New

होम -> सोशल मीडिया

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 मई, 2022 11:30 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

चाहें द्वापर युग में द्रोपदी के चीरहरण की घटना हो या कलियुग में बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को मिलने वाली रेप की धमकी...एक बात तो साफ हो गई है कि कुछ लोगों के लिए महिलाओं से बदला लेने का एक ही तरीका है- उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ा दो, उसका रेप कर दो, उसके चरित्र पर उंगली उठा दो, उसे बदनाम कर दो, उसे गंदी गालियां दो! फिर उसे और उसके परिवार को गला काटकर जान से मारने की धमकी दे दो. नुपुर एक टीवी डिबेट में हिस्‍सा ले रही थीं, जहां कुछ लोग शिवलिंग के बारे में आपत्तिजनक बात कर रहे थे, तब उन्‍होंने कह दिया कि वे यदि पैगंबर मोहम्‍मद की आयशा से शादी के बारे में कहेंगी तो उन्‍हें कैसा लगेगा? जैसा कि होता आया है, हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने वाले लोगों को नुपुर की बातें 'रसूल के साथ गुस्ताखी' नजर आई.

दिलचस्‍प ये रहा कि जो लोग ज्ञानवापी के शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर रहे थे, सोशल मीडिया पर #ArrestNupurSharma का हैशटैग ट्रेंड करवा रहे थे. लेकिन, कुछ बद्दि‍माग तो उससे भी आगे बढ़ गए. ऐसे लोगों के दिमाग में शायद यही रहता है कि वह पैरों की जूती है और उसे उसकी हद याद दिलाते रहनी चाहिए. जब-जब वह सिर उठाने की कोशिश करो, उसे कुचल दो. इसका एक ही तरीका है कि, उसे समाज के सामने इतना नीचे गिरा दो ताकि वह दोबारा हिम्मत न कर सके. अगर फिर भी वो न रूके तो उसके इज्जत को तार-तार कर दो. वह फिर भी ना रूके तो उसके परिवार को निशाना बना लो. 

Nupur Sharma, BJP, Nupur Sharma BJP, bjp spokesperson nupur sharma, Nupur Sharma FIR, life threat to nupur sharmaकेस दर्ज कराने से पहले नुपुर शर्मा के खिलाफ ट्ववीटर पर ट्रेंड चलाया गया

इतना होने के बाद भला किसी महिला की कुछ और करने की क्या हिम्मत करेगी? ये सारी बातें हमारे सामने ही हो रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में हमें फर्क पड़ना बंद हो गया है. शायद ये यह सब देखने और सुनने की हमें आदत हो गई है. वैसे भी महिलाओं के साथ तो ये सब होना आजकल के जमाने में आम बात है, इससे हमें क्या?

Nupur Sharma, BJP, Nupur Sharma BJP, bjp spokesperson nupur sharma, Nupur Sharma FIR, life threat to nupur sharmaज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा एक टीवी चैनल के डिबेट में शामिल हुईं थीं

ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा एक टीवी चैनल के डिबेट में शामिल हुईं थीं. इस डिबेट का एक क्लिप ट्वीटर पर शेयर किया गया है. जिसके बाद नुपुर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. नुपुर शर्मा ने इस बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी है. उन्होंने कहा है कि, 'मेरी कही बात को एडिट करके पोस्ट किया गया है, अब मुझे रेप और गला काटने की धमकी मिल रही है.'

'यह धमकी हजारों की संख्या में सिर्फ देश ही नहीं, पूरी दुनिया भर से मिल रही है. मेरी बात को ट्वि‍स्ट करके पोस्ट करने के बाद ही ऐसी धमकियां आनी शुरु हुई हैं. मैंने कोई आप्पत्तिजनक टिप्पणी नहीं कही है, धार्मिक किताबों के अनुसार ही बातें कही हैं.'

इसके बाद अचानक से नुपुर शर्मा के खिलाफ ट्वि‍टर पर बकायदा ट्रेंड चलाया गया और मुस्लिम संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद खबर आई कि महाराष्ट्र, हैदराबाद सहित कई शहरों में नुपुर के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं. कुल मिलाकर एक महिला के खिलाफ पूरी जमात जुट गई, लेकिन रेप करने की धमकी?

Nupur Sharma, BJP, Nupur Sharma BJP, bjp spokesperson nupur sharma, Nupur Sharma FIR, life threat to nupur sharmaमहाराष्ट्रा, हैदराबाद सहित कई शहरों में नुपुर के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं

जब भी किसी महिला से बदला लेने की बात आती है, तो उसे सबक सीखाने के लिए इन बुद्धिजीवियों दिमाग काम करना बंद कर देता है. ये अपनी तर्क शक्ति से उसे मात नहीं दे पाते तो ओछी हरकत पर उतर आते हैं. एक महिला को सजा देने के लिए अब इस्लामिक कट्टरपंथी उसकी इज्जत लूटने की धमकी दे रहे हैं. उसकी मां और बहनों को टारगेट कर रहे हैं. वाह किसी महिला को सजा देने का क्या तरीका चुना है? कम से कम ये तो सोचते कि वह पहले इंसान है. ऐसा करने से क्या आप गुनाह के भागीदारी नहीं होंगे?

मैं यहां बात किसी महिला के सही और गलत होने का दावा नहीं कर रही हूं. यह काम जिसका है वे चांज कर रहे हैं. ना ही मैं यह कह रही हूं कि दुनिया की सारी महिलाएं सही हैं. ऐसा भी नहीं है कि महिलाओं से गलती नहीं होती, लेकिन उसे मात देना है तो तर्क से दीजिए. किसी महिला का रेप करने में कैसी मर्दानिगी?

एक बात समझ नहीं आई कि नुपुर शर्मा पर जब मुदादमा दर्द ही कराना था तो पहले सोशल मीडिया पर हैशटैग और इज्जत लूटने की धमकी क्यों दी गई? शायद इसलिए ताकि लोगों को बताया जा सके कि एक महिला की औकात क्या होती है...

ट्वीटर पर यह क्या-क्या कहा जा रहा है-  

This is completely unacceptable. Such radicals have to be be tamed and they should realise the power of law. Dare you even think about intimidating her, otherwise we will make sure you spend your entire life in jail. @CPDelhi pls take appropriate action. https://t.co/mwKeJA8KvR

— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया ?? (@gauravbh) May 27, 2022

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय