मिल गया 2जी घोटाले का 'मुख्य' आरोपी !
कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने यहां तक कह दिया है कि विनोद राय पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. आइए जानते हैं विनोद राय के लिए लोग क्या-क्या कह रहे हैं. जिन्होंने कैग प्रमुख रहते हुए 2जी आवंटन को 1.76 लाख करोड़ रुपए का घोटाला बताया था.
-
Total Shares
करीब 6.5 साल तक चले ट्रायल के बाद 2जी केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले के सभी 19 आरोपियों को बरी कर दिया गया है, जिनमें ए राजा और कनिमोझि का नाम भी शामिल है. अब उंगली उठाई जा रही है उस शख्स पर, जिसने इस केस में कई अहम खुलासे किए थे. यहां बात की जा रही है तत्कालीन नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय की. राय ने अपनी किताब Not Just An Accountant में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब मनमोहन सिंह और यूपीए के इस घोटाले से पाक साफ निकल जाने के बाद विनोद राय ट्विटर पर लपेटे में लिए जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने यहां तक कह दिया है कि विनोद राय पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. आइए जानते हैं विनोद राय के लिए लोग क्या-क्या कह रहे हैं.
मनमोहन सिंह और यूपीए के इस घोटाले से पाक साफ निकल जाने के बाद विनोद राय ट्विटर पर लपेटे में लिए जा रहे हैं.
पेशे से वकील और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट करके कहा है कि विनोद राय को इस तरह की काल्पनिक थ्योरी के सनसनीखेज खुलासे के लिए माफी मांगनी चाहिए. तिवारी ने लिखा है कि 1.76 लाख करोड़ की थ्योरी उनकी जांच में गलत साबित हुई है. हालांकि, जल्दबाजी में मनीष तिवारी ने '1.76 हजार करोड़' लिख दिया.
Mr VINOD RAI Former C&G must Apologise to the nation for throwing presumptive sensational Corrosive numbers into public discourse.He was author of imbecile 1.76 thousand crore loss theory that I had destroyed during my cross examination of Rai in JPC.court has affirmed JPC Report
— Manish Tewari (@ManishTewari) December 21, 2017
कर्नाटक की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी विनोद राव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी वजह से ही यूपीए की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. इसका 2014 के लोकसभा चुनावों पर बहुत असर पड़ा था. यह साजिश थी, जिसकी जांच होनी चाहिए.
₹1.76 lakh cr “Presumptive Loss” by CAG Vinod Rai was a sensational claim which destroyed UPA’s credibility. It had deep impact on Lok Sabha election ‘14. #2GScamVerdict https://t.co/3jPE6S0tTw
— Dinesh Gundu Rao (@dineshgrao) December 21, 2017
#CongressIsCleanCourt verdict blows the lid of the malicious scam marketed by Vinod Rai, BJP & #BJPBhaktChannel's. This conspiracy has to be investigated. https://t.co/DDzAy67JhA
— Dinesh Gundu Rao (@dineshgrao) December 21, 2017
कांग्रेस के कार्यकर्ता गौरव पंधी ने कहा है कि 2जी स्कैम यूपीए सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा था. अब विनोद राय से सवाल पूछा जाना चाहिए कि किस आधार पर उन्होंने सरकार और टेलिकॉम इंडस्ट्री को नुकसान होने की बात कही थी. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा है कि इसके लिए भाजपा, आप, आरएसएस सभी देश से माफी मांगनी चाहिए.
The propaganda against the UPA Govt called '2G Scam' trashed by the Court of law!Now, Vinod Rai must be questioned on whose behest he caused actual losses (not presumptive or notional) to the exchequer and the telecom industry.Also, BJP, AAP, RSS etc owe an apology to India!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 21, 2017
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विनोद राय को इस बात का जवाब देने की जरूरत है कि सीएजी रिपोर्ट क्यों और कैसे लीक हुई? आखिर उसे लीक करने का उद्देश्य क्या था? संजय झा ने एक अन्य ट्वीट में देश को नुकसान होने की थ्योरी को काल्पनिक करार दिया है.
Vinod Rai needs to explain why and how was the CAG report leaked??? Currently on a sinecure position offered by a grateful #ModiSarkar. That's called quid pro quo. https://t.co/kgCsgHZBC6
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) December 21, 2017
The notional loss theory was based on fragile assumptions; a mathematical fantasy. Why was this report leaked, Nidhi, by Vinod Rai's office? What was the motive? Which political party gained? Congress party was demolished subsequently by a media trial. https://t.co/yNGXHFiNM6
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) December 21, 2017
मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा है कि विनोद राय के लिए माफी मांगने से कम कुछ नहीं हो सकता है. 2जी घोटाले की बात काल्पनिक थी और कांग्रेस की छवि को खराब करने की कोशिश थी. कोर्ट के फैसले के बाद विनोद राय को सामने आना चाहिए और जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए.
Nothing less than apology from former CAG Vinod Rai is going to work now. The whole 2G scam figure was fictitious and was a deliberate attempt to defame Congress party and its allies.After today's Court verdict Mr Rai shd come out & tender apology publicly.#2GScamVerdict
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) December 21, 2017
तेहसीन पूनावाला ने तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने जेल भेज देना चाहिए.
Vinod rai should be sent to jail . #2GScamVerdict
— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) December 21, 2017
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि विनोद राय ने भ्रष्टाचार के आरोपों की यह झूठी रिपोर्ट बनाई.
BJP, as also Shri Vinod Rai created a ‘fallacious web of allegations of corruption’. The truth is, however, out in the open that BJP made a profession out of its conspiracy of lies and falsehoods to gain power at any cost #2Gverdict 2/
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 21, 2017
ये भी पढ़ें-
2G scam verdict : घोटाले को छोड़कर सब बरी !
अचानक सार्वजनिक किए गए जयललिता के वीडियो की ये है क्रूर सच्चाई
आपकी राय