New

होम -> सियासत

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 जून, 2015 02:03 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

योग दिवस को लेकर अगर कहीं कोई विरोध था, तो वह मुस्‍ल‍ि‍म कटृटरपंथि‍यों की ओर से. वे इसे इस्‍लाम के विरुद्ध बता रहे थे. रविवार को आई कुछ तस्‍वीरों ने कटृटरपं‍थियों को अपनी तरह से जवाब दिया. दिल्‍ली के अलावा अहमदाबाद, नागपुर, मुंबई, श्रीनगर, असम में मुस्लिम समाज ने योग कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया. इन कार्यक्रमों की एक झलक इन 10 तस्‍वीरों में-

10muslim_dominated_2_062115014742.jpg
 अहमदाबाद के एक मुस्लिम स्कूल में योग करती छात्राएं
347780-islamists_062115014822.jpg
 मुंबई में भी मुस्लिम समुदाय के लोग योग में शामिल हुए
1434393042yoga2_062115014921.jpg
 योग के मामले में मुस्लिम महिलाएं भी पीछे नहीं रही
2015061325l_062115015013.jpg
 पुणे में भी मुस्लिम महिलाएं योग में शामिल हुई
18796124870_28829099_062115015134.jpg
 दिल्ली में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी नेता विजय गोयल के साथ योग किया
assam-yoga_062115015255.jpg
 असम में योग दिवस कार्यक्रम के दौरान ये मुस्लिम दम्पत्ति सुबह से ही मौजूद रही
ch_retduaaadniq_062115015433.jpg
 कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी मुस्लिम छात्राओं ने सामुहिक रूप से योगा किया
india-international-_062115015541.jpg
 गुजरात के एक मुस्लिम स्कूल में कुछ इस तरह से छात्राओं ने योगा किया
mufti-shamoon-kasmi_062115015649.jpg
 ऑल इंडिया मुफ्ती संगठन के मुफ्ती शमून कासमी ने मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के राजपथ पर योगा किया
yoga-muslim-nagpur-p_062115015810.jpg
 नागपुर में मुस्लिम महिलाओं ने योग दिवस के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

 

#अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, #योग, #मुस्लिम, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योग, मुस्लिम

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय