भारत को लेकर अचानक क्यों बदल गए सलमान रुश्दी के विचार
क्या भारत को लेकर सलमान रुश्दी के विचार बदल गए हैं? हाल तक जिन बातों से वो इत्तेफाक रखा करते रहे, अब एकाएक उन्होंने तौबा कर ली है.
-
Total Shares
क्या भारत को लेकर सलमान रुश्दी के विचार बदल गए हैं? हाल तक जिन बातों से वो इत्तेफाक रखा करते रहे, अब एकाएक उन्होंने तौबा कर ली है.
Dear @RushdieExplains, the joke has worn thin. I'm tired of having your opinions ascribed to me. Pls tweet under your own name. Thanks.
— Salman Rushdie (@SalmanRushdie) July 14, 2015
दिलचस्प बात ये है कि सलमान रुश्दी ने अपने ट्वीट में जिस अकाउंट (@RushdieExplains) का जिक्र किया है बीते दौर में खुद ही वो उसकी तारीफ कर चुके हैं.
सलमान रुश्दी के नाम पर ये पैरोडी अकाउंट इस बिना पर शुरू हुआ कि अगर रुश्दी भारतीय राजनीति पर कटाक्ष करते तो वो कैसा होता? बाद में इस आइडिया पर रुश्दी ने खुद मुहर लगा दी. इस पैरोडी अकाउंट को चलाने वाले कैलिफोर्निया की सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी में मीडिया स्टडीज के प्रोफेसर रोहित चोपड़ा को बाकायदा मेल भेज कर रुश्दी ने सराहना की थी.
खैर, चोपड़ा ने अब इसका नाम @RushdieExplains से बदल कर @IndiaExplained कर दिया है. टाइमलाइन पर इसका औपचारिक एलान भी किया गया है.
Alright friends. This account is officially no longer @RushdieExplains.
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 14, 2015
बानगी के तौर पर आइए कुछ ट्वीट पर नजर डालते हैं. ये ट्वीट उस दौर के हैं जब रुश्दी का नाम इससे जुड़ा हुआ था.
Subramanian Swamy tells Chetan Bhagat there is no intrinsic correlation between speaking impeccable English and being tolerant
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 12, 2015
I don't think Amartya Sen's perceived crime is opposing the BJP in particular. The cardinal Indian sin is standing up to authority per se
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 9, 2015
40 deaths in MP gets Shivraj Chouhan resounding vote of confidence from BJP. Makes sense when 2000 gets you the party nomination for PMship
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 9, 2015
Yaar Shivraj, jara Vyapam waalon ke saath saath ek do hamare case ke bhi udaa do? pic.twitter.com/ifGcRHu0CJ
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 12, 2015
Justice Katju is a whole new category of polymath: brilliantly ignorant in every discipline pic.twitter.com/Syx2a6MnTK
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 7, 2015
Henceforth, "Hema Malini" to mean "Even worse than Salman Khan" pic.twitter.com/JPHAqSFWVE
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 8, 2015
अब एक नजर उन टिप्पणियों पर जिन्हें हाल फिलहाल ट्वीट किया गया. अमित शाह का एक बयान आया कि 25 साल में भारत विश्व गुरु बन जाएगा. विपक्ष ने इसे 25 साल बाद अच्छे दिन का जुमला बता दिया. देखते ही देखते पक्ष और विपक्ष दोनों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया. बाद में बीजेपी को इस मामले पर सफाई भी देनी पड़ी. इस पर इस हैंडल से दो ट्वीट खास तौर पर जिक्र के काबिल हैं.
If you ever believed that it was a chappan inch ki chhati, you will believe that paanch is the new pachchis pic.twitter.com/f2jtylNSo6
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 14, 2015
Amit Shah begins work on Pachchis Saal Baad. Sequel to Indian horror classic Bees Saal Baad. pic.twitter.com/CbEPHi40js
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 14, 2015
अब सवाल ये उठता है कि जिन बातों को अब तक रुश्दी 'बाय द वे' एनडोर्स करते रहे, मेल भेज कर तारीफ करते रहे - वो बातें अचानक उन्हें थकाऊ क्यों लगने लगीं? वैसे भी रुश्दी को किसी बात की शायद ही कभी परवाह रहती हो. जिस किसी भी मुद्दे पर उन्हें बोलना होता है खुल कर बोलते हैं. शायद इतना खुल कर कि उस पर विवाद होना भी तकरीबन तय ही होता है. रुश्दी ने अंग्रेजी साहित्य को एक से ज्यादा मास्टरपीस दिए हैं जो अपने आप में बेमिसाल हैं, लेकिन ज्यादा चर्चित वो विवादों के चलते रहते हैं, बनिस्बत अपनी कृतियों के मुकाबले.
जो भी हो. इस व्यंग्यात्मक प्रयोग का इससे बेहतर और खुशनुमा अंत शायद ही कुछ और होता. ये ट्वीट इस बात के सबूत हैं.
In my view @IndiaExplained is a fine handle, better than the one before, and I look forward to continuing to follow.
— Salman Rushdie (@SalmanRushdie) July 15, 2015
You are most welcome @SalmanRushdie Thank you for your incredibly generosity and support. pic.twitter.com/7s9LBURtbP
— IndiaExplained (@IndiaExplained) July 14, 2015
आपकी राय