देखिए लग्जरी कार बीटल की सबसे बड़ी कब्रगाह
चीन के तियानजिन में हुआ पहला ब्लास्ट 3 टन TNT के बराबर (7 क्रूज मिसाइल के बराबर) था, जबकि मात्र 30 सेकंड बाद का दूसरा ब्लास्ट 21 टन TNT के बराबर (46 क्रूज मिसाइल के बराबर) था.
-
Total Shares
चीन के उत्तरी-पूर्वी शहर तियानजिन में बुधवार देर रात दो भीषण धमाका हुए. सरकारी आंकड़ों में 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 400 घायल हुए हैं. चीन की ही आधिकारिक वेबसाइट China.org.cn की मानें तो पहला ब्लास्ट 3 टन TNT के बराबर (7 क्रूज मिसाइल के बराबर) था, जबकि मात्र 30 सेकंड बाद का दूसरा ब्लास्ट 21 टन TNT के बराबर (46 क्रूज मिसाइल के बराबर) था.
#TianjinBlast: The first blast was equivalent to 3 tons of TNT while the second one was equivalent to 21 tons. pic.twitter.com/tSacy5VZyK
— China.org.cn (@chinaorgcn) August 13, 2015
ब्लास्ट एक्सप्लोसिव्स से लदे एक शिपमेंट में हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लास्ट की गूंज और चमक कई मीलों तक दिखाई-सुनाई दी. तियानजिन एक बंदरगाह है, इसलिए यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के गराज भी हैं. इन्हीं में लग्जरी कार बीटल का भी गराज था. ब्लास्ट के कारण हजारों बीटल गाड़ियां जल कर राख हो गईं.
ब्लास्ट में जल कर राख हुईं बीटल कारें. भारत में इस कार की कीमत 25 लाख रुपए है. |
ब्लास्ट के आंकड़े छुपा रही है चीन की सरकार?
तस्वीरों से स्पष्ट है कि यह हादसा बड़े स्तर का है लेकिन चीन की सरकार मृतकों की संख्या को जान-बूझकर कम दिखा रही है. चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट विबो (weibo) के कुछ यूजर्स ने इस संबंध में पोस्ट भी किया है. और यह भी कहा जा रहा है कि इस हादसे से जुड़ी पोस्ट को सरकार सोशल मीडिया से हटा रही है.
Information around #TianjinBlast extremely controlled & moderated #TianjinExplosion #Tianjin https://t.co/kqPBWs701r pic.twitter.com/TwFqSgudzm
— Jigme (@JigmeUgen) August 13, 2015
#Tianjin: CCTV camera captures the moment of #tianjinblast smashing glass wall. Not clear where it is. pic.twitter.com/SmVE4PFsXH via @PDChina
— Maria Finoshina (@MFinoshina_RT) August 12, 2015
आपकी राय