पश्चिम बंगाल में टीएमसी की हिंसा चुनावी नतीजे का इशारा कर रही है!
हर गुजरते चरण के साथ पश्चिम बंगाल में झड़प की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. यूं लग रहा है जैसे ये चुनाव पश्चिम बंगाल नहीं, बल्कि कश्मीर में हो रहा हो.
-
Total Shares
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की शुरुआत ही मारपीट और लाठीचार्ज की घटनाओं से हुई. ये नजारा पश्चिम बंगाल में देखने को मिला. जहां TMC कार्यकर्ताओं की ओर से खुली हिंसा करने की शिकायत बीजेपी की ओर से की गई. वहीं दूसरी ओर आज ही बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से अपना नामांकन भरा है. चौथे चरण के चुनाव में अगर पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो बाकी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. बिहार के दरभंगा में तो चुनाव मतदान केंद्रों को ईको-फ्रेंडली तरीके से सजाया है.
इस चुनाव में भले ही पूरे देश में चुनाव शांतिपूर्ण हो रहा हो, लेकिन पश्चिम बंगाल से अकेले ही इतनी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता. यहां तक कि भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की तो गाड़ी पर ही हमला हो गया, जिसमें गाड़ी के शीशे टूट भी गए. आपको बता दें कि आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटें हैं. सबसे अधिक झड़प की घटनाएं पश्चिम बंगाल से ही आ रही हैं. इन घटनाओं को देखकर ये साफ हो जाता है कि पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में चुनाव कराना चुनाव आयोग का बिल्कुल सही फैसला है. हर गुजरते चरण के साथ झड़प की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. यूं लग रहा है जैसे ये चुनाव पश्चिम बंगाल नहीं बल्कि कश्मीर में हो रहा हो. यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया टुडे की पत्रकार मनोज्ञा लोइवाल के साथ भी धक्का-मुक्की की.
हर गुजरते चरण के साथ पश्चिम बंगाल में झड़प की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं.
आसंसोल में पुलिस के साथ मारपीट, बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला
पश्चिम बंगाल के आसंसोल से सबसे अधिक झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तो पुलिस के साथ मारपीट भी की, जिसके चलते वहां पुलिस को लाठीचार्ज तक करने की नौबत आ गई. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
#WATCH Clash between TMC workers and QRF and security personnel outside polling booth number 125-129 in Asansol, after disagreement erupted between BJP & CPI(M) workers after TMC workers insisted on polling despite absence of central forces. #WestBengal pic.twitter.com/wmTE97gY4i
— ANI (@ANI) April 29, 2019
#WATCH Clash between TMC workers and security personnel at polling booth number 199 in Asansol. A TMC polling agent said, 'no BJP polling agent was present at the booth.' BJP MP candidate from Asansol, Babul Supriyo's car was also vandalised outside the polling station. pic.twitter.com/goOmFRG96L
— ANI (@ANI) April 29, 2019
आसंसोल के जेमुआ के पोलिंग बूथ नंबर 222 और 226 पर गांव वाले चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, क्योंकि वहां केंद्रीय सुरक्षा बल मौजूद नहीं है. इस पर बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि वह खुद ही केंद्रीय सुरक्षा बल को पोलिंग बूथ तक ले जाएंगे. वह बोले ये अच्छी बात है कि पश्चिम बंगाल के लोग जागरुक हैं और वह केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती चाहते हैं. आपको बता दें कि असांसोल में भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला तक कर दिया गया है, जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गए हैं.
West Bengal: BJP MP candidate from Asansol, Babul Supriyo's car vandalised in Asansol. A TMC polling agent says, there is no BJP polling agent here. pic.twitter.com/kBNmpXCvPD
— ANI (@ANI) April 29, 2019
इन घटनाओं पर भी नजर डालना जरूरी
- बीरभूम के नानूर में भाजपा और तृणमूल के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की खबर भी सामने आई. गांव वालों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्हें धमका रहे हैं. गलियों में महिलाएं भी डंडे लेकर खड़ी हैं.
#WATCH TMC women supporters protest in Nanoor of Birbhum district, after BJP opposed TMC supporters who insisted on polling despite absence of central forces at the polling booth. Police is trying to mediate between the two groups. #WestBengal #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/WhPWtwqeVG
— ANI (@ANI) April 29, 2019
- चुनाव आयोग ने बीरभूम के भाजपा उम्मीदवार दुध कुमार मंडल को मोबाइल लेकर पोलिंग बूथ में घुसने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है.
- मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर तैनात पोलिंग स्टाफ की एक 50 वर्षीय महिला को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई है.
ईवीएम से शिकायत जारी है
- पश्चिम बंगाल के दुबराजपुर में एक पोलिंग स्टेशन से ईवीएम लेकर भाग जाने की घटना सामने आई है.
- यूपी कन्नौज में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है, जिसकी शिकायत लेकर समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग पहुंचा है.
इस चुनाव में कुछ अच्छी बातें भी हो रही हैं. बिहार के दरभंगा में पोलिंग बूथों को ईको-फ्रेंडली तरीकों से सजाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
Sustainable voting!Eco-friendly polling booths in Darbhanga #Bihar are an inspiration for all.#GoVote #LokSabhaElections2019#NoVoterToBeLeftBehind#DeshKaMahaTyohar#GotInkedPics courtesy: @CEOBihar pic.twitter.com/zgpRWraplQ
— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) April 29, 2019
जहां एक ओर चौथे चरण का चुनाव जारी है, वहीं दूसरी ओर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. इसमें उस नियम के खिलाफ शिकायत की गई है, जिसमें वीवीपैट या ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत गलत पाए जाने पर जेल भेजने का प्रावधान है. हाल ही में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें वीवीपैट में कुछ गड़बड़ी लगी, लेकिन शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि कुछ गड़बड़ हो जाती तो भारी जुर्माने के साथ जेल की सजा तक हो सकती थी. इतना ही नहीं, कलकत्ता के एक वकील ने पीएम मोदी और नितिन गडकरी की उम्मीदवारी खारिज करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में डाल दी है. उनका कहना है कि दोनों ही नेताओं ने अपने खिलाफ चल रहे मामलों के बारे में जानकारी नहीं दी है. चौथे चरण का ये चुनाव शुरू हुआ मारपीट और झड़प की खबरों से और अब तक चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से जुड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं. ना जाने शाम तक चुनाव का ये चरण क्या-क्या रंग दिखाएगा.
ये भी पढ़ें-
चौथे चरण की 10 बड़ी सीटें, जिनपर है सबकी निगाह
राहुल गांधी को टारगेट कर केजरीवाल भी मदद तो मोदी की ही कर रहे हैं
सड़क पर उतरे सपोर्ट के बावजूद मोदी को 'शाइनिंग इंडिया' क्यों नहीं भूल रहा?
आपकी राय