पश्चिम बंगाल में आपातकाल नहीं तो उससे कम भी नहीं
जिस तरह की हिंसा बंगाल में देखी गई उसने लोकतंत्र को शर्मशार कर दिया है. न लॉ एंड ऑर्डर न आचार सहिंता...सिर्फ ममता बनर्जी का जंगल राज. ये स्थिति आपातकाल नहीं तो उससे कम भी नहीं है.
-
Total Shares
लोकसभा चुनाव 2019 में जो हिंसा पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रही है वो पहले कहीं नहीं दिखी गई. ममता बनर्जी के बंगाल में चुनाव के हर चरण के बाद हिंसा बढ़ती जाती है. और ऐसे हालात तब हैं जब इस राज्य मे केंद्रीय बलों की 713 कंपनियां और कुल 71 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
हाल ही के कुछ उदाहरण बता रहे हैं कि पश्चिम बंगल में स्थिति बेहद खराब है. न लॉ एंड ऑर्डर न आचार सहिंता... सिर्फ ममता बनर्जी का जंगल राज. ये स्थिति आपातकाल नहीं तो उससे कम भी नहीं है.
बीजेपी नेता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी
चुनावी दंगल में जहां हर पार्टी एक दूसरे की टांग खींचने में लगी हुई है, वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी यूथ विंग की नेता प्रियंका शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर ममता बनर्जी का मीम पोस्ट किया था. इसमें ममता बनर्जी को प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक में दिखाया गया था. लेकिन तृणमूल कांग्रेस को ये मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ और नेता बिश्वास चंद्र हाज़रा की शिकायत पर प्रियंका शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रियंका शर्मा को इस मीम की वजह से गिरफ्तार किया गया
अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ प्रियंका शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जहां कोर्ट ने उनकी तत्काल रिहाई के आदेश दिए. साथ में जिस तरीके से बंगाल की पुलिस ने प्रियंका को गिरफ्तार किया उसपर कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की पुलिस को नोटिस भी जारी किया.
#UPDATE Supreme Court calls back Sharma's lawyer NK Kaul and modifies it's order and waives off condition of apology. #PriyankaSharma will be released immediately. https://t.co/q2mfzFQTaS
— ANI (@ANI) May 14, 2019
लेकिन आदेश के बावजूद भी प्रियंका शर्मा को जेल से रिहा नहीं किया गया. उन्हें रात भर जेल में रखा गया और अगले दिन छोड़ा. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि रिहाई का आदेश कल जारी किया गया था, फिर कल ही रिहा क्यों नहीं किया गया? पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया कि आदेश शाम पांच बजे मिला था, जेल मैन्यूअल के चलते रिहाई नहीं हो पाई. सुप्रीम कोर्ट भी इस बात से नाराज था और उनका कहना था कि 'क्या जेल मैन्यूअल सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बड़ा है?'
अमित शाह के रोड शो में TMC का उत्पात
मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मेगा रोड शो किया. रोड शो से पहले मोदी और शाह के पोस्टर हटा दिए गए थे. लेकिन रोड शो के अंत होते-होते बवाल हो गया. रोड शो में टीएमसी-बीजेपी समर्थक भिड़ गए. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शाह के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए. शाह जिस वाहन पर सवार थे, उस पर डंडे फेंके गए. पत्थरबाजी की गई और आगजनी भी हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
#WATCH: Visuals after clashes broke out at BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata. #WestBengal pic.twitter.com/laSeN2mGzn
— ANI (@ANI) May 14, 2019
फिर दिल्ली में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इन सबके लिए टीएमसी को जिम्मदार बताकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की.
कल अगर CRPF की सुरक्षा न होती तो मेरा बंगाल से बचकर निकलना बहुत मुश्किल था।
बंगाल में हमारे बहुत कार्यकर्ता मारे गए हैं, मुझ पर हमला होना मैं स्वाभाविक समझता हूं,
लेकिन कल की घटना के बाद सिद्ध हो गया है कि TMC किसी भी हद तक जा सकती है: श्री अमित शाह #SaveBengalSaveDemocracy pic.twitter.com/EpbrArX0JP
— BJP (@BJP4India) May 15, 2019
लेकिन ममता ने हिंसा का आरोप भाजपा पर ही लगा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही हिंसा की योजना बनाई थी. इसके सबूत TMC ने सोशल मीडिया पर दिए
#Video #1 Evidence of what BJP goons did at Amit Shah’s road show in #Kolkata #Vidyasagar pic.twitter.com/TrQnF8KYdH
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 15, 2019
अमित शाह पर हुए हमले के खिलाफ में भाजपा अब प्रदर्शन कर रही है. #SaveBengalSaveDemocracy सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) holds protest against violence in BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata, West Bengal yesterday. Union Ministers Harsh Vardhan, Jitendra Singh and Vijay Goel also present pic.twitter.com/pIK872wgYF
— ANI (@ANI) May 15, 2019
ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति फिर तोड़ी गई
बंगाल में जब भी मतभेद की स्थिति आती है, कोई हिंसा होती है तो सबसे पहले शिक्षा शास्त्री ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी जाती है. ये मूर्ति पहले भी कई बार टूटी और अमित शाह की रैली में भी टूटी. विद्यासागर कॉलेज में टीएमसी छात्र परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जब हंगामा हुआ तो ये मूर्ती तोड़ दी गई. अमित शाह का आरोप है कि इसे टीएमसी के लोगों ने ही तोड़ा है, और इसका सबूत भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया.
विद्यासागर कॉलेज में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई
विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला जब गर्मा गया तो टीएमसी विद्यासागरमय हो गई. ममता बनर्जी ने अपना ट्विटर प्रोफाइल पर विद्यासागर की तस्वीर लगा ली देखा देखी टीएमसी के प्रोफाइल तस्वीरें बदल दी गईं. ये जताने की कोशिश हुई कि उन्होंने मूर्ति नहीं तोड़ी.
पूरा टीएमसी विद्यासागरमय हो गया
बीजेपी नेताओं की कोलकाता में गिरफ्तारी
अमित शाह के रोड शो में हुए बवाल पर कोलकाता में कई बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. न सिर्फ अमित शाह के खिलाफ कोलकाता में शिकायत दर्ज हुईं वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई नेता इस समय हिरासत में हैं.
Mamata Banerjee ordered a midnight crack down on several BJP leaders in Kolkata, who were picked up in the middle of night, without due process of law being followed. Tajinder Bagga and several others are now in TMC’s illegal detention. #SaveBengalSaveDemocracy #FreeTajinderBagga
— Chowkidar Amit Malviya (@amitmalviya) May 15, 2019
Kolkata police has arrested @TajinderBagga at 3:00 am
His fault? Tried to save democracy in Bengal#FreeTajinderBagga pic.twitter.com/3HUdh9nAGY
— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2019
जिस तरह प्रयंका शर्मा को गपफ्तार किया गया उसी तरह बीजेपी के नेता जेल में बंद हैं. उनके साथ क्या होगा वो प्रियंका के मामले ने पहले ही समझा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जो अपनी मनमानी करते हैं उनके और उम्मीद क्या की जाए.
योगी आदित्यनाथ की रैली
बुधवार को बंगाल में योगी आदित्यनाथ की भी रैली होनी थी लेकिन रैली से पहले ही योगी के मंच के साथ तोड़फोड़ हुई. खबर आई कि ये रैली रद्द हो सकती है. लेकिन तुरंत बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने निर्देश दिए कि चाहे कुछ हो जाए, ये रैलियां रद्द नहीं होंगी.
बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगातानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूँ।याचना नहीं, अब रण होगा,जीवन जय या कि मरण होगा!जय हो!
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 15, 2019
इसके बाद उन्होंने बंगाल के बारासात में रैली की और टीएमसी पर निशाना साधा
भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर,रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं?
याद रखिये,बंगाल भारत का अभिन्न अंग है,बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का आपका सपना भारत माँ के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे।जय हिंद। जय भारत।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 15, 2019
दोनों पार्टियां हिंसा के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, सबूत दे रही हैं. लेकिन इन सबके चलते जिस तरह की हिंसा बंगाल में देखी गई उसने लोकतंत्र को शर्मशार कर दिया है. बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर हाल में सत्ता जाने नहीं देना चाहतीं तो वहीं भाजपा भी बंगाल में एंटी इनकंबैंसी को अपने पक्ष में करना चाहती है. और जिसका नतीजा ये सियासी टकराव है और जिसमें बंगाल जल रहा है.
ये भी पढ़ें-
क्या मायावती PM बन सकती हैं? कुछ संभावनाएं और रुकावटें
राहुल गांधी ही 84 सिख दंगा पीड़ितों का दुख कम कर सकते हैं, लेकिन...
आजमगढ़ आकर मोदी ने मान लिया निरहुआ ही स्टार हैं
आपकी राय