सुषमा स्वराज पर बीजेपी की खामोशी और कांग्रेस के सपोर्ट को क्या समझा जाये
सुषमा स्वराज के खिलाफ ट्विटर ट्रोल का वही रवैया नजर आ रहा है जो किसी आम महिला के साथ रहता है. ताज्जुब की बात ये है कि सुषमा को महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस तक का सपोर्ट तो मिला है, लेकिन बीजेपी खामोश है.
-
Total Shares
ज्यादा दिन नहीं हुए. सुषमा स्वराज को टैग करते हुए एक नौजवान ने ट्वीट किया. जम्मू-कश्मीर के शेख अतीक को अपने पासपोर्ट को लेकर सरकार से मदद चाहिये थी. सुषमा स्वराज ने मदद तो की ही, लगे हाथ ऐसी नसीहत दी कि शेख अतीक ने फौरन भूल सुधार कर ली.
दरअसल, शेख अतीक ने बॉयो में अपना पैतृक स्थान 'भारत अधिकृत कश्मीर' लिख रखा था. सवाल उठाये जाने पर जब शेख अतीक ने बॉयो में सुधार कर लिया तो सुषमा स्वराज ने शुक्रिया भी कहा.
If you are from J&K state, we will definitely help you. But your profile says you are from 'Indian occupied Kashmir'. There is no place like that. @indembmanila https://t.co/Srzo7tfMSx
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 10, 2018
महज ये ही नहीं, अब तक ऐसे अनेक वाकये देखने को मिले हैं जब सुषमा स्वराज ने लोगों की बोलती बंद कर दी हो. मदद तो वो पहले भी करती रही होंगी. चार साल में ये बातें सार्वजनिक होने के नाते सबको पता चली हैं. जहां तक मदद का सवाल है, तो ललित मोदी की मदद के लिए तो उन्हें जो विरोध झेलने पड़े कोई कैसे भूल सकता है.
सुषमा स्वराज को एक फिर ऐसी ही एक मदद के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है. ट्रोल करने वाले सुषमा पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगा रहे हैं. खास बात है कि ये आरोप अब तक सुषमा की पार्टी बीजेपी अपनी सबसे बड़ी विरोधी कांग्रेस पर लगाती रही है. ऐसे में समझना जरूरी हो गया है कि सुषमा को मुस्लिम तुष्टिकरण के बहाने ट्रोल करने के पीछे किसका हाथ हो सकता है. हैरान करने वाली बात, कुछ रिपोर्ट के अनुसार, ये है कि सुषमा स्वराज को ट्रोल करने वालों को बीजेपी के ही नेता फॉलो करते हैं.
अब तक किसी भी भाजपा नेता ने सुषमा स्वराज के समर्थन में ट्वीट नहीं किया है. वहीं कांग्रेस द्वारा ट्रोल्स की निंदा करते हुए ट्विटर पर बयान जारी किया गया है. इस घमासान में काफी वक्त बीत जाने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं जिक्र किया है कि सुषमा स्वराज को इस तरह ट्रोल करना ठीक नहीं है. अभद्र भाषा का इस्तेमाल हमेशा आपत्तिजनक है.
सुषमा स्वराज ट्विटर पर ट्रोल
सुषमा स्वराज के खिलाफ ट्रोल का रवैया अलग इसलिए लग रहा है क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री हैं. वरना, ट्रोल सुषमा स्वराज को भी वैसे ही ट्रीट कर रहे हैं जैसे उनकी शिकार हर रोज महिला ट्विटर यूजर होती रहती हैं. ये ट्रोल महिलाओं को कई तरीके से धमकाते रहते हैं - कभी धमकी भरे मैसेज के साथ गालियां होती हैं तो कई बार रेप तक की धमकी दे डालते हैं. कई मामलों में शिकायत मिलने पर ये पुलिस द्वारा पकड़े भी जाते हैं.
ट्रोल्स के हमले की शिकार सुषमा स्वराज लखनऊ के पासपोर्ट विवाद को लेकर हुईं. तन्वी और अनस केस में जब पासपोर्ट कर्मचारी विकास मिश्रा का ट्रांसफर कर दिया गया तो कुछ लोग आपे से बाहर हो गये. ये सब तब की बात है जब सुषमा स्वराज विदेश दौरे पर थीं. हालांकि, आते ही उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात भी रखी.
I was out of India from 17th to 23rd June 2018. I do not know what happened in my absence. However, I am honoured with some tweets. I am sharing them with you. So I have liked them.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 24, 2018
सुषमा स्वराज ने अपने पति स्वराज कौशल का एक ट्वीट लाइक किया. इस ट्वीट में स्वराज कौशल ने एक ट्वीटर यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. उस ट्विटर यूजर ने सुषमा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए स्वराज कौशल को अपनी 'पत्नी को पीटने' जैसी सलाह दे डाली थी.
— Governor Swaraj (@governorswaraj) June 30, 2018
सुषमा स्वराज का ट्विटर पोल
जब सुषमा ने पाया कि लोग हदें पार करते जा रहे हैं तो एक ट्वीट किया, ‘‘दोस्तो: मैंने कुछ ट्वीट को लाइक किया है. ये पिछले कुछ दिनों से हो रहा है. क्या आप ऐसी ट्वीट को जायज ठहराते हैं?’’
Friends : I have liked some tweets. This is happening for the last few days. Do you approve of such tweets ? Please RT
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 30, 2018
सुषमा के पोल में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तब तक जब पांच घंटे बाकी थे एक लाख से ज्यादा लोग वोट कर चुके थे. वोट करने वालों में 57 फीसदी लोगों ने सुषमा को सपोर्ट किया है, जबकि 43 फीसदी ट्रोल्स के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं.
सुषमा के समर्थन में ज्यादा लोग...
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें बताया गया है कि सुषमा स्वराज को ट्रोल करने वालों के फॉलोवर में कुछ केंद्रीय मंत्री और कई बीजेपी सांसद शामिल हैं. रिपोर्ट ये भी बताती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद ऐसे आठ ट्वीटर यूजर को फॉलो करते हैं.
साभार: हिंदुस्तान टाइम्स
पहले भी ये सवाल उठ चुका है जिस पर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय का कहना रहा, "पीएम अगर किसी को फॉलो करते हैं इसका मतलब वो किसी के लिए कैरेक्टर सार्टिफिकेट नहीं है और न ही इस बात की गारंटी है कि वह शख्स कैसा व्यवहार करेगा."
सुषमा स्वराज को सपोर्ट
एक तरफ ट्रोल सुषमा स्वराज के पीछे पड़े हैं तो ट्विटर पोल में उनके समर्थक भी वोट कर रहे हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती जैसे नेता हैं जो सुषमा स्वराज का खुल कर सपोर्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड से भी सुषमा स्वराज को पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
Horrified by the vicious trolling @SushmaSwaraj ji has been subjected to . Absolutely outrageous! If our own Minister of External Affairs is not spared, what hope is there for any other woman?
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 1, 2018
No matter the situation or reason, nothing calls for threats of violence, disrespect & abuse. @SushmaSwaraj ji, we applaud your decision to call out the heinous trolls of your own party.https://t.co/qcB0qemRGZ
— Congress (@INCIndia) June 24, 2018
It is SICK and SHAMEFUL the kind of vicious trolling @SushmaSwaraj ji is being subjected to because she & her ministry did their job conscientiously & as per the law of our land. Sad that the anti minority hate by bhakts in our public discourse now doesnt spare their own leaders pic.twitter.com/h4HfFkgr9m
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 24, 2018
Jai ho. The one amongst them, who has been working with compassion & without discrimination. Naturally, they couldn't handle it. The least we citizens can do, is tell Ms. @SushmaSwaraj ji that we appreciate her work. Thanks for rising above the atmosphere of petty hatred, Ma'am! https://t.co/pc25NQEbkj
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 25, 2018
रोहित वेमुला को लेकर संसद में मायावती और स्मृति ईरानी के बीच हुई नोक-झोंक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट था - सत्यमेव जयते.
सत्यमेव जयते!
Do hear this speech by @smritiirani. https://t.co/1qPbKWbzUI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2016
अब तक प्रधानमंत्री मोदी या किसी बीजेपी के नेता की ओर से सुषमा स्वराज के सपोर्ट में कोई ट्वीट देखने को तो नहीं मिला है, लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक ट्वीट में विदेश मंत्री के कामकाज की खूब तारीफ की है.
There are higher expectations from us as a country from our citizens living outside. I compliment EAM @SushmaSwaraj for her exemplary leadership. She has given a new confidence to our people abroad in the ability of our Govt to reach out to them when in need #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 30, 2018
इन्हें भी पढ़ें :
ईरानी हिजाब के लिए भारतीय महिला खिलाड़ियों की 'ना' सुषमा स्वराज के लिए सीख है
कांग्रेस की रायशुमारी उसके लिए हंसी का कारण बन गई है
किसी लापता को मृत घोषित न करने के पीछे सरकार की होती है ये मजबूरी
आपकी राय