संजय राउत स्टैंडअप कॉमेडी सीख रहे हैं या कुणाल कामरा नेतागिरी?
हालिया दिनों में मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरने वाले शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra ) के साथ अपनी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. तस्वीर पर जैसी प्रतिक्रिया है उससे साफ़ है कि लोगों को राउत का ये अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आया है.
-
Total Shares
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का शुमार आज भी देश के सबसे दिलचस्प चुनावों में होता है. चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने पॉलिटिकल पंडितों तक को हैरत में डाल दिया. के शिवसेना (Shivsena) जोकि एनडीए (NDA) में भाजपा (BJP) के साथ थी उसने गठबंधन खत्म किया और विचारधारा को परे रखकर सियासी फायदे के कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) से दोस्ती की. किसी जमाने में अपने को ठेठ हिंदूवादी पार्टी बताने वाली शिवसेना का अपने को सेक्युलर कहने वाली कांग्रेस (Congress) के साथ आना बीजेपी को एक फूटी आंख भी नहीं भाया. वो दिन है और आज का दिन है भाजपा के आरोपों से लेकर मीडिया की सुर्खियों तक, शिवसेना चर्चा में है. बात शिवसेना के सुर्खियों में आने की मुख्य वजहों की हो तो हम किसी भी सूरत में संजय राउत (Sanjay Raut) को नकार नहीं सकते. एक बार फिर संजय राउत के चलते पार्टी आलोचकों विशेषकर भाजपा समर्थकों के निशाने पर है. संजय राउत ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) से मुलाकात की है और मुलाकात की उन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ मिलते और तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते शिवसेना नेता संजय राउत
कुणाल कामरा के साथ ली गई संजय राउत की ये तस्वीर ट्रेंड में है. कुनाल से संजय राउत की भेंट क्यों हुई? इसकी वजह भी दिलचस्प है. माना जा रहा है कि कुणाल ने संजय राउत के साथ अपने चर्चित टॉक शो 'shut up ya kunal सीजन 2 के लिए एक एपिसोड शूट किया है.
Met @kunalkamra88 today. pic.twitter.com/iQjl3Ax7Uj
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) October 4, 2020
अब चूंकि संजय राउत और कुणाल की तस्वीरें सामने आ गई हैं तो संजय राउत स्टैंडअप कॉमेडी सीख रहे हैं या कुणाल कामरा नेतागिरी इसका फैसला तो शो देखकर होगा लेकिन जिस तरह दो लोगों का भरत मिलाप हुआ है और जैसे दोनों एक दूसरे के साथ सहज हैं इसकी एक बड़ी वजह मोदी विरोध को माना जा सकता है.
ध्यान रहे कि जिस दिन से शिवसेना और भाजपा की दोस्ती टूटी है राउत भाजपा और पीएम मोदी को लेकर एक से एक बातें कर रहे हैं और तमाम तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी तरह जब हम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को देखते हैं तो कामरा आज जिस भी मुकाम पर हैं उसकी एक बड़ी वजह नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों का विरोध है.कुणाल कामरा का पीएम मोदी और उनकी पार्टी के प्रति क्या रवैया है गर जो इस बात को समझना ही तो हम उनके ट्विटर से लेकर यूट्यूब चैनल तक कहीं का भी रुख कर सकते हैं तमाम चीजें खुद ब खुद साफ हो जाएंगी.
चूंकि बात कुणाल के शो 'शट अप या कुनाल' और उस एपिसोड की चल रही है जिसमें संजय राउत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. तो इस एपिसोड का कंटेंट क्या होगा? ये भी किसी से छुपा नहीं है. एक बड़ा वर्ग है जो ये मानता है कि अवश्य ही शो को एक प्लेट फॉर्म बनाकर दोनों ने अपने मन की भड़ास निकाली होगी.
जैसा कि हम बता चुके हैं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं तो लाजमी था कि इस तस्वीर पर लोग रियेक्ट भी करेंगे. जब हम इस तस्वीर पर आए रिएक्शन्स को देखने हैं तो तमाम चीजें साफ हो जाती हैं और कहीं न कहीं इस बात का आभास होता है कि मुलाकात से जितना फायदा संजय राउत का हुआ है उतना ही फायदा इससे खुद कुणाल कमरा को भी हुआ है.
आइये नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा रिएक्शन्स पर और समझने का प्रयास करें कि दो मोदी विरोधियों का एक दूसरे से मिलना इस देश की जनता को कैसा लगा है.
Ab ye din aagaye... That @rautsanjay61 you have to meet Kunal Kamran... Ek time tha jab kunal jaisey comedy jokers ka studio toda jata tha.... This was not expected from you... I believe you are losing your vote Bank. Be careful
— ????????₡ƦłME Mλ$₸EƦ GØGØ(????भगवाधारी????) (@theindiansss) October 4, 2020
इस मुलाकात के बाद यूजर्स यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कौन किसपर भारी पड़ रहा है.
Kamra ki aukaat badha rahe ho ya khudki aukaat gira rahe ho ???? pic.twitter.com/wPihhsO3pQ
— Pavitra Mukka Mudena (@Mukka9990999) October 4, 2020
सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि एक हिंदूवादी नेता के रूप में पहचान रखने वाले बाल ठाकरे की पार्टी आज किस मुकाम पर आ गई है.
Difficult to believe what Shivsena , party of Hindu Hriday Samrat Balasaheb has reduced to !!
— Bharatiya ???????? (@koulrohit2016) October 4, 2020
यूजर्स का ये भी कहना है कि वो आदमी जो हिंदुओं से नफरत करता है उससे संजय राउत का मिलना एक नेता के रूप में सं जय संजय राउत को गर्त के अंधेरों में ले जाएगा.
So called Hindutva Vadi party Shivsena leader met the person who hate Hindus and Hindus tradition..Today one Shivsena leader said we will fight Bihar election on Hindutva agenda..Such fall of Shivsena..Shame pic.twitter.com/fOZCPVca5c
— Anant (@anantspatil) October 4, 2020
यूजर्स ये तक कह रहे हैं कि इस तस्वीर को देखकर बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को गहरा आघात लगा होगा.
Bala saheb must be crying up there seeing this happening in Shiv Sena
— Down to earth Pangebaaz (@billa1301_biki) October 4, 2020
बहरहाल संजय राउत ने स्टैंडअप कॉमेडी सीखी या फिर कुणाल कमरा को नेतागिरी के दांव पेंच सीखने को मिले इसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिन जो वर्तमान है उसे देखकर इतना तो साफ है कि राउत ने कामरा को एक ऐसे टूल की तरह देखा है जो उनपर लगे तमाम दागों को धो दे. बात दाग की चली है तो जनता जान ले चाहे वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हो या फिर कंगना का मुंबई में प्रवेश निषेध करना, आलोचकों ने मुखर होकर राउत की आलोचना की थी. ऐसे में ये मुलाकात कहीं न कहीं खुद को पाक दामन साबित करने का एक जरिया भर है.
ये भी पढ़ें -
हाथरस केस की CBI जांच का आदेश योगी आदित्यनाथ के लिए इम्यूनिटी बूस्टर है!
Hathras Case के बहाने प्रियंका गांधी की ब्रांडिंग होने से योगी आदित्यनाथ का काम आसान
Hathras Case: सोई पड़ी कांग्रेस को 2022 के लिए प्रियंका ने 'हनुमान' बन संजीवनी दे दी!
आपकी राय