Brands की सलाह क्या इनके दीवाने मानेंगे?
Zomato India ने ट्विटर पर ग्राहकों को सलाह दी कि 'कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए'. इससे लोगोंके अलावा बाकी ब्रांड्स भी इतने प्रभावित हुए कि सबने इस ट्वीट को केंद्र में रखकर ऐसी ही सलाहें दीं.
-
Total Shares
हम सब जानते हैं Zomato क्या है. ये वो एप है जिसके जरिए लोग रेस्त्रां से खाना ऑर्डर करते हैं. आजकल मेट्रो शहरों में ये एप युवाओं के बीच काफी अहमियत रखता है क्योंकि इसके जरिए वो कभी भी खाना मंगवा सकते हैं.
लेकिन अपने ग्राहकों को सर्विस के साथ-साथ Zomato सलाह भी देता है. ऐसी सलाह जो शायद ही कभी किसी ब्रांड ने दी हो. Zomato India ने ट्विटर पर ग्राहकों को सलाह देते हुए लिखा कि- 'कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए'. Zomato के इस पोस्ट से उसके ग्राहकों का प्रभावित होना तो बनता था. क्योंकि इसने वो कह दिया था जो अक्सर लोगों के बड़े यानी मम्मी-पापा कहते हैं. यानी फिक्रमंद जोमैटो.
ऐसी फिक्र सिर्फ मां-बाप ही कर सकते हैं
लोगों ने तो Zomato से कहा भी कि क्यों अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे हो. लेकिन लोगों को ये ट्वीट बहुत पसंद आया. क्योंकि यहां professionalism से ज्यादा sense of responsibility दिखाई दी. इस से लोग तो प्रभावित हुए ही, बाकी ब्रांड्स भी इतने प्रभावित हुए कि सबने इस ट्वीट को केंद्र में रखकर ऐसी ही सलाहें दीं.
ये वो बातें हैं जो इससे पहले अब तक आपने किसी भी ब्रांड के मुंह से नहीं सुना होंगी
एफ एम रेडियो सिटी का कहना था कि- 'guys, कभी कभी कार में AUX कनेक्ट करके भी गाने सुन लेने चाहिए.'
सिनेमा के टिकट बुक करने वाले ब्रांड book my show ने कहा- 'guys, कभी-कभी लाइन में लग के आगे से फर्स्ट रो की मूवी टिकट भी ले लेनी चाहिए.'
बस सर्विस एप shuttl ने कहा- 'guys, कभी कभी work from home भी कर लेना चाहिए.'
गाने का एप जियो सावन का कहना था- 'guys कभी कभी सीडी पे भी कुछ सुन लेना चाहिए'
आइसक्रीम के ब्रांड havmor ने कहा कि- 'guys कभी कभी मीठे में मिठाई भी खा लेना चाहिए'
थीम पार्क imagica ने कहा कि - 'guys कभी कभी नाना-नानी पार्क में चले जाना चाहिए'
यूट्यूब ने कहा- 'guys, कभी-कभी रात के तीन बजे फोन साइड पे रख के सो जाना चाहिए'
मनी एप cashkaro.com ने कहा- 'guys कभी कभी कैशबैक के बिना भी शॉपिंग करनी चाहिए'
वोडका की ब्रांड Smirnoff ने कहा कि- 'guys, कभी कभी पानी भी पी लेना चाहिए'
ट्रैवल कंपनी ixigo का कहना था- 'guys, कभी कभी घर पर भी बैठना चाहिए'
डाबर हाजमोला ने कहा 'guys, कभी-कभी कुछ बातें न हजम कर लेनी चाहिए '
ईजी पेमेंट एप mobikwik ने कहा कि- 'guys, कभी-कभी लाइन में लगकर भी बिजली का बिल भर देना चाहिए'
Amazon prime का कहना था- 'guys, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देख लेना चाहिए.'
मजाक में सही, लेकिन जोमैटो की देखा-देखी ये सभी चर्चित ब्रांड वो कह गए जो अमूमन कोई कहता नहीं, ये जानते हुए भी कि अति हर चीज की बुरी होती है. यूट्यूब भी जानता है कि यूट्यूब वीडियो देखने वाले रात-रात भर जगकर वीडियो देखा करते हैं. जो कि किसी के लिए भी सही नहीं होता. हर बात की एक लिमिट होती है. हालांकि यूट्यूह एप आपको ये तो बताता है कि आपने यूट्यूब को कितना समय दिया लेकिन सलाह देते हुए ये कहना कि रात के 3 बजे फोन रखकर सो जाना चाहिए. सुनने में बड़ा अच्छा है.
फोन पर बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम देना अच्छा नहीं होता. इसीलिए आईफोन भी रोज बता देता है कि आपने स्क्रीन को कितना समय दिया. वो सलाह नहीं लेकिन चेतावनी जरूर होती है कि लोग इस बात का ध्यान रखें. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिसे हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं. जिसके बिना लगता है जीवन जीवन ही नहीं है. लेकिन इनमें से कुछ ब्रांड्स ने कहीं न कहीं लोगों को ये तो याद दिला ही दिया कि इसके बिना जीवन उतना मुश्किल भी नहीं जितना हमें लगता है. क्योंकि हर चेतावनी सिगरट और गुटखे के पैकेट पर लिखी हुई नहीं होती. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या इन ब्रांड्स के दीवाने इनकी दी हुई सलाह पर अमल करेंगे?
ये भी पढ़ें-
खाना पहुंचाने से पहले उसे चखकर देसी डिलीवरी बॉय ने जायका बिगाड़ दिया
आपकी राय