कर्नाटक का एग्जिट पोल छोड़िये! लालू पुत्र तेज प्रताप 'भगवान शिव' बन गए हैं
लालू के पुत्र तेज प्रताप जिस तरह भगवानों का रूप लेकर आए दिन धर्म का मजाक उड़ाते हैं उससे इतना तो साफ है कि उन्हें किसी भी आम आदमी की धार्मिक भावना का ख्याल नहीं है.
-
Total Shares
कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बाजी कांग्रेस मारती है या बीजेपी? या फिर क्या जेडीएस कुछ बड़ा सियासी घमासान मचाने वाला है? देश का आम आदमी इन सवालों से जूझ रहा है. ऐसे अहम सवालों के बीच किसी और खबर या किसी और घटना का जिक्र होने का सवाल ही नहीं उठता. मगर जो बिहार में हुआ उसको किसी भी सूरत में नाकारा नहीं जा सकता. चर्चा होनी लाजमी है. बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप भगवान शिव और उनकी पत्रनी मां पार्वती बन लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं.
भले ही इस बात को सुनकर व्यक्ति अचरज में पड़ जाए मगर ये सच है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के हाथ पीले होने वाले हैं और पटना में होने वाली इस शादी के मद्देनजर राज्यभर से आरजेडी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच लालू यादव और राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर एक ऐसा पोस्टर लगा हुआ है जिसने आम से लेकर खास सभी लोगों के माथे पर बल देना शुरू कर दिया है. लालू के सरकारी आवास में लगे इस पोस्टर में दूल्हा बने तेजप्रताप को जहां भगवान शिव के रूप में दर्शाया गया है तो वहीं दुल्हन बनीं ऐश्वर्या राय को मां पार्वती के रूप में पेश किया गया है.
तेज प्रताप की इस तस्वीर से वाकई लोगों की भावना आहत होगी
गौरतलब है कि डॉक्टर विमलेश यादव नाम के आरजेडी कार्यकर्ता की ओर से लगे इस पोस्टर में तेज प्रताप को हिमालय पर्वत पर बतौर भगवान शिव दिखाया गया है जहां उनके गले में नाग और हाथ में त्रिशूल है वहीं तेज प्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या को मां पार्वती का रूप दिया गया है. कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में तेजप्रताप और ऐश्वर्या के अलावा मां राबड़ी देवी, पिता लालू यादव, भाई तेजस्वी और बहन मीसा भारती भी शामिल हैं.
कुल मिलाकर एक कार्यकर्ता ने इस पोस्टर के माध्यम से अपने नेता तेजप्रताप को शादी की शुभकामनाएं देने प्रयास किया. कह सकते हैं कि जज्बात के समुंद्र में कार्यकर्ता इस कदर बह गया कि पोस्टर लगाने तक शायद ही उसे इस बात का अंदाजा हो कि उसका ये पोस्टर भविष्य में उसके नेता को एक बड़ी मुसीबत में डाल देगा.
Tej Pratap marriage poster shows him as Lord Shiva & wife to be Aishwarya Rrai as Goddess Parvati. What else will #RJD do keep @laluprasadrjd in limelight? pic.twitter.com/u0XChzNhiG
— Ashok Dixit (@AshokDi1) May 12, 2018
बहरहाल जब इस पोस्टर के विषय में लालू के परिवार से पूछा गया तो उनका भी जवाब अचरज में डालने वाला था. परिवार के अनुसार ये कार्यकर्ताओं का अपने नेता के प्रति उत्साह है. खैर ये कोई पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप के साथ ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी महाशिवरात्रि के मौके पर खुद तेज प्रताप ने अपने को भगवान शिव के रूप में किया था. साथ ही तेज प्रताप ने ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली थी जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी. भगवान शिव बनने से पहले तेजप्रताप बांसुरी बजाते हुए भगवान कृष्ण का भी रूप धर चुके हैं और इन तस्वीरों के लिए भी आम जानता ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी.
जिस तरह लालू के परिवार द्वारा इस तस्वीर को लेकर बेबुनियाद तर्क दिए गए उससे ये साफ है कि न तो उन्हें धर्म की कोई कद्र है न ही इन्हें आम आदमी की धार्मिक भावनाओं का ख्याल है. अंत में हम ये कहकर अपनी बात खत्म करेंगे कि ईश्वर तेज प्रताप के अलावा लालू परिवार को इतनी सद्बुद्धि दे कि भविष्य में वो देवी देवताओं को लेकर इस तरह की हरकतें न करें.
ये भी पढ़ें -
तेजस्वी और तेज प्रताप की बातें तो लालू यादव की राजनीति को पतन की ओर ले जा रही हैं
मार-काट वाले पॉलिटिकल वाकये - लॉ एंड ऑर्डर से लेकर कानून हाथ में लेने तक
लालू की 'लीला' : पैसों की खातिर परिवार दाव पर लगा दिया !
आपकी राय