रिजल्ट जब आएगा, तब आएगा! ट्विटर पर, त्रिपुरा में भाजपा का ये हाल हुआ है!
त्रिपुरा में वोटिंग जारी है. मगर ट्विटर पर जनता की प्रतिक्रिया देखकर बस यही महसूस हो रहा है कि, वहां वाम का सूपड़ा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही साफ हो चुका है और भाजपा सत्ता में आ गयी है.
-
Total Shares
त्रिपुरा विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर मतदान जारी है. 3,214 मतदान केन्द्रों पर दोपहर 3 बजे तक 67 प्रतिशत पोलिंग हुई है. कहा जा सकता है कि त्रिपुरा का ये चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री माणिक सरकार और सीपीएम की प्रतिष्ठा का चुनाव है. ऐसा इसलिए क्योंकि त्रिपुरा ही भारत के उन गिने चुने राज्यों में है जहां वाम का लाल झंडा अभी भी बचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है. त्रिपुरा के इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की साख का चुनाव माना जा रहा है. इसके पीछे का कारण राज्य में प्रधानमंत्री की रैलियां और अमित शाह का मैनेजमेंट है.
त्रिपुरा का ये चुनाव पीएम मोदी और माणिक सरकार दोनों के ही लिए बेहद खास है
ज्ञात हो कि, चुनावों के मद्देनजर पूर्व में त्रिपुरा में की गयी रैलियों में पीएम ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री माणिक सरकार पर जम कर हमला बोला था. पीएम मोदी ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री माणिक सरकार की ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा था कि 'यहां की सरकार, केंद्र की ओर से दिए गए पैसों को भी खर्च नहीं कर पाई. त्रिपुरा में अगर 100 रुपए खर्च होता है, तो उसमें से 80 रुपए केंद्र खर्च करती है.' साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि वर्तमान सरकार घोटालों की सरकार है, जिनके घोटालों से पर्दा उठ चुका है और जनता जिसका जवाब चुनावों में देगी
I want to tell the Left- for years their loot and bullying tactics went unchecked, but no longer! The Left will be difficult to find in Tripura after the results are declared. pic.twitter.com/8j2KByW1p6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2018
अब माणिक सरकार कितने "भ्रष्ट" हैं. और भाजपा राज्य में वाम के प्रमुख दुर्ग को गिराकर कितना "विकास" करेगी फ़िलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन जब राज्य में चल रहे चुनावों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के मद्देनजर देखें तो मिल रहा है कि भाजपा ने वाम के दुर्ग पर कब्ज़ा कर लिया है और त्रिपुरा की राजनीति के उस कीचड़ में कमल खिल चुका है.
जी हां, इसमें हैरत में पड़ने वाली कोई बात नहीं है. ट्विटर पर जिस तरह के ट्वीट्स आ रहे हैं, उन्हें देखकर यही लग रहा है कि राज्य से ज्यादा देश की जनता ये चाहती है कि वहां से सीपीएम का सूपड़ा साफ हो और कमल का उदय हो. आइये नजर डालते हैं उन ट्वीट्स पर जिनको देखकर स्थिति खुद-ब-खुद साफ हो जाती है.
With the war between Red and Saffron,#Tripura goes for for 59 assembly with over 25 lakh voters to decide the fate of 296 candidates.Lotus is all set to bloom in tripura????#TripuraElection2018#BattleForTripura #SundayMorning pic.twitter.com/Vk4W53Kcfx
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) February 18, 2018
Is Tripura into BJP Kitty... or should wait till results...? Hope the results stir a modi wave like in 2014 #TripuraElection2018
— Pradeep (@pradeepgoud11) February 18, 2018
As expected, #EVM malfunctioning in more than 250 booth. Now club it with @BjpBiplab 's earlier statement - "Whatever button you press, where the votes will go, that only me and Modi Ji knows" #democracy #TripuraElection2018 @cpimspeak https://t.co/R0PUcteos5
— SunandaSSinha (@SunandaSSinha) February 18, 2018
BJP said Congress is corrupt hence we want CongressMukt Bharath. Now most of the corrupt Congress leaders and MLA's are in BJP and they're asking #Tripura people to vote for the corrupt ExCongress men. #Left4Tripura #TripuraElection2018 https://t.co/0yl9gf3STN
— JAYESH S. B (@sbjayesh) February 18, 2018
#TripuraElection2018 CPM & CPI should be wiped out from this country. They are dangerous for our democracy and our democratic institutions.
— Indrajit Ghosh (@Indraji39264032) February 18, 2018
Bangla isn’t a native language of Tripura. Your fight against Hindi majoritarianism is pure sham if you use Bangla to woo Tripura voters #TripuraElection2018 https://t.co/tEBHPClIgO
— Debarati Majumder (@debarati_m) February 18, 2018
अंधेरा छटेगा,कमल खिलेगा। त्रिपुरा में केसरिया होली की बहार आने वाली है। #TripuraElection2018
— Rajesh ( راجیش)???????? (@RajeshSharmaKth) February 18, 2018
Did Maneek Sarkar use his money for some good work ... did he help any poor ppl.. no All his Salary + MLA Fund was transfered to his CPIM PARTY FUND ... ???????????????? Do u think people of Tripura are Fools #TripuraElection2018
— Vijay B Nair (@Me_Mumbaiker) February 18, 2018
Friends in Agartala told me that It's Modi-Yogi Wave in Tripura????.The Last Left Bastion of Manik Sarkar will be demolished. #TripuraElection2018 is going to be a clean sweep for BJP. Lotus will bloom. Anti nationals will be punished.
— Kamal Singh (@kschib1961) February 18, 2018
#TripuraElection2018I hope this tym agar #BJP jeete to EVM hack hone ka drama na ho _/_ cant tolerate this immature shit anymore ! @INCIndia @ZeeNews
— Laboni Sarkar (@Random_Mai) February 18, 2018
People of Tripura will definitely VOTE for Development. Hope they will definitely bring BJP in power with huge margin. #CholoPaltai #TripuraElection2018
— Ajay Dubey ???? (@AjayKumarDubey) February 18, 2018
I appeal to all the residents of Tripura to come out in large numbers & use their power of vote to strengthen the democracy.#TripuraElection2018#NarendraModi #ShivrajSinghChouhan
— Vaishnav Chaurasia (@VaishnavChauras) February 18, 2018
डेटॉल तो फिर भी 99℅ किटाणु मारकर 1℅ को बक्स देता है, पर लगता है कि...मोदीजी तो कांग्रेस को 100℅ साफ करके ही मानेंगे।।
#TripuraElection2018 #PNB_घोटाला
— Rameswar Verma (@VermaRameswar) February 18, 2018
#TripuraElection2018 it's now or never for the people of Tripura. If @cpimspeak wins our beloved Tripura will be the actual loser ! #Vote4BJP , vote for development
— Rudrasish Das (@sdas_2002) February 18, 2018
#TripuraElection2018 विजय माल्या हो, ललित मोदी हो या अब नीरव मोदी - ये सब मोदी सरकार आने के बाद ही क्यों भाग रहे हैं?कांग्रेस राज में तो ये सब चोर दिन दूनी रात चौगुनी कमाई कर रहे थे? अब क्या हो गया? ये कैसी मोदी जी की कॉर्पोरेट की सरकार है?
— Prince Sharma (@connect_prince) February 18, 2018
Make Tripura communists free , vote for BJP #TripuraElection2018 https://t.co/PXyB2Ad0Dq
— Ajay kondekar (@ajay_kondekar) February 18, 2018
#TripuraElection2018 बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत तो वहीं कांग्रेस की साख दांव पर। त्रिपुरा चुनाव के नतीजे का ब्रेसब्री से इंतजार। चुनाव दिलचस्प
— Satish Tripathi (@SatishTripathi_) February 18, 2018
त्रिपुरा में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन दिख रही है। भाजपा चुनाव में सीपीएम के लिए मुख्य चुनौती के रूप में उभर रही है। #TripuraElection2018विकास को चुनो और भाजपा को वोट दो ???? @BJP4India
— Satendra™ (@satendralive) February 18, 2018
Dear #Tripura#ManikSarkar ko maar bhagao @cpimspeak ko dhool Chatao #ModiSarkar ka #Kamal Khilao #TripuraElection2018 #Vote4BJP #Modi @Sunil_Deodhar@himantabiswa@rammadhavbjp @AmitShah @narendramodi @BJP4India
— Mनु (@mthakur121) February 18, 2018
#TripuraElection2018 Go Tripura go and vote. let's change the COM govt to BJP and develop your state. @BJPKrishnasagar @AerpulaVenkata @kpb99999 @ThirupathiBJP
— Sagar (@stallap) February 18, 2018
बहरहाल, इन ट्वीट्स को देखकर एक बात तो साफ है कि लोग चाहते हैं राज्य में परिवर्तन आए. ऐसा इसलिए क्योंकि शायद राज्य के लोग पिछले 20 वर्षों से एक ही मुख्यमंत्री को देखते हुए बोर हो गए हैं. इस बार के इलेक्शन को देखकर महसूस हो रहा है कि त्रिपुरा में, लोग अपने वोट के जरिये कुछ तूफानी, कुछ बड़ा करना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
क्या भाजपा वाममोर्चा के गढ़ त्रिपुरा में "कमल" खिला पाएगी?
कहीं वाजपेयी सरकार का काम भी तो मार्गदर्शक मंडल में नहीं भेजा जाना है!
2019 से पहले मेघालय-मिजोरम को कांग्रेस मुक्त बनाने में जुटे मोदी-शाह
आपकी राय