फैंस राजू श्रीवास्तव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो मौत को गच्चा देकर जल्दी से लौट आएं
बतौर कॉमेडियन राजू ने फैंस को लम्बे समय तक गुदगुदाया है. फैंस यही चाह रहे हैं कि, राजू जल्द से जल्द ठीक हों और पर्दे पर वापसी कर लोगों को फिर से जमकर हंसाएं. राजू की हेल्थ अपडेट्स सिर्फ मीडिया में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है. इसलिए ट्विटर पर लोगों द्वारा यही कहा जा रहा है कि राजू जल्द से जल्द ठीक हों.
-
Total Shares
कॉमेडी के शौक़ीन उदास हैं, हों भी क्यों न. खबर ही कुछ ऐसी है. हार्ट अटैक के बाद दिल्ली एम्स में एडमिट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालात बिगड़ती जा रही है. इलाज में लगे डॉक्टर्स का कहना है कि राजू का ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है. वहीं उनका हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. अब सब भगवान के भरोसे है और अगर उसी ने कोई करिश्मा किया तो राजू हमारे बीच वापस आएंगे. ध्यान रहे पीए गर्वित नारंग ने अभी कुछ समय पहले राजू की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया था. गर्वित के अनुसार, बीती रात उन्हें कुछ इजेंक्शन दिए गए थे. मगर विशेषज्ञों की निगरानी में रहने के बावजूद, उनकी हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ.
राजू को लेकर डॉक्टर्स का यही कहना है कि, वो धीरे धीरे रिकवर हो रहे थे. लेकिन फिर बाद में उनके शरीर में सूजन आई जिसके बाद स्थिति बिगड़ गयी. अब जो नौबत है राजू जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं और उन्हें दवा से ज्यादा दुआओं की जरूरत है.
Comedian #SunilPal shares an update on #RajuSrivastava's health, urges everyone to pray for his recovery#RajuSrivastavaHealth #RajuSrivastav #RajuShrivastav #RajuSrivastavaHealthUpdate pic.twitter.com/ciMzvtD0E0
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) August 18, 2022
बतौर कॉमेडियन राजू ने फैंस को लम्बे समय तक गुदगुदाया है. फैंस यही चाह रहे हैं कि राजू जल्द से जल्द ठीक हों और पर्दे पर वापसी कर लोगों को फिर से जमकर हंसाएं. जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके हैं राजू की हेल्थ अपडेट्स सिर्फ मीडिया में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है.
I don't know whether miracles happen or not but I know that Raju Shrivastav ji is a very good comedian And there has been an attachment towards them since childhood. Let’s pray for him speedy and fast recovery ?? "राजू श्रीवास्तव"
— something crazy (@somethingmemss) August 18, 2022
ऐसे में जब हम ट्विटर का रुख करते हैं तो वहां लोग जाति-धर्म-पंथ-विचारधारा को दरकिनार कर अपने फेवरेट स्टार के सही होने की दुआएं करते नजर आ रहे हैं.
The news about health condition of India's Star comedian #RajuSrivastav haunts me.His brain has stopped functioning but still we pray for his recovery.Wake up राजू श्रीवास्तव, Please?? @RajuShrivastav pic.twitter.com/TwU06CVWNK
— Jabar Singh Charan ?? (@JabarSingh9195) August 18, 2022
राजू के फैंस लगातार इस बात पर भी बल दे रहे हैं कि जनता किसी भी अफवाह पर कान न दे और अगर वो कुछ कर सकती है तो बस राजू के लिए ज्यादा से ज्यादा दुआएं करे.
Breaking: Actor/Comedian #RajuShrivastav condition is extremely critical now.Doctor has lost the hope of revival.Pray for Raju Shrivastav ????
— Mad For Word ? FB (@MadForWord_) August 18, 2022
राजू की बीमारी के बाद लगातार यही अफवाह उड़ रही है कि उनकी मृत्यु हो गयी है. ऐसे में फैंस को इस खबर से ठेस लगना लाजमी है. फैंस द्वारा कहा यही जा रहा है कि कोई भी राजू श्रीवास्तव को लेकर बेमतलब की अफवाह न उड़ाए.
I just confirmed from my personal resources that even though #RajuShrivastav ji is still on the ventillator, his condition is improving. Please don’t spread rumours. Raju ji will wake up soon.
— Jayvijay Sachan (@JayvijaySachan) August 18, 2022
लोग राजू के पुराने वीडियो भी शेयर कर रहे हैं और यही कह रहे हैं कि उनके व्यंग्य और हास्य की इस वक़्त देश को बहुत ज्यादा जरूरत है.
Shocking, Raju Shrivastav brain dead, heart not working properly #rajusrivastava #RajuSrivastav #rajushrivastav #comedian #braindead #AIIMS #BreakingNews pic.twitter.com/SroYGuwfbF
— gelos.in (@gelos_in) August 18, 2022
गौरतलब है कि जिस वक़्त राजू को हार्ट अटैक आया वो जिम में थे और एक्सरसाइज कर रहे थे. उन्हें फ़ौरन ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उनकी हालत को चिंताजनक बताया. चूंकि राजू की तबियत को लेकर सारा देश परेशान था समय समय पर डॉक्टर्स द्वारा अपडेट्स भी दिए गए और ये तक कहा गया कि राजू की सेहत में सुधार दिख रहा है. तब डॉक्टर्स ने राजू के एमआरआई का भी जिक्र किया था और कहा था कि एमआरआई में उनके दिमाग की एक नस दबी हुई दिखाई दे रही है.
क्या होता है ब्रेन डेड होना
अब जबकि डॉक्टर्स ये मान चुके हैं कि राजू का ब्रेन डेड हो गया है तो हमारे लिए भी इस टर्म को समझना बहुत जरूरी हो जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्रेन डेड एक ऐसी स्थिति है जहां मस्तिष्क केवल हृदय, फेफड़े जैसे महत्वपूर्ण अंगों को नियंत्रित करने में सक्षम होता है और नियमित कार्यों को नहीं कर पाता है. एक्सपेरस्ट ये भी मानते हैं कि ऐसा व्यक्ति जीवित तो होता है लेकिन वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही रहता है. बताते चलें कि एक व्यक्ति को ब्रेन डेड तब घोषित किया जा सकता है जब उसके मस्तिष्क को रक्त /या ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो जाती है. जिक्र राजू का हुआ है तो राजू की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है.
आपकी राय