New

होम -> सोशल मीडिया

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 फरवरी, 2020 12:01 PM
अनुज मौर्या
अनुज मौर्या
  @anujkumarmaurya87
  • Total Shares

बजट 2020 (Budget 2020) पेश होने का दिन भी आ गया, लेकिन जब निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पढ़ना (Nirmala Sitharaman Budget Speech) शुरू किया, उससे पहले तक लोगों के मन में तमाम उम्मीदें थीं, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर जाहिर किया. इनमें से कितनी पूरी हुईं, कितनी नहीं, ये तो जनता ही बता सकती है, लेकिन उनकी उम्मीदें क्या थीं, उस पर एक नजर डाली जा सकती है. इनमें कुछ लोग तो गंभीर होकर मोदी सरकार (Modi Government) और निर्मला सीतारमण से उम्मीदें कर रहे थे, तो कुछ ऐसे थे, जिन्होंने इस बजट पर तंज करते हुए अपनी परेशानी बयां की. कुछ यूजर्स ने सिर्फ कुछ लाइनें लिखकर अपनी बात कही, तो किसी-किसी ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए तस्वीरों का सहारा लिया. इनमें अधिकतर मिडिल क्लास (Middle Class) लोग दिखे. आइए देखते हैं आखिरी मिनट में लोगों को इस बजट से क्या-क्या उम्मीदें रहीं.

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationनिर्मला सीतारमण से देश की जनता को बहुत सारी उम्मीदे हैं.

- एक यूजर ने ट्रोल्स पर हमला करते हुए लिखा है- बजट 2020 के लिए जो लोग बहुत उत्साहित हैं, वह हैं ट्रोल.

- इस बजट से मिडिल क्लास की उम्मीदों पर एक नजर डालते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मिडिल क्लास को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ तरह हैंडल करेंगी. तस्वीर देखिए, आप भी समझ जाएंगे...

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationमिडिल क्लास को इस बजट से कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं.

- कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने पीएम मोदी की एक बात को लेकर कार्टून बनाया है, जिसमें पीएम ने कहा था कि वेल्थ क्रिएशन पर फोकस है.

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationसतीश आचार्य का ये कार्टून काफी कुछ कह रहा है.

- मंत्री, बिल्डर्स, बिजनेसमैन और नेता इस समय कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तस्वीर देख लीजिए.

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationलोग ये भी मान रहे हैं कि इस बार का बजट मंत्रियों, नेताओं और कारोबारियों को खुश करेगा.

- एक यूजर ने लिखा है मैं सोचता हूं ये वक्त मिडिल क्लास के लिए बजट में कुछ न कुछ देने का है, जिस पर निर्मला सीतारमण का रिएक्शन कुछ इस तस्वीर जैसा होगा यानी वो कहेंगी- ये दिल की बात अपने दिल में दबा के रखना. यानी यूजर का मतलब ये है कि इस बार भी मिडिल क्लास को निराशा ही हाथ लगेगी.

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationउम्मीद यही है कि निर्मला सीतारमण मिडिल क्लास को कुछ खास नहीं देंगी.

- एक ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें लगता है बजट 2020 कुछ ऐसा ही होगा.

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationबजट को लेकर आम आदमी क्या सोच रहा है, ये उसकी ही एक तस्वीर है

- मिडिल क्लास को अक्सर बजट से निराशा ही हाथ लगती है. एक यूजर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बजट 2020 पेश होने में आज 11 बजे मिडिल क्लास परिवार टीवी देखते हुए.

Budget 2020 Nirmala Sitharaman people expectationमिडिल क्लास कुछ इस तरह से बजट देखता है, ऐसा ही मानता है सोशल मीडिया.

- इस बजट से बहुत ही कम उम्मीदें रखने वाले एक यूजर ने लिखा है- बजट 2020 से लोगों को बहुत ही कम उम्मीदें है. अब ये सब निर्मला सीतारमण पर निर्भर करता है कि वह अपने इस दूसरे बजट में कैसे कुछ अच्छा करती हैं.

- एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि क्या मिडिल क्लास बिजनेसमैन के लिए भी इस बजट से कुछ उम्मीद की जा सकती है? हर कोई नौकरीपेशा लोगों की बात करता है, हमारे बारे में कौन सोचेगा, हमारी कोई भी परवाह नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-

Budget 2020 में सस्ते घरों-स्मार्ट सिटीज को मिल सकती है सौगात

Budget 2020 का हलवा कुछ प्रेरणादायी अफसरों की मेहनत से ही मीठा होता है...

Air India sale: कौन खरीदेगा मुसीबत के मारे महाराजा को?

#बजट 2020, #निर्मला सीतारमण, #मोदी सरकार, Budget 2020, Nirmala Sitharaman Budget Speech, Modi Government

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय