टैटू बनवाना आजकल बहुत चलन में है, लेकिन किसी के लिए ये शौक है तो किसी के लिए दीवानगी. टैटू की ऐसी ही दीवानगी को फोटोग्राफर ऐलन पॉड्रिल(Alan Powdrill) ने अपने कैमरे में कैद किया है. अपने प्रोजेक्ट 'Covered' के जरिए उन्होंने ये दिखाया है कि सामान्य से लगने वाले लोगों के अंदर और कपड़ों के पीछे भी दीवानगी छुपी होती है. इस प्रोजेक्ट के ज़रिए उन्होंने ये भी बताने की कोशिश की है कि टैटू से प्यार करने वाले लोग उम्र के मोहताज नहीं होते. इस फोटो सीरीज में ऐलन ने 23 से 66 साल के लोगों के डबल पोट्रेट बनाए, एक कपड़ों के साथ और एक टैटू के साथ. उनके इस प्रयोग को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
|
फिलिप(27) '17 साल की उम्र से मैं अपने माता-पिता से अपने टैटू छिपाया करता था, पर जब उन्होंने इनको देखा तो पाया कि टैटू मेरी जिन्दगी है' |
|
किमी((29)-'मेरे टैटू मुझे बहुत प्यारे हैं, और इन्हें बनवाने में दर्द तो बहुत हुआ पर वो टैटू के प्रति मेरे प्यार को दिखाते हैं' |
|
एन्ड्रयू(32) 'मैं तब तक टैटू बनवाता रहुंगा, तब तक कि मैं मर नहीं जाता' |
|
पीटर(38) 'मेरे टैटू मुझे आत्मविश्वास देते हैं, मैं इन्हें हमेशा प्यार करूंगा' |
|
एलेक्स(49) 'मेरी मां को ये बिलकुल पसंद नहीं थे, पर मैंने कहा कि ये किसी और नशे से तो अच्छे हैं' |
|
अंसल(46) 'अब मैं रुकने नहीं वाला, हालांकि इसमें बहुत दर्द होता है, लेकिन मैं दुनिया के लिए खुद को नहीं बदल सकता' |
|
मिशैल(53) 'मुझे नहीं पता कि मैं किस उम्र में जाकर रुकुंगी, पर जहां भी खाली जगह होगी मैं टैटू करवाउंगी. मेरा रवैया कभी नहीं बदलेगा' |
|
गैरेथ(37) 'आने वाले सालों के बारे में सोचना बेकार है, शायद तब मैं न रहूं. इसलिए मैं आज के मजे लेता हूं ' |
|
लिलियाना(23) 'टैटू के प्रति मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा, मुझे कभी इसका पछतावा नहीं होगा' |
|
स्टुअर्ट और ब्रूमले(22)'जब मैं 14 साल का था मेरी मां इसे धोकर साफ करना चाहती थीं. मैं जो कुछ याद रखना चाहता हूं उसे टैटू करवा लेता हूं' |
आपकी राय