.'

राहुल अपने ट्वीटस में शायरी का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दुष्यंत कुमार की एक शायरी के साथ भुखमरी की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने भूखमरी इंडेक्स में भारत के 100वें पायदान पर पहुंचने पर कुछ यूं ट्वीट किया...

टीम दिव्या स्पंदन का कमाल 

ऐसा नहीं है कि ट्विटर पर यह तीखे तेवर राहुल गांधी के दिमाग की उपज है. राहुल की इस छवि में निखार के पीछे दिव्या स्पंदन उर्फ़ राम्या का हाथ माना जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी साल मई में राम्या को सोशल और डिजिटल मीडिया पर कांग्रेस के प्रचार का नेतृत्व करने के लिए चुना था. दिव्या स्पंदन दक्षिण भारत में राम्या के नाम से मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री हैं. राम्या कर्नाटक की मंड्या लोकसभा उपचुनाव जीतकर सांसद बनी थीं. इसके बाद वो साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के कारण हार गयीं थी.

rahul gandhi, social mediaराम्या ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की छवि ही बदल दी

राहुल की हर गतिविधियों को सोशल मीडिया के ज़रिए जनता तक पहुंचाने का ज़िम्मा राम्या के ही ज़िम्मे है. महंगाई, नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जीएसटी, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया है. इसका श्रेय भी राम्या के ही डिजिटल टीम को दिया जाता है. सोशल मीडिया में गुजरात के लिए 'विकास पागल हो गया है' जुमले को वायरल करने में भी राम्या के टीम की प्रमुख भूमिका रही है.

इस बीच खबर ज़ोरों पर है कि काग्रेस की कमान राहुल गांधी को जल्द ही मिलने वाली है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी का यह बदला स्वरूप जनता को रास आएगा? इसका जवाब तो इस साल दिसम्बर में होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में मिल ही जायेगा और यह 2019 के लोकसभा चुनाव में कितना प्रभावी रहेगा? इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

त्‍योहार की हेडलाइन देखिए, क्‍या ये हमारे चरित्र का चीरहरण करती हैं ?

रहम करें 'छोटे बच्चे' राहुल पर, ‘लू’ जाए तो मुसीबत, शेर पढ़े तो हंगामा

जब राहुल को लेकर सोनिया बोलीं - 'जवाब देने का वक्त आ गया है'

लेखक

अरविंद मिश्रा अरविंद मिश्रा @arvind.mishra.505523

लेखक आज तक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय