#KejriwalExposed: 'द कश्मीर फाइल्स' की खिल्ली उड़ाना केजरीवाल को भारी पड़ गया
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय नेशनल इमोशन बन चुकी है. लेकिन, दिल्ली विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने द कश्मीर फाइल्स का जिक्र छेड़ा. और, केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को 'झूठी फिल्म' करार दे दिया.
-
Total Shares
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय नेशनल इमोशन बन चुकी है. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि, राजनेताओं से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के कई लोगों ने इस फिल्म की आलोचना भी की है. इन तमाम लोगों का मानना है कि द कश्मीर फाइल्स समाज को तोड़ने और मुस्लिमों के प्रति नफरत भड़काने वाली प्रोपेगेंडा फिल्म है. और, अब इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने The Kashmir Files का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. लेकिन, इस दौरान केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को 'झूठी फिल्म' करार दे दिया. आसान शब्दों में कहा जाए, तो राजनीति में अपना हर कदम फूंक-फूंककर रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को कोसने के चक्कर में अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #KejriwalExposed ट्रेंड होने लगा.
राजनीति में हर कदम फूंक-फूंककर रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को कोसने के चक्कर में अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के साथ ही पार्ट टाइम फिल्म समीक्षक की पदवी दे दी है. क्योंकि, लंबे समय तक अरविंद केजरीवाल फिल्में देखने के बाद उनकी वन लाइनर समीक्षा लिखते रहे हैं. इसके चलते केजरीवाल पर लोगों का गुस्सा जमकर बरस रहा है.
See always promoted nd made tax free.....but now a movie on reality..,genocide cruelty, he is smiling ......disgusting..Shame....#KejriwalExposed pic.twitter.com/LNodAE2CEN
— sandeep jain (@sandeep79229455) March 25, 2022
एक यूजर का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने रणबीर सिंह की फिल्म 83 को इसलिए टैक्स फ्री (Tax Free) किया था. क्योंकि, वह चाहते थे कि लोगों को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के बारे में जानकारी मिले, नाकि कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की.
CM @ArvindKejriwal did not dare the makers of ’83 to upload their film on YouTube so folks could watch it for free. Instead he made it tax free. But he won’t make #TheKashmirFiles tax free. Because he wants people to know about Limited overs Cricket not Kashmiri Hindu genocide.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) March 24, 2022
एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान को दिवंगत जनरल बिपिन रावत के पड़ोसी देशों से 'ढाई मोर्चे' पर लड़ाई लड़ने वाली बात से जोड़ दिया.
General Bipin Rawat was right, 2.5 front.#KejriwalExposed pic.twitter.com/U3U30WVMMN
— आदित्य शाही (Āditya Shāhi) (@chocolatchef9) March 25, 2022
वहीं, सोशल मीडिया यूजर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा स्वरा भास्कर की फिल्म निल बटे सन्नाटा और तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आंख को दिल्ली में टैक्स फ्री करने के ऐलान का ट्वीट साझा किया है.
If hypocrisy had a face ! #KejriwalExposed pic.twitter.com/KBapz8peit
— karthik gopinath (@karthikgnath) March 25, 2022
द कश्मीर फाइल्स को झूठूी फिल्म करार देने पर अरविंद केजरीवाल को लोगों के भरपूर गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
What can u expect from a person who wanted to be the PM of independent Punjab (Khalistan) He mocks #KashmiriHinduGenocide because he is a genocide enablerHe made these movies Tax free 83Nil Battey SannataDangalNeerjaHindi mediumBut not #TheKashmiriFiles #KejriwalExposed pic.twitter.com/AoFThjsVFy
— Vikas Raina (????? ????)???? (@VikasInExile) March 24, 2022
एक यूजर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है. जो अरविंद केजरीवाल के पहले चुनाव के दौरान उन्हें एक ऑटो चालक द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर है.
Who did this??••Everlasting AAP Song••#KejriwalExposed pic.twitter.com/u03Xj0CZ80
— Raman (@SaffronDelhite) March 25, 2022
आपकी राय