निर्भया का एक आरोपी छूट कैसे गया !
कुछ लोगों ने निर्भया केस में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सवाल उठा दिया है. ये सवाल एकदम जायज है!
-
Total Shares
निर्भया केस का फैसला आ गया है और अब कम से कम देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को बल मिल रहा है. निर्भया कांड के चार आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फैसला 2014 में दे दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अपील के बाद इन आरोपियों की सजा टाल दी गई थी. अब आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुना दी. निर्भया ने अपने न्याय के लिए 5 साल इंतजार किया.
निर्भया मामले मं अंतिम फैसला आने में 5 साल का समय लग गयाये क्रूर, असभ्य और राक्षसी प्रवृति का अपराध था और इसे माफ नहीं किया जा सकता. जैसे ही कोर्ट ने ये निर्णय सुनाया सोशल मीडिया पर निर्भया को लेकर लोगों का सर्मथन उमड़ा. साथ ही साथ कुछ लोगों ने इस निर्णय पर एक सवाल भी उठाया. वो सवाल जो एकदम जायज़ था. लोगों ने उस अपराधी को लेकर सवाल उठाया जो अभी भी जिंदा बच गया है और आराम से सड़कों पर घूम रहा है. आप खुद ही बताइए क्या ये सवाल सही नहीं है?
ये भी पढ़ें-
ये ऐसा देश है जहां रेप एन्ज़ॉय नहीं किया तो दोषी नहीं माना जाता!
आपकी राय