भारत-पाक मैच पर तसलीमा नसरीन का ट्वीट और फिर विवाद..
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच जारी था तो बांग्लादेश के लोग किसे सपोर्ट कर रहे थे? तसलीमा नसरीन ने इसे लेकर दो ट्वीट किए और बांग्ला में एक फेसबुक पोस्ट किया जो अब विवादों में है...
-
Total Shares
विवादों में रहने वाली बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन कहती तो हैं कि वे खेल को राजनीति से जोड़ना पसंद नहीं करतीं. लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने अब राजनीति, खेल और विवाद को एक साथ लाकर खड़ा भी कर दिया है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच जारी था तो तसलीमा ने अपने दो ट्वीट और बांग्ला में लिखे एक फेसबुक पोस्ट से वही किया जिसकी हिमायती वे खुद को नहीं बतातीं.
तसलीमा ने सबसे पहले 27 फरवरी को एक ट्वीट किया कि उनकी दिलचस्पी यह जानने में है कि बांग्लादेश के लोग भारत-पाकिस्तान मैच में किसके साथ हैं.
I am curious to know what Bangladeshi people are doing. Supporting Pakistan or India?
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 27, 2016
लेकिन इस ट्वीट के बाद तसलीमा ने जो दूसरा ट्वीट किया और फिर फेसबुक पर जो लिखा उसने विवाद को जन्म दे दिया. तसलीमा ने इस ट्वीट में लिखा, 'बांग्लादेश के लोगों को पाकिस्तान को सपोर्ट करते देख ऐसा लग रहा है कि एक बलात्कार पीड़िता अपने ही बलात्कारी का साथ दे रही है.'
Bangladesh supporting Pakistan is like a rape victim supporting her rapist.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 27, 2016
तसलीमा का एक फेसबुक पोस्ट भी...
ভালো খেলার জন্য হাততালি দাও ঠিক আছে। আমি তো ভালো খেললে, সে যে দলই খেলুক, সাপোর্ট করি। বাংলাদেশের স্টেডিয়ামে এখন যে ভার...
Posted by Taslima Nasreen on Saturday, February 27, 2016
इस फेसबुक पोस्ट में तसलीमा 1971 से पहले बांग्लादेश (तब पूर्वी पाकिस्तान) के हालात और पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचार की बात कर रही हैं. उन्होंने लिखा है कि कैसे लाखों बांग्लादेशी महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और करीब तीन लाख लोग मौत के घाट उतार दिए गए. फिर वो ये भी लिखती हैं कि वे जानती हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी या पाकिस्तान के आम लोग इसके दोषी नहीं हैं. लेकिन क्या वे अपनी सेना के उस कृत्य पर शर्मिंदा हैं? तसलीमा के ट्वीट पर आए कुछ जवाब..
@taslimanasreen very insensitive tweet. Don't use the word "rape" for anything else than the real "rape"
— banita khanal (@banitakhanal) February 27, 2016
@taslimanasreen @IndianOffice We can't live in the past. Need to move forward.
— meriyatra.in (@meriyatra) February 27, 2016
@taslimanasreen There is something horribly wrong with this comparison!
— Mariam Ispahani (@nanotraveler) February 28, 2016
वैसे, यह सवाल भी जायज है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच का जो इतिहास रहा है, अगर उसके बावजूद अगर पाक टीम को बड़ा सपोर्ट वहां मिलता है तो क्या धर्म एक बड़ा कारण हो सकता है. संभव है. लेकिन खेल में जरूरी नहीं कि केवल यही एक कारण हो. ठीक वैसे ही जैसे ब्राजील या अर्जेंटीना के बीच फुटबाल मैच के दौरान हम किसी राजनीतिक पैमाने पर नहीं बल्कि पसंदीदा खिलाड़ियों के आधार पर कोई टीम चुनते हैं.
आपकी राय