क्या इन एक्ट्रैस की फिल्मों का बायकॉट होना चाहिए ?
हाल ही में कठुआ रेप को लेकर कुछ फिल्म अभिनेत्रियां भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं, लेकिन उनके इस गुस्से के बदले इन्हीं की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग उठने लगी है.
-
Total Shares
कठुआ मामले पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही है, पर इस मामले ने जो सियासी रंग इख्तियार किया हुआ है उसका असर सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है. लोग चाहे किसी भी बेकग्राउंड से हों सबके अपने-अपने विचार हैं और जहां विचार हैं वहां विचारों में टकराव होना लाजिमी है.
बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री से भी कठुआ मामले पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कुछ लोग बेहद गंभीर होकर इस मामले पर अपना पक्ष रख रहे हैं. स्वरा भास्कर, श्रुति सेठ, हुमा कुरैशी, कल्कि कोचलिन, सोनम कपूर, रवीना टंडन..ये वो नाम हैं जिनका लेना-देना सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि ये अभिनेत्रियां फिल्म जगत से परे, जमीनी हकीकत से भी उतना ही जुड़ी हुई हैं जितना कि आम इंसान. जिन मामलों पर बोलने से लोग सौ बार सोचते हैं, उनपर आवाज उठाने में ये जरा भी नहीं हिचकतीं.
हाथों में प्लेकार्ड लेकर बहुत से सेलिब्रिटी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं
हाल ही में कठुआ रेप को लेकर करीना, सोनम, रवीना सहित कई फिल्मी सितारों ने प्लेकार्ड पर 'मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं' और #JusticeForOurChild जैसे कोट्स लिखकर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की थी. लेकिन इनमें स्वरा भास्कर सबसे ज्यादा सक्रिय दिखाई देती हैं.
I am Hindustan. I am Ashamed. #JusticeForOurChild #JusticeForAasifa 8 years old. Gangraped. Murdered.In ‘Devi’-sthaan temple. #Kathua and lest we forget #unnao Shame on us! #BreakTheSilence #EndTheComplicity #ActNow pic.twitter.com/O8rABOrZq9
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 13, 2018
I am Hindustan. I am ashamed. #justiceforourchild 8 years old! GANGRAPED!!! MURDERED in ‘devi’sthan TEMPLE #kathua pic.twitter.com/Wm3Tf3o0ow
— Shruti Seth (@SethShruti) April 13, 2018
#KareenaKapoorKhan #IndiaAgainstRape #JusticeForOurChild #JusticeforAsifa #JusticeForUnnao pic.twitter.com/NEqPsArNC6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 14, 2018
अब इन तस्वीरों में भी कुछ लोगों को खोट नजर आ गई. और सेलिब्रिटी के पोस्ट्स पर उन्हें ट्रोल करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने वालों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
I am hindustan:) r u...I am ashamed?? really...
u know u r spoiling d image of whole nation by just doing politics....
ok agreed u r very sensible & shaken up with a rape (me too) but u did not stand up against criminals who migrated 4 lac hindu-sikhs from Kashmir?? did u:)
— sharad Indian (@upindiaup) April 13, 2018
Tell me one thing this incident happened three months before why these people raising it now??why only this??i want justice for asifa n justice for all the girls who been suffered this way
— anu agrawal (@ankeshu) April 13, 2018
करीना कपूर भी लोगों की आंखों में तब से गड़ रही हैं जबसे उन्होंने सैफ से शादी की और बेटे का नाम तैमूर रखा था. बस उन्हें भी लपेट लिया गया.
हिन्दूस्तान को एक और तैमूर देने कि कोशिश अगली बार बाबर पैदा कर लेना
— Ashwini Kumar (@ash_sharma17) April 15, 2018
वर्षो से उटपटांग फिल्मे बनाकर भारतीयो को बोर करने वाले बॉलीवुड के टटपूंजियो तुम रेप पर बात ना करो तो ही अच्छा ! कितनी चिंता है तुम लोगो को सब जानते है । तुम लोगो से अच्छी फ़िल्म south वाले बना लेते है ,Hollywood वालो की पैर की जूती हो तुम लोग.
— prashant gwaliory (@gwaliory) April 15, 2018
वर्षो से उटपटांग फिल्मे बनाकर भारतीयो को बोर करने वाले बॉलीवुड के टटपूंजियो तुम रेप पर बात ना करो तो ही अच्छा ! कितनी चिंता है तुम लोगो को सब जानते है । तुम लोगो से अच्छी फ़िल्म south वाले बना लेते है ,Hollywood वालो की पैर की जूती हो तुम लोग.
— prashant gwaliory (@gwaliory) April 15, 2018
1 बेबो में बेबो जितना मन मुझको ले लो2 ये मेरा दिल प्यार का दिवाना3.ये हलकट जवानी 4. मेरे फोटो को सिने से यार चिपकाले सैंया fevicol से ऐसे गीतो पर डांस करने वाली समाज को शिक्षा दे ये किसी को हजम नही होगी। शिक्षा तो इन फिल्मी लोगो लेनी चाहिये की नारी की इज्जत कैसे की जाती हैं।
— Partha mukherjee (@beingpartha55) April 16, 2018
लोगों को इन अभिनेत्रियों से इस बात का ऐतराज था कि इन्होंने आसिफा को न्याय दिलाने के बजाए आरोपियों के धर्म को चिन्हित किया है. स्वरा कठुआ केस को धार्मिक एंगल दिए जाने की बात कहकर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को जम्मू से बाहर ले जाने की भी मांग कर चुकी हैं.
Get the #Kathua case transferred out of Jammu and protect this brave lady, Hon’ble #SupremeCourtOfIndia https://t.co/Bxcep1giq4
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 15, 2018
पत्रकार अखिलेश शर्मा ने भी उनपर कमेंट लिखा - 'जो हमेशा इंडिया कहा करते थे. जिनके मुंह से कभी भारत तक नहीं निकला, आज वे देश को हिंदुस्तान कह रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है!!' इसके जवाब में स्वरा ने लिखा,
Sir gadbad yeh hai ki ‘proud Hindu’ log, ek musalmaan bachchi ka rape kar rahey hain, uskey musalmaan parivaar ko common zameen sey hataaney ke liye, Mandir mein. Phir ministers pro rape rally mein Jai shri ram & Bharat mata ki jai ki pukaar laga rahey hain 1/2 https://t.co/05Kaz97OH0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 16, 2018
Toh hum #India kehney Waalon ko lagaa ki #Hindustan aur #Hindu dono ko aisi Nafrati vehshiyon aur unkey chaaplooson sey vaapis liya jaaye. Thank u. Or should I say Dhanyavaad? Or Ram Ram? ???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????? 2/2 https://t.co/05Kaz97OH0
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 16, 2018
स्वरा और उनके साथ वो प्लोकार्ड जिसने भी अपने हाथों में लिए उन्हें इसी तरह ट्रोल किया जा रहा है. और ट्रोल करने वाले तो किसी भी हद तक जा रहे हैं. देखिए किस तरह से विरोध किया जा रहा है.
Me too pic.twitter.com/kpo7Uq6CD8
— iamShri (@IamShri_1) April 15, 2018
@KareenaOnline to promted tadoor murgi halala mother of Tamur now givin so called Gyan of Intolerance,shame on #bollywood never speak a word on ISIS ,Kashmir pundits ,Kerala,Aaasam RAPE victims now Mrs. Khan showing Loyalty to whom pic.twitter.com/WSyjnQwax8
— ASHISH (@ashish1palyal) April 16, 2018
आज सोशल मीडिया पर हर कोई अपने अपने तरीके से रोश व्यक्त कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी डीपी काली कर रहे हैं, कोई कविता लिख रहा है तो कोई कार्टून बना रहा है, लेकिन मकसद सबका एक ही है कि आसिफा को न्याय मिले. वही मकसद इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों का भी है, लेकिन लोग उनसे सिर्फ अभिनय की उम्मीद करते हैं उनके विचारों की नहीं, और इसलिए हमेशा ही उन्हें ट्रोल किया जाता है.
अब हालात देखिए कि मामला किस तरह रंग ले रहा है. हिंदुओं से इन अभिनेत्रियों का बायकॉट करने की अपील की जा रही है. लेखिका शैफाली वैद्य का ट्वीट है- 'प्रिय हिंदुओं, अगर जरा सा भी आत्म सम्मान या गरिमा बची है तो प्लेकार्ड पकड़ने वाली बी ग्रेड अभिनेत्रियों जैसे स्वारा भास्कर, करीना कपूर, हुमा कुरैशी , कल्कि कोचलिन और सोनम कपूर जैसे सितारों की कोई भी फिल्म मत देखना. उन्हें वहां मारो जहां दर्द होता है.'
Dear Hindus, if you have any self respect or dignity left, PLEASE do not watch any movie that stars @ReallySwara, Kareena Kapoor, @humasqureshi Kalki Koechlin, Sonam Kapoor and all other placard wala B grade actresses. Hit them where it hurts.
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) April 16, 2018
हालांकि इनकी बात को मानने और न मानने वाले भी बहुत लोग हैं. इस बात पर लोगों ने हामी भरी और बहुतों ने विरोध भी किया-
मैं हिन्दू हूँ ,,और ऐसे बकवास चीजो को तरजीह नही देती ,,तुम हो कौन हिंदुओं को सलाह देने वाली ??duffer @ShefVaidya ...हिन्दू धर्म की ठेकेदार बनने की कोशिश मत करो जिसकी बात घर मे बच्चे भी ना सुनते होंगे वो हमें सलाह देने चली है ???????? https://t.co/TzqLYhC7yw
— Arti Singh (@singharti411) April 17, 2018
Hain? Just because these female actors are speaking out against rapes, you want Hindus to boycott their films? Are you saying that all Hindus should support rape?? https://t.co/YjHuBjWP9e
— Harneet Singh (@Harneetsin) April 16, 2018
Dear Hindus if you have any self respect or dignity left,Please do not allow such people to dictate on what Hindus should do or not do.They are not thekedars of Hinduism. Infact biogoted ppl like her who wont even spare rape victims are not even Hindus they are Sanghis https://t.co/hSoJ0PMxkB
— Sid (@sidmtweets) April 16, 2018
BJP's Shefali Vaidya gives fatwa to "Hindus" not to watch movies starring Swara Bhaskar, Kareena Kapoor, Huma Quraishi, Kalki Koechlin and Sonam Kapoor bcoz these actors protested against rape.
Shefali should make a pro-rape movie starring BJP's Choudhary Lal Singh and CP Ganga! https://t.co/3ptH7ylSKT
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) April 16, 2018
और इसपर स्वरा कहती हैं-
Shefali ji aap rape apologist & morally bankrupt ho, that’s ok.. Saarey Hindus ko kyun shaamil kar rahey ho apney nafrati jamaat mein? Many Hindus whose humanity is still intact condemning #Kathua & #Unnao & #Surat & fighting for justice pls don’t malign them with ur stupid hate. https://t.co/SzOGb1ZeOZ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 16, 2018
स्वरा भास्कर, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर और करीना कपूर, ये सब फिल्म 'वीरे दी वैडिंग' में एक साथ काम कर रही हैं, तो इन्होंने कठुआ मामले पर भी एकसाथ आवाज उठाई, लेकिन अब इनकी फिलों का बायकॉट करने की अपील जोर-शोर के की जा रही है. वैसे जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ये प्लेकार्ड्स लेकर पोस्ट करने वाली केवल ये हीरोइन्स ही नहीं हैं, आसिफा को लेकर न्याय की मांग करने वाले बहुत से चेहरे और भी हैं जैसे मिनी माथुर, सिंगर बादशाह, राधिका आप्टे, नेहा धूपिया आदि. अब ये आपके विवेक पर निर्भर करता है कि इस पूरी बहस को कौन से चश्मे से देखना पसंद करते हैं. इन हिरोइन्स का बायकॉट किया जाना चाहिए या नहीं ये बहस फिलहाल ट्विटर पर चल रही है. इस लड़ाई में आप किस तरफ हैं?
ये भी पढ़ें-
रोज रात को मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मेरा रेप न हो!
आखिर क्यों छिपाई जाए बलात्कार पीड़िता की पहचान?
तुम किससे इंसाफ़ मांग रही हो परी...
आपकी राय