अश्विन की खूब मजाक बनाई धोनी और कोहली ने..
अश्विन, कोहली और धोनी किसी विज्ञापन के लिए शूट कर रहे हैं, विज्ञापन अभी रिलीज नहीं हुआ है जबकि इसके कुछ हिस्से लीक हो गए हैं. देखिए अश्विन की अच्छी खासी मजाक बना रहे हैं माही और कोहली.
-
Total Shares
वर्ल्ड कप को अब काफी समय बीत चुका है लेकिन याद है न वर्ल्ड कप के दौरान रवीचंद्रन अश्विन की कितनी मजाक बनाई गई थी. लेकिन धोनी और विराट कोहली अश्विन की मजाक बनाने का शायद कोई मौका नहीं छोड़ते. अश्विन, कोहली और धोनी किसी विज्ञापन के लिए शूट कर रहे हैं, जिसके कुछ खास पलों के दो वीडियो लीक हो गए हैं.
इन तीनों की केमिस्ट्री देखने लायक है |
पहले वीडियो में विरोट कोहली को अश्विन के हिंदी बोलने के तरीके की खिंचाई करते दिखाया गया है.
और दूसरे में धोनी भी अश्विन की मजाक उड़ाते दिखे क्योंकि बेचारे अश्विन डायलॉग जो भूल गए थे.
अब इन वीडियो से ये तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी मोबाइल का विज्ञापन हो सकता है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी पर बात की जा रही है. लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!!
आपकी राय