New

होम -> सियासत

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 20 जून, 2016 05:12 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लोग पुकार रहे हैं लेकिन वो हैं कि बाहर ही नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BaharAaoKejriwal हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और लोग धड़ा-धड़ ट्वीट करके केजरीवाल को बुला रहे हैं. लेकिन केजरीवाल बाहर नहीं आ रहे हैं? आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं केजरी बाहर और लोग उन्हें बुला क्यों रहे हैं? दरअसल केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश गिरी पर एनडीएमसी (उत्तरी दिल्ली नगर निगम) के अधिकारी एमएम खान की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही महेश गिरी केजरीवाल से इस बात का सबूत देने की मांग कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कुछ ही दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर महेश गिरी के एमएम खान के मर्डर में शामिल होने और जंग द्वारा उन्हें बचाने का आरोप लगाया था. एनडीएमसी (उत्तरी दिल्ली नगर निगम) के अधिकारी एमएम खान की 16 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खान नगर निगम की लाइसेंस फीस के 140 करोड़ रुपये न चुकाने वाले एक होटल की लीज को लेकर आदेश जारी करने वाले थे, लेकिन उसके एक दिन पहले ही उनकी हत्या कर दी गई. इस होटल का मालिक रमेश कक्कड़ खान की हत्या के आरोपों में पुलिस की गिरफ्त में है. केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश गिरी पर खान की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था.

महेश गिरी ने इन आरोपों पर केजरीवाल को चुनौती देते हुए सबूत पेश करने और उनसे बहस के लिए कहा था. लेकिन जब केजरीवाल नहीं आए तो महेश उनसे मिलने उनके घर पहुंच गए. लेकिन केजरीवाल तब भी महेश गिरी से नहीं मिले. इसके बाद तो महेश ने अन्न-जल त्यागने की घोषणा करते हुए कभी अपने धरनों के लिए फेमस रहे केजरीवाल के घर के बाहर ही रविवार को धरने पर बैठ गए, उनकी मांग है कि केजरीवाल बाहर आएं और उन पर खान की हत्या की साजिशों में शामिल होने के आरोपों का सच बताएं और सबूत दें या फिर माफी मागें. महेश गिरी के धरने में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और सासंद मनोज तिवारी भी पहुंचे.

खैर, केजरीवाल तो महेश से मिलने नहीं आए लेकिन उन्होंने ट्विटर के जरिए बीजेपी, मोदी और महेश गिरी पर हमला जारी रखा. उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, 'एमएम खान मर्डर केस में मोदी पुलिस द्वारा उन्हें (एमएम खान) अरेस्ट किया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए, मोदी पुलिस उन्हें बचा रही है.'

केजरीवाल यहीं नहीं रुके और अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अगर दिल्ली पुलिस हमारे पास होती, महेशा गिरी और करण सिंह तंवर को एमएम खान मर्डर केस में गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ होती.'

महेश गिरी के धरने पर तंज कसते हुए केजरी ने ट्वीट किया, 'आइए इस बात का एक बार निर्णय हो ही जाए कि भारत की धरना पार्टी कौन है?'

लेकिन महेश गिरी के धरने को लोगों को जबर्दस्त समर्थन मिला और लोगों ने महेश गिरी से न मिलने के लिए केजरीवाल की जमकर आलोचना की और #BaharAaoKejriwal हैशटैग से लोगों ने केजरीवाल की आलोचना वाले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी. लोगों ने इस हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट से केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

देखिए लोगों ने कैसे लगाई ट्विटर पर 'बाहर आओ केजरीवाल' की आवाजः

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय